scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स आया 61 हजार के नीचे, निफ्टी गिरावट के साथ 18178 पर बंद, Reliance के 3% टूटे भाव

Share Market Update in Hindi: आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल व आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा.

Share Market Update in Hindi: आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल व आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 21 october live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea hul nestle sbi irctc biocon lic housing finance trident stocks in focus

(Image- Pixabay)

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज 21 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में गिरावट रही. आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल व आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. इसके चलते इंट्रा-डे में सेंसेक्स 61621.20 की ऊंचाई से फिसलकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी आज 18,382.70 प्वाइंट तक पहुंचा था लेकिन तेजी कायम न रह सकी. सेंसेक्स आज 336.46 अंकों की फिसलन के साथ 60,923.50 और निफ्टी 88.50 अंकों की गिरावट के साथ 18,178.10 पर बंद हुआ है. रिलायंस आज करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Stock Tips: ये दो शेयर महज एक महीने में दिलाएंगे बंपर मुनाफा, निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रेटजी

Advertisment

सेंसेक्स पर आज इंडसइंड बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा जबकि निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में तेजी रही. निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 2.53 फीसदी की गिरावट रही और निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 2.73 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर 9 और निफ्टी पर 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.

Nifty Sensex Bse Bank Nifty Nse Nifty Bse Sensex Irctc Reliance Industries Nse