/financial-express-hindi/media/post_banners/hRbgbMVzNoo6U3MMusGa.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 20 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी करीब 2 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. कोरोना के नए वैरिएंट के चलते निवेशकों के मन में डर और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी के चलते घरेलू मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज दो व निफ्टी पर तीन ही शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में आज गिरावट रही. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 1189.73 अंकों की फिसलन के साथ 55,822.01 और निफ्टी 371.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,614.20 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाटा स्टील में रही और यह 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है.
निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में रही गिरावट
आज सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और सबसे अधिक करीब 4 फीसदी की गिरावट इंडसइंड बैंक में रही. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्स में आज गिरावट रही और सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में रही और यह 4.90 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 3.31 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.48 फीसदी की फिसलन रही. बाजार में उथल-पुथल का संकेत देने वाला सूचकांक (India VIX) 16.08 फीसदी पर है जो कि भारतीय शेयर बाजार के मंदड़ियों की गिरफ्त में होने का सूचक है.
- 16:07 (IST) 20 Dec 2021भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 1189.73 अंकों की फिसलन के साथ 55,822.01 और निफ्टी 371.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,614.20 पर बंद हुआ है.
- 16:04 (IST) 20 Dec 2021सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एचयूएल और डॉ रेड्डी में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एसबीआई में रही.
- 16:04 (IST) 20 Dec 2021निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर सिप्ला, एचयूएल और डॉ रेड्डी सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बीपीसीएल, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:38 (IST) 20 Dec 2021भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 1184.9 अंकों की भारी गिरावट के साथ 55,826.84 और निफ्टी 371.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,614.20 पर बंद हुआ.
- 15:32 (IST) 20 Dec 2021भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 1189.73 अंकों की फिसलन के साथ 55,822.01 और निफ्टी 371.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,614.20 पर बंद हुआ है.
- 14:21 (IST) 20 Dec 2021Stock Market Fall Today: दो दिन में निवेशकों के डूबे लाखों करोड़, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी में क्यों आई 3% की भारी गिरावट, एक्सपर्ट्स ने दिए ये सुझाव
आज सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही करीब 3 फीसदी टूट गए. जानिए इस गिरावट की क्या वजह रही और मार्केट एक्सपर्ट्स क्या सुझाव दे रहे हैं-
marketoutlookniftyoutlook
- 14:12 (IST) 20 Dec 2021बैंकिंग सेक्टर में बुरा हाल, बैंक निफ्टी 4 फीसदी गिरावट
आज बाजार की बेतहाशा गिरावट में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का भारी योगदान है. बैंक निफ्टी में आज करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. दिन के कारोबार में बैंक निफ्टी 34,200 का सपोर्ट लेवल बार-बार तोड़ रहा है.
- 14:01 (IST) 20 Dec 2021शेयर बाजार में आज के निचले स्तर से मामूली सुधार
शेयर बाजार फिलहाल आज के सबसे निचले स्तर से कुछ सुधरा हुआ नज़र आ रहा है. लेकिन गिरावट अब भी गहरी है. सेंसेक्स अब भी शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले करीब 1500 अंक नीचे चल रहा है. निफ्टी 16,400 से भी नीचे जाने के बाद फिलहाल 16,500 से कुछ ऊपर है, लेकिन इसमें 450 अंक से ज्यादा की गिरावट अब भी बनी हुई है.
- 13:50 (IST) 20 Dec 2021बाजार में गिरावट जल्द थमने के आसार नहीं : मेहता इक्विटीज़
मेहता इक्विटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का मानना है कि बाजार में गिरावट जल्द थमने के आसार नहीं हैं. दलाल स्ट्रीट पर आज बिकवाली का जैसा दबाव देखने को मिला, वैसा हाल के दिनों में कम ही देखा गया है. जब तक ऊंची महंगाई दर और कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का रिस्क बरकरार है, निवेशकों को काफी संभलकर चलने की जरूरत है. इसका असर आर्थिक रिकवरी पर भी पड़ने की आशंका है. अभी बाजार में निराशा की भावना इस कदर हावी है, जिससे गिरावट का ये दौर जल्द थमने के आसार नहीं हैं. निफ्टी के लिए इंटरवीक सपोर्ट 15,871-16,000 के ज़ोन में दिख रहा है, जबकि आज के कारोबार में 15,359 के स्तर पर मामूली सपोर्ट नजर आ रहा है. फिलहाल कारोबार में सावधानी बरतनी चाहिए और इंट्राडे या इंट्रावीक कारोबार के दौरान 16,900-17,000 के ज़ोन को लीवरेज की हुई लॉन्ग पोजिशन्स से निकलने के मौके के तौर पर देखना चाहिए.
- 13:17 (IST) 20 Dec 2021YearEnder 2021: इस साल के पांच सबसे बड़े IPO, जानिए किसने दिया निवेशकों को शानदार मुनाफा तो किसे मिला तगड़ा सब्सक्रिप्शन
इस साल के टॉप 5 आईपीओ के बारे में यहां डिटेल्स में पढ़ें.
yearender2021ipoin2021top5iposin2021
- 12:02 (IST) 20 Dec 2021निफ्टी का अगला सपोर्ट लेवल 16,300 पर : JM Financial
निफ्टी में सपोर्ट का अगला स्तर 16,300 पर नजर आ रहा है. जबकि माइनर सपोर्ट 16,500 के स्तर पर भी है. ये कहना है जेएम फाइनेंशियल के डायरेक्टर और रिसर्च हेड (Director & Head – Research, JM Financial) राहुल शर्मा का. उनका मानना है कि अगर आज की गिरावट के बीच 16,500 का सपोर्ट नहीं टूटा तो कारोबारी दिन के दूसरे हाफ में कुछ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है. राहुल का मानना है कि दिसंबर का महीना कुल मिलाकर मंदड़ियों की गिरफ्त में रहने वाला है. लेकिन जनवरी में तिमाही नतीजे अच्छे रहने पर एक बार फिर से तेजी का दौर देखने को मिल सकता है. राहुल मौजूदा माहौल में ट्रेडर्स को बाजार में स्थिरता आने तक संभलकर चलने की सलाह दे रहे हैं. जबकि निवेशकों के लिए 16,300 का सपोर्ट लेवल खरीदारी के मौके मुहैया करा सकता है.
- 11:48 (IST) 20 Dec 2021रुपये में 9 पैसे की गिरावट
शुरुआती कारोबार में आज रुपया 9 पैसे कमजोर होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.15 रुपये के भाव तक फिसल गया.
- 11:45 (IST) 20 Dec 2021बाजार में गिरावट का दौर जारी, 1400 अंक टूटा सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से जारी गिरावट का रुझान और गहरा होता नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 2.5 फीसदी गिरावट आ चुकी है. सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा नीचे चला गया है. निफ्टी में भी 425 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
- 11:37 (IST) 20 Dec 2021दो दिन में निवेशकों को 11 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आई तबाही ने निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये स्वाहा कर दिए हैं. सोमवार के शुरुआती कारोबार में हुए नुकसान में अगर शुक्रवार की गिरावट का घाटा जोड़ दें तो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दो दिन में निवेशकों की 11 लाख 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम डूब गई है. गौरतलब है कि आज की भारी गिरावट से पहले, पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी सेंसेक्स में 889.40 अंक यानी करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- 11:33 (IST) 20 Dec 2021दो दिन में निवेशकों को 11 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आई तबाही ने निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये स्वाहा कर दिए हैं. सोमवार के शुरुआती कारोबार में हुए नुकसान में अगर शुक्रवार की गिरावट का घाटा जोड़ दें तो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दो दिन में निवेशकों की 11 लाख 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम डूब गई है. गौरतलब है कि आज की भारी गिरावट से पहले, पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी सेंसेक्स में 889.40 अंक यानी करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- 11:13 (IST) 20 Dec 2021दलाल स्ट्रीट पर कोहराम जारी, India VIX आज 12% ऊपर
India Volatility Index यानी बाजार में उथल-पुथल का संकेत देने वाला सूचकांक (India VIX) आज करीब 12 फीसदी ऊपर है. जो इस बात की गवाही दे रहा है कि भारतीय शेयर बाजार आज मंदड़ियों की गिरफ्त में हैं. दलाल स्ट्रीट पर कोहराम जारी है.
- 11:13 (IST) 20 Dec 2021SEBI ने गेहूं समेत सात कमोडिटीज में नए डेरिवेटिव कांट्रैक्ट को किया प्रतिबंध, मौजूदा कांट्रैक्ट्स को लेकर जारी हुए ये निर्देश
बाजार नियामक सेबी ने आज गेहूं समेत सात कमोडिटीज में नए डेरिवेटिव कांट्रैक्ट लॉन्च नहीं करने का निर्देश दिया है.
sebiderivativecontracts
- 11:06 (IST) 20 Dec 202115500-15600 के बीच है निफ्टी का Long Term Support : विशाल वाघ
बोनांजा पोर्टफोलियो के हेड ऑफ रिसर्च विशाल वाघ के मुताबिक मौजूदा गिरावट के बीच निफ्टी का लॉन्ग टर्म सपोर्ट (Long Term Support) 15500-15600 के बीच नज़र आ रहा है. इंडेक्स दिसंबर के महीने में ही इस लेवल तक जा सकता है या नहीं ये कहना फिलहाल मुश्किल है. लेकिन एक बार ये लेवल टूट गया तो और भी ज्यादा लंबी अवधि का ट्रेंड (longer-term trend) भी बदल सकता है. मिड टर्म और शॉर्ट टर्म ट्रेंड तो पहले से ही गिरावट का चल रहा है. नीचे की तरफ 15,854 और ऊपर की तरफ 17,639 के लेवल पर नज़र रखने की जरूरत है.
- 10:57 (IST) 20 Dec 2021सेंसेक्स में 1300, निफ्टी में 400 अंकों से ज्यादा गिरावट
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स 1300 अंकों की भयानक गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा टूट गया है. दोनों ही इंडेक्स भारी बिकवाली के बीच 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं.
- 10:35 (IST) 20 Dec 2021Shriram Properties Listing: रीयल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, 20% डिस्काउंट पर शेयरों की लिस्टिंग
श्रीराम प्रॉपर्टीज की लिस्टिंग ने आईपीओ निवेशकों को आज निराश किया लेकिन इसके भाव में रिकवरी भी दिख रही है-
shrirampropertiesshrirampropertieslisting
- 09:41 (IST) 20 Dec 2021सेंसेक्स: सिर्फ सनफार्मा में खरीदारी का रूझान
- 09:37 (IST) 20 Dec 2021Stocks in Focus: कारोबार के दौरान Zomato-Zee जैसे शेयरों पर फोकस, मार्केट में बिकवाली का दबाव बने रहने के आसार
कारोबार के दौरान आज इन स्टॉक्स पर फोकस रहेगा-
stocksinfocusnifty
- 09:17 (IST) 20 Dec 2021गिरावट के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 652.18 अंकों की गिरावट के साथ 56,359.56 और निफ्टी 215.05 अंकों की फिसलन के साथ 16,770.15 पर है.
- 08:27 (IST) 20 Dec 2021Shriram Properties की आज लिस्टिंग
आज दक्षिण भारत की दिग्गज आवासीय रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में शुमार श्रीराम प्रॉपर्टीज की लिस्टिंग है. यह आईपीओ 4.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- 08:25 (IST) 20 Dec 2021Shriram Properties के शेयरों की आज लिस्टिंग
आज दक्षिण भारत की दिग्गज आवासीय रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में शुमार श्रीराम प्रॉपर्टीज की लिस्टिंग है. यह आईपीओ 4.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- 08:24 (IST) 20 Dec 2021Supriya Lifescience के आईपीओ में पैसे लगाने का आखिरी मौका
आज निवेशकों के पास एपीआई (एक्टिल फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स) बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज के 700 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने का आखिरी मौका है. यह आईपीओ अब तक 5.69 गुना सब्सक्राइब हो चुका है और सबसे अधिक हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हुआ है. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा अब तक 25.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
- 08:24 (IST) 20 Dec 2021वैश्विक बाजारों में गिरावट के रूझानों के बीच होगी कारोबारी शुरुआत
इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 20 दिसंबर को वैश्विक बाजारों में गिरावट के रूझानों के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.58 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.
- 08:22 (IST) 20 Dec 2021एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान
एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.73 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.67 फीसदी शंघाई कंपोजिट में 0.56 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.81 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.27 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.87 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.58 फीसदी की गिरावट है.
- 08:21 (IST) 20 Dec 2021अमेरिकी मार्केट गिरावट के साथ बंद
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 17 दिसंबर को नास्डाक 0.07 फीसदी यानी 10.76 अंकों की गिरावट के साथ 15169.68 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 17 दिसंबर के कारोबारी दिन मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.13 फीसदी की तेजी रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.67 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.12 फीसदी की तेजी रही.
- 08:21 (IST) 20 Dec 2021एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों के बीच पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 17 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और बैंकिंग व रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज चार और निफ्टी 50 पर पांच शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स शुक्रवार को889.40 अंकों की फिसलन के साथ 57,011.74 और निफ्टी 263.20 अंकों की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले इंफोसिस जैसे आईटी शेयरों में शानदार खरीदारी रही लेकिन यह मार्केट की गिरावट को नहीं थाम सका.