/financial-express-hindi/media/post_banners/N7m1RwV3l1j6mXXQB4dS.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (21 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट रही. इन चार दिनों में सेंसेक्स 2271.73 और निफ्टी 690.95 अंक फिसल गया. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल व फार्मा शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज 8 और निफ्टी पर 15 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स 427.44 अंकों की गिरावट के साथ 59,037.18 और निफ्टी 139.85 अंकों की फिसलन के सथ 17,617.15 पर बंद हुआ है.
इन कारणों से बाजार पर बढ़ा दबाव
अमेरिकी ट्रेडरी बॉन्ड के यील्ड में बढ़ोतरी, विदेशी निवेशकों की निकासी, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़ी चिंताओं के अलावा अधिकतर कंपनियों के दिसंबर 2021 तिमाही के कमजोर नतीजों ने भी बाजार पर दबाव बनाया है. अधिकतर कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे या तो उम्मीद के मुताबिक ही रहे या उससे भी कम, ऐसे में बाजार पर दबाव बढ़ा.
MG Motor ने डेवलपर प्रोग्राम के तीसरे सीजन का किया एलान, टेक स्टार्टअप भविष्य की तकनीक से होंगे लैस
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान
आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के महज एफएमसीजी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी रही. निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट रही. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में रही और यह 3.47 फीसदी की फिसलन के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.73 फीसदी की गिरावट रही. निफ्टी एफएमसीजी 0.36 फीसदी मजबूत हुआ.
- 16:04 (IST) 21 Jan 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एचयूएल, मारुति और एचडीएफसी में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली बजाज फिनसर्व, टेक एम और टाटा स्टील में रही.
- 16:03 (IST) 21 Jan 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर बजाज ऑटो, एचयूएल और मारुति सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज फिनसर्व, टेक एम और श्री सीमेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:43 (IST) 21 Jan 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स 427.44 अंकों की गिरावट के साथ 59,037.18 और निफ्टी 139.85 अंकों की फिसलन के सथ 17,617.15 पर बंद हुआ है.
- 15:33 (IST) 21 Jan 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स 427.44 अंकों की गिरावट के साथ 59,037.18 और निफ्टी 139.85 अंकों की फिसलन के सथ 17,617.15 पर बंद हुआ है.
- 14:43 (IST) 21 Jan 2022LEI के जरिए एक ही प्रॉपर्टी पर कई कर्ज को पकड़ना होगा आसान, जानिए किस तरह बैंकों का एनपीए कम कर सकता है यह खास सिस्टम
केंद्रीय बैंक RBI का दावा है कि एलईआई के जरिए अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है और यह वित्तीय संकटों को टालने में बहुत मददगार है.
leirbi
- 12:24 (IST) 21 Jan 2022MG Motor ने डेवलपर प्रोग्राम के तीसरे सीजन का किया एलान, टेक स्टार्टअप भविष्य की तकनीक से होंगे लैस
MG Motor ने डेवलपर प्रोग्राम के तीसरे सीजन का एलान किया है जो देश में टेक स्टार्टअप भविष्य की तकनीक से लैस करेगा.
mgmotortechstartupinovationinvestindiastartupsindia
- 11:22 (IST) 21 Jan 2022Adani Wilmar IPO: अडाणी ग्रुप की सातवीं कंपनी का आईपीओ खुलेगा अगले हफ्ते, जानिए इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स प्वाइंटवाइज
Adani Wilmar IPO: अडाणी ग्रुप की सातवीं कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है. इश्यू और कंपनी की वित्तीय सेहत से जुड़ी पूरी जानकारी यहां प्वाइंटवाइज जान सकते हैं-
adaniwilmeradanigroupadaniwilmeripoiponews
- 10:07 (IST) 21 Jan 2022Stocks in Focus: Vodafone Idea-HDFC Life समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 09:25 (IST) 21 Jan 2022सेंसेक्स: अधिकतम शेयरों में बिकवाली का दबाव
- 09:20 (IST) 21 Jan 2022गिरावट के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 654.83 अंकों की गिरावट के साथ 58,809.79 और निफ्टी 188.65 अंकों की फिसलन के साथ 17,568.35 पर है.
- 09:12 (IST) 21 Jan 2022इस तिमाही सरकारी खर्च में होगी बढ़ोतरी, केंद्रीय मंत्रालयों-विभागों को मिली बड़ी मंजूरी
आर्थिक गतिविधियों में तेजी के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ावा मिले, इसके लिए वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में खर्च से जुड़े नियमों में ढील दी है.
covidcapitalexpenditurefinanceministry
- 08:18 (IST) 21 Jan 2022AGS Transact Technologies IPO सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज़ के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. यह आईपीओ 19 जनवरी को खुला था और अब तक 1.42 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. सबसे अधिक 2.06 गुना खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा सब्सक्राइब हुआ. नए साल के इस पहले आईपीओ के तहत 680 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे. यह सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी होंगे, जिसके जरिए कंपनी के प्रमोटर रवि बी गोयल समेत मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी ने अपने शेयर 166 से 175 रुपये प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस बैंड में जारी करने का एलान किया है. एक लॉट में 85 शेयर जारी किए जाएंगे, लिहाजा आईपीओ में एक निवेशक के लिए कम से कम निवेश 14,875 रुपये का होगा.
- 08:14 (IST) 21 Jan 2022AGS Transact Technologies IPO सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज़ के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. यह आईपीओ 19 जनवरी को खुला था और अब तक 1.42 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. सबसे अधिक 2.06 गुना खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा सब्सक्राइब हुआ. नए साल के इस पहले आईपीओ के तहत 680 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे. यह सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी होंगे, जिसके जरिए कंपनी के प्रमोटर रवि बी गोयल समेत मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी ने अपने शेयर 166 से 175 रुपये प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस बैंड में जारी करने का एलान किया है. एक लॉट में 85 शेयर जारी किए जाएंगे, लिहाजा आईपीओ में एक निवेशक के लिए कम से कम निवेश 14,875 रुपये का होगा.
- 08:14 (IST) 21 Jan 2022इन कंपनियों पर आज रहेगा फोकस
कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, ट्राइडेंट, आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी, एचयूएल, हैवेल्स इंडिया और मैरिको जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज रिलायंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,जेएसडब्ल्यू स्टील, बंधन बैंक, सीएसबी बैंक, हिंदुस्तान जिंक, आईडीबीआई बैंक, वोडाफोन आइडिया, पीवीआर, पॉलीकैब इंडिया, सुप्रिया लाइफसाइंस और ज्योति लैब्स समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.
- 08:13 (IST) 21 Jan 2022SGX Nifty में फिसलन, एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (21 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.72 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.
- 08:13 (IST) 21 Jan 2022एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान
एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.31 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.56 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.47 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.70 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.31 फीसदी और ताइवान वेटेड में 1.41 फीसदी की गिरावट है.
- 08:13 (IST) 21 Jan 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (20 जनवरी) नास्डाक 1.30 फीसदी यानी 186.24 अंकों की गिरावट के साथ 14154.02 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (20 जनवरी) मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.06 फीसदी की गिरावट रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.65 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.30 फीसदी की तेजी रही.
- 08:13 (IST) 21 Jan 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन 20 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही. यह लगातार तीसरा दिन रहा जब मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा. इन तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1844.29 और निफ्टी 551.10 अंक फिसल गया. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज 7 और निफ्टी पर 15 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके चलते एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 634.20 अंकों की फिसलन के साथ 59,464.62 और निफ्टी 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,757.00 पर बंद हुआ.