scorecardresearch

Share Market Closing Bell: लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी आया 17800 के नीचे, इन कारणों से मार्केट पर बना बिकवाली का दबाव

Share Market Update in Hindi: पिछले तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1844.29 और निफ्टी 551.10 अंक फिसल चुका है.

Share Market Update in Hindi: पिछले तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1844.29 और निफ्टी 551.10 अंक फिसल चुका है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 20 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea Jet Airways hcl Tata Communications Sobha hul Asian Paints hul Biocon stocks in focus AGS Transact Technologies IPO

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन आज (20 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही. यह लगातार तीसरा दिन रहा जब मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा. इन तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1844.29 और निफ्टी 551.10 अंक फिसल गया. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज 7 और निफ्टी पर 15 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 634.20 अंकों की फिसलन के साथ 59,464.62 और निफ्टी 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,757.00 पर बंद हुआ है.

BofA Survey: बैंकों और कमोडिटीज शेयरों पर निवेशकों का बढ़ रहा प्रोफेशनल्स का भरोसा, महंगाई से बड़ा रिस्क इसे मान रहे निवेशक

इन कारणों से बाजार पर बढ़ा दबाव

Advertisment

अमेरिकी ट्रेडरी बॉन्ड के यील्ड में बढ़ोतरी, विदेशी निवेशकों की निकासी, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़ी चिंताओं के अलावा अधिकतर कंपनियों के दिसंबर 2021 तिमाही के कमजोर नतीजों ने भी बाजार पर दबाव बनाया है. अधिकतर कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे या तो उम्मीद के मुताबिक ही रहे या उससे भी कम, ऐसे में बाजार पर दबाव बढ़ा.

SIP के जरिए निवेश फायदेमंद, लेकिन कितने अंतर पर करें निवेश? महीने में एक बार, पंद्रह दिन में या फिर हर रोज? ऐसे लें अपना फैसला

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान

आज सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के महज मेटल और रियल्टी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी रही. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी और निफ्टी फार्मा में रही और ये 1.66 फीसदी की फिसलन के साथ बंद हुए. सबसे अधिक 0.52 फीसदी की तेजी आज निफ्टी मेटल में रही. निफ्टी बैंक में 0.50 फीसदी की गिरावट रही.


  • 16:05 (IST) 20 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी पॉवरग्रिड, भारती एयरटेल और एशियन पेंट में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और टीसीएस में रही.


  • 16:04 (IST) 20 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर पॉवरग्रिड, भारती एयरटेल और ग्रासिम सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो और डिविस लैब सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:35 (IST) 20 Jan 2022
    भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 634.20 अंकों की फिसलन के साथ 59464.62 और निफ्टी 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,757.00 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 20 Jan 2022
    भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 634.20 अंकों की फिसलन के साथ 59464.62 और निफ्टी 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,757.00 पर बंद हुआ है.


  • 13:44 (IST) 20 Jan 2022
    BofA Survey: बैंकों और कमोडिटीज शेयरों पर निवेशकों का बढ़ रहा प्रोफेशनल्स का भरोसा, महंगाई से बड़ा रिस्क इसे मान रहे निवेशक

    वैश्विक फंड मैनेजरों का भरोसा अभी भी इक्विटी पर बना हुआ है और एसेट क्लास में अधिकतम हिस्सा इक्विटी का रख रहे हैं. हालांकि सेक्टरल स्टॉक्स प्रिफरेंस में बड़ा बदलाव आया है.

    stocktipsmarketoutlookinflationbofasurvey

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/market-outlook-fund-managers-maintain-bullish-stand-on-stocks-bofa-survey-shows-and-expect-inflation-to-fall-this-year-2022/2411332/


  • 12:33 (IST) 20 Jan 2022
    Stock Tips: इन दो शेयरों में एक महीने के भीतर बंपर मुनाफा कमाने का मौका, बाजार की चाल को लेकर एक्सपर्ट ने जताई ये संभावना

    Stock Tips: बाजार में मौजूदा गिरावट के बीच इन दो शेयरों में निवेश कर अगले तीन से चार हफ्ते में 10 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं.

    stocktipsmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/buy-these-two-stocks-for-gains-while-nifty-enters-downtrend-know-what-market-experts-says-about-market-movement/2411197/


  • 09:43 (IST) 20 Jan 2022
    Stocks in Focus: Reliance-Bank of Baroda समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/hul-ongc-bank-of-baroda-bajaj-auto-oil-reliance-asian-paints-stocks-in-focus-and-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2411147/


  • 09:20 (IST) 20 Jan 2022
    सेंसेक्स:आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव


  • 09:18 (IST) 20 Jan 2022
    गिरावट के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स 143.25 अंकों की गिरावट के साथ 59955.57पर और निफ्टी 39.20 अंकों की फिसलन के साथ 17,899.20 पर है.


  • 08:27 (IST) 20 Jan 2022
    इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

    रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में आईपीसीए लैबोरेट्रीज, डेल्टा कॉरपोरेशन और टाटा केमिकल्स पर दांव लगा सकते हैं.

  • IPCALAB: 1,056- 1,048 रुपये की प्राइस रेंज में 1,105 रुपये के टारगेट प्राइस और 1,024 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • DELTACORP: 289- 286 रुपये की प्राइस रेंज में 278 रुपये का स्टॉप लॉस रख 304 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • TATACHEM: 1,006- 998 रुपये की प्राइस रेंज में 1,040 रुपये के टारगेट प्राइस और 979 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.

  • 08:06 (IST) 20 Jan 2022
    AGS Transact Technologies IPO पहले दिन 88% सब्सक्राइब

    एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल खुला था और पहले दिन इसे 88 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) की कैटेगरी को 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि नॉन -इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 1.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. नए साल के इस पहले आईपीओ के तहत 680 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे. यह सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी होंगे, जिसके जरिए कंपनी के प्रमोटर रवि बी गोयल समेत मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी ने अपने शेयर 166 से 175 रुपये प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस बैंड में जारी करने का एलान किया है. एक लॉट में 85 शेयर जारी किए जाएंगे, लिहाजा आईपीओ में एक निवेशक के लिए कम से कम निवेश 15,045 रुपये का होगा.


  • 08:06 (IST) 20 Jan 2022
    इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस

    कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, सोभा, बजाज ऑटो, एलएंडटी इंफोटेक, टाटा कम्यूनिकेशंस, एचसीएल और जेट एयरवेज जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. इसके अलावा आज एचयूएल, बॉयोकॉन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, हैवेल्स इंडिया, पीएनबी हाउसिंग, सीसीआई, एमफेसिस, शॉपर्स स्टॉप और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.


  • 08:06 (IST) 20 Jan 2022
    SGX Nifty में फिसलल, वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रूझान

    वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (20 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.41 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.


  • 08:05 (IST) 20 Jan 2022
    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान

    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.46 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.33 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.46 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.24 फीसदी की तेजी है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.13 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.33 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:05 (IST) 20 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (19 जनवरी) नास्डाक 1.15 फीसदी यानी 166.64 अंकों की गिरावट के साथ 14340.26 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (18 जनवरी) तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.35 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.24 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.55 फीसदी की तेजी रही.


  • 08:05 (IST) 20 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    साप्ताहिक एक्सपायरी के एक दिन पहले 19 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही. अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से घरेलू मार्केट में सेंटिमेंट कमजोर हुआ. आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर 23 और निफ्टी पर 35 स्टॉक्स कमजोर हुए. इन सबके चलते एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 656.04 अंकों की फिसलन के साथ 60,098.82 और निफ्टी 174.65 अंकों की गिरावट के साथ 17,938.40 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-19-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-bajaj-finance-alok-industries-icici-pru-idbi-bank-stocks-in-focus-ags-transact-technologi/2410079/


  • Nifty Sensex Bse Nse Nifty Bse Sensex Hul Bharti Airtel Vodafone Reliance Industries Nse