/financial-express-hindi/media/post_banners/0iY9EPk9yY9wJ3nURny8.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज 21 सितंबर को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 58700 के पार चला गया था. मार्केट को आज रिलायंस, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस जैसे स्टॉक्स से सपोर्ट मिला और इनके दम पर सेंसेक्स 59 हजार के पार बंद हुआ है. सेंसेक्स आज 514.34 अंकों की बढ़त के साथ 59,005.27 और निफ्टी 165.10 अंकों की तेजी के साथ 17,562.00 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला रुख रहा और निफ्टी के ऑटो और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी ऑटो में आज सबसे अधिक 0.46 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 3.57 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 24 और निफ्टी पर 40 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज पारस डिफेंस एंड स्पेस के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और इश्यू खुलने के कुछ ही समय में यह ओवरसब्सक्राइब हो गया.