/financial-express-hindi/media/post_banners/eNBvrX9oTCTIlgAUjVsW.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट आज 20 सितंबर को मार्केट सेंसेक्स में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स ने रिकवरी की और 59,202.56 की ऊंचाई तक पहुंच गया लेकिन फिर इसमें गिरावट के चलते यह 58500 के नीचे तक लुढ़क गया. टाटा स्टील में आज करीब 10 फीसदी और एसबीआई में 4 फीसदी की गिरावट रही जिसके चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स आज 524.96 अंकों की फिसलन के साथ 58,490.93 और निफ्टी 188.25 अंकों की गिरावट के साथ 17,396.90 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली रही और निफ्टी के एफएमसीजी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी एफएमसीजी में आज 0.72 फीसदी की तेजी रही जबकि निफ्टी मेटल में सबसे अधिक 6.91 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स व निफ्टी पर आज सात-सात स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.