/financial-express-hindi/media/post_banners/jmOnD28eKE0OFYQRaYR5.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच आज 21 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी में करीब एक फीसदी की रिकवरी हुई. बाजार को रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल, आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी के रूझान से बेहतरीन सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 23 और निफ्टी पर 39 शेयर में तेजी रही. इन सबके दम पर दो दिनों की भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स आज 497.00 अंकों की बढ़त के साथ 56,319.01 और निफ्टी 156.65 अंकों की तेजी के साथ 16,770.85 पर बंद हुआ है.
इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 56,900.74 और निफ्टी 16,936.40 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन मुनाफावसूली के चलते इसमें थोड़ा करेक्शन हुआ. आज डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमायइंडिया के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई और इसके शेयर 53 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. इसका 1039.6 करोड़ रुपये का आईपीओ 154.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी
पिछले दो कारोबारी दिन सेंसेक्स व निफ्टी में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई थी और निवेशकों के 11.23 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी डूब गई थी. आज बाजार ने शानदार रिकवरी की है और यह करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्स में आज बढ़त रही. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में रही और यह 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. एचसीएल के शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत हुए हैं.
- 15:58 (IST) 21 Dec 2021सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एचसीएल, विप्रो और टाटा स्टील में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली पॉवरग्रिड, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस में रही.
- 15:56 (IST) 21 Dec 2021निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एचसीएल, विप्रो और यूपीएल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि पॉवरग्रिड, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:33 (IST) 21 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 497.00 अंकों की बढ़त के साथ 56,319.01 और निफ्टी 156.65 अंकों की तेजी के साथ 16,770.85 पर बंद हुआ है.
- 15:31 (IST) 21 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 497.00 अंकों की बढ़त के साथ 56,319.01 और निफ्टी 156.65 अंकों की तेजी के साथ 16,770.85 पर बंद हुआ है.
- 14:32 (IST) 21 Dec 2021Data Patterns के शेयरों का आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, स्टेटस चेक करने का तरीका समझें प्वाइंटवाइज
डेटा पैटर्न्स के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसका स्टेटस चेक करने का तरीका प्वाइंटवाइज जानें-
datapatternsipodatapatterns
- 14:05 (IST) 21 Dec 2021SBI ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में किया निवेश
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में कंपल्सरिली कंवर्टिबल प्रीफरेंस शेयरों के जरिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
- 13:27 (IST) 21 Dec 2021CMS Info Systems IPO: देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी का खुल गया IPO, सब्सक्राइब करें या नहीं, ये है एक्सपर्ट्स की राय
कैश मैनेजमेंट कंपनी CMS Info Systems का 1,100 करोड़ रुपये का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है, यानी इसके तहत नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. पैसे लगाएं या नहीं, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स-
- 13:20 (IST) 21 Dec 2021Large vs Mid vs Small Caps: शेयर बाजार में कैसे बनाएं बैलेंस्ड पोर्टफोलियो, क्या है लार्ज, मीडियम और स्मॉल कैप में निवेश का नफा-नुकसान
स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले यह समझना जरूरी है कि लार्ज, मीडियम और स्माल कैप्स क्या हैं और इनमें निवेश के क्या नफा-नुकसान क्या हैं.
stockmarketlargecapvsmidcapvssmallcap
- 13:20 (IST) 21 Dec 2021Large vs Mid vs Small Caps: शेयर बाजार में कैसे बनाएं बैलेंस्ड पोर्टफोलियो, क्या है लार्ज, मीडियम और स्मॉल कैप में निवेश का नफा-नुकसान
स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले यह समझना जरूरी है कि लार्ज, मीडियम और स्माल कैप्स क्या हैं और इनमें निवेश के क्या नफा-नुकसान क्या हैं.
stockmarketlargecapvsmidcapvssmallcap
- 12:41 (IST) 21 Dec 2021Snapdeal IPO: स्नैपडील का आईपीओ लाने की तैयारी, सेबी के पास जमा किए पेपर्स
Snapdeal का आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है-
snapdealiposnapdealipo
- 11:02 (IST) 21 Dec 2021MapMyIndia के शेयरों पर आज निवेशकों को 53% लिस्टिंग गेन मिला. एक्सपर्ट ने अब ये सलाह दी है-
MapMyIndia के शेयरों पर आज निवेशकों को 53% लिस्टिंग गेन मिला. एक्सपर्ट ने अब ये सलाह दी है-
mapmyindialistingmapmyindia
- 09:42 (IST) 21 Dec 2021Stocks in Focus: Adani Enterprises-Wipro समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव
कारोबार के दौरान आज इन स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह एक्सपर्ट दे रहे हैं-
stocksinfocusniftyoutlook
- 09:24 (IST) 21 Dec 2021सेंसेक्स: सभी शेयरों में खरीदारी का रूझान
- 09:18 (IST) 21 Dec 2021बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 491.46 अंकों की बढ़त के साथ 56,313.47 और निफ्टी 155.65 अंकों की तेजी के साथ 16,769.85 पर है.
- 08:15 (IST) 21 Dec 2021मैपमायइंडिया के शेयरों की आज लिस्टिंग
आज डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमायइंडिया के शेयरों की लिस्टिंग है. इसका 1039.6 करोड़ रुपये का आईपीओ 154.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- 08:08 (IST) 21 Dec 2021देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी का IPO खुलेगा आज
एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स का आईपीओ आज खुलेगा. 1100 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशक 23 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. कंपनी ने इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 69 शेयरों का लॉट तय किया है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का है यानी कि इसके तहत कोई भी नया इक्विटी शेयर नहीं जारी किया जाएगा.
- 08:08 (IST) 21 Dec 2021दो दिन की भारी गिरावट आज थमने के संकेत
एशियाई बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच आज (21 दिसंबर) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 1.02 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.
- 08:07 (IST) 21 Dec 2021एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान
एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 2.05 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.37 फीसदी शंघाई कंपोजिट में 0.40 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.58 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.49 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.80 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.42 फीसदी की तेजी है.
- 08:07 (IST) 21 Dec 2021यूरोपीय मार्केट बढ़त के साथ बंद
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 20 दिसंबर को नास्डाक 1.24 फीसदी यानी 188.74 अंकों की बढ़त के साथ 14980.94 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 20 दिसंबर के कारोबारी दिन गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.99 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 1.88 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.82 फीसदी की तेजी रही.
- 08:07 (IST) 21 Dec 2021एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 20 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी करीब 2 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुए. कोरोना के नए वैरिएंट के चलते निवेशकों के मन में डर और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी के चलते घरेलू मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज दो व निफ्टी पर तीन ही शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही. इन सबके चलते सोमवार को सेंसेक्स 1189.73 अंकों की फिसलन के साथ 55,822.01 और निफ्टी 371.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,614.20 पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरे दिन था जब मार्केट में भारी गिरावट रही.