/financial-express-hindi/media/post_banners/bkR5V0pum37HawofVjZl.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच आज 22 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बाजार को रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल, फार्मा, आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी के रूझान से बेहतरीन सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 27 और निफ्टी पर 42 शेयर में तेजी रही. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 611.55 अंकों की बढ़त के साथ 56,930.56 और निफ्टी 184.60 अंकों की तेजी के साथ 16,955.45 पर बंद हुआ है.
आज सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्स में आज बढ़त रही. सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में रही और यह 2.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1.22 फीसदी मजबूत हुआ है.
Metro Brands की लिस्टिंग ने किया निराश
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली दिग्गज फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स की लिस्टिंग ने आज (22 दिसंबर) आईपीओ निवेशकों को निराश किया. इसके शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 12.8 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. शेयर बाजार में इसकी शुरुआत 436 रुपये के भाव से हुई. हालांकि दिन के आखिरी में यह 502 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
- 15:58 (IST) 22 Dec 2021सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और सनफार्मा में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली विप्रो, आईटीसी और नेस्ले इंडिया में रही.
- 15:56 (IST) 22 Dec 2021निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर हिंडालको, टाटा मोटर्स और डिविसलैब सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एसबीआई लाइफ, विप्रो और ग्रासिम सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:37 (IST) 22 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए मार्केट
सेंसेक्स आज 611.55 अंकों की बढ़त के साथ 56,930.56और निफ्टी 184.60 अंकों की तेजी के साथ 16,955.45 पर बंद हुआ है.
- 15:34 (IST) 22 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए मार्केट
सेंसेक्स आज 611.55 अंकों की बढ़त के साथ 56,930.56और निफ्टी 195.80 अंकों की तेजी के साथ 16,966.65 पर बंद हुआ है.
- 15:32 (IST) 22 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए मार्केट
सेंसेक्स आज 611.55 अंकों की बढ़त के साथ 56,930.56और निफ्टी 184.60 अंकों की तेजी के साथ 16,955.45 पर बंद हुआ है.
- 13:42 (IST) 22 Dec 2021Damani Stocks: 'झुनझुनवाला के गुरु' दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, इंट्रा-डे में 9% की रफ्तार से उछल गए भाव
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने इस शेयर में हिस्सेदारी बढ़ाई तो आज इसके भाव 9 फीसदी तक उछल गए.
radhakishandamanidamanistocksjhunjhunwalamentor
- 12:50 (IST) 22 Dec 2021National Mathematics Day 2021: मैथ के ये छह फॉर्मूले बना सकते हैं आपको करोड़पति, बुढ़ापे में पैसों की भी चिंता कर सकते हैं खत्म
राष्ट्रीय गणित दिवस पर मैथ के इन छह फॉर्मूलों को समझें जो आपको करोड़पति बना सकते हैं-
nationalmathematicsdayfinancialtips
- 11:24 (IST) 22 Dec 2021ZEE-Sony Merger: जी और सोनी के बीच मर्जर डील साइन, पुनीत गोयनका बने रहेंगे नई कंपनी के सीईओ
ZEE-Sony Merger: जी और सोनी के बीच मर्जर डील साइन, पुनीत गोयनका बने रहेंगे नई कंपनी के सीईओ
zeesonyzeesonymergerdealzeesonymerger
- 10:34 (IST) 22 Dec 2021Metro Brands Listing: झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, 13% डिस्काउंट पर शेयरों की लिस्टिंग, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
Metro Brands Listing: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली दिग्गज फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स की लिस्टिंग ने आज (22 दिसंबर) आईपीओ निवेशकों को निराश किया.
metrobrandslistingmetrobrandsrakeshjhunjhunwala
- 09:36 (IST) 22 Dec 2021सेंसेक्स: बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान
- 09:31 (IST) 22 Dec 2021Stocks in Focus: Reliance-Zee समेत इन स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlook
- 09:17 (IST) 22 Dec 2021बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स आज 405.78 अंकों की बढ़त के साथ 56,724.79 और निफ्टी 129.95 अंकों की तेजी के साथ 16,900.80 पर बंद हुआ है.
- 09:05 (IST) 22 Dec 2021सेंसेक्स में बढ़ सकता है रिलायंस का वेटेज, तो TCS, HDFC बैंक समेत कई बड़ी कंपनियों का कद घटने के आसार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) के बेंचमार्क इंडेक्स S&P बीएसई सेंसेक्स ( BSE Sensex) में रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) का वेटेज 0.68 फीसदी बढ़ सकता है. इस महीने के आखिर तक इसमें यह इजाफा हो सकता है. Edelweiss Alternative Research के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के वेटेज में बढ़ोतरी होगी लेकिन इन्फोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank), आईसीआईसीआई ( ICICI Bank) , एचडीएफसी (HDFC) और टीसीएस ( TCS) के वेटेज में गिरावट आ सकती है.
- 09:03 (IST) 22 Dec 2021जी और सोनी के सौदे को बोर्ड की मंजूरी
जी एंटरटेनमेंट ने बुधवार को जानकारी दी कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 21 दिसंबर की बैठक में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL), बांग्ला एंटरटेनमेंट एंड प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच सौदे की योजना पर मंजूरी दे दी है.
- 08:15 (IST) 22 Dec 2021इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, वोल्टास और पर्सिस्टेंस सिस्टम्स पर दांव लगा सकते हैं.
- AUBANK: 1,022- 1,015 रुपये की प्राइस रेंज में 1060 रुपये के टारगेट प्राइस और 994 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- VOLTAS: 1,162- 1,154 रुपये की प्राइस रेंज में 1130 रुपये का स्टॉप लॉस रख 1210 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- PERSISTENT: 4,395- 4,365 रुपये की प्राइस रेंज में 4,540 रुपये के टारगेट प्राइस और 4320 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:11 (IST) 22 Dec 2021देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी के IPO में लगाने का मौका
एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स का आईपीओ में निवेशक पैसे लगा सकते हैं. 1100 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 21 दिसंबर को खुला था और इसमें निवेशक 23 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. कंपनी ने इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 69 शेयरों का लॉट तय किया है. पहले दिन यह इश्यू 0.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का है यानी कि इसके तहत कोई भी नया इक्विटी शेयर नहीं जारी किया जाएगा.
- 08:11 (IST) 22 Dec 2021Metro Brands के शेयरों की आज लिस्टिंग
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की हिस्सेदारी वाली दिग्गज फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों की आज लिस्टिंग है. 1368 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 10-14 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 3.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- 08:11 (IST) 22 Dec 2021SGX Nifty मजबूत, एशियाई बाजारों में तेजी
वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच आज (22 दिसंबर) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.30 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पेटीएम, फ्यूचर रिटेल, टीसीएस, एचडीएफसी, मैपमायइंडिया, मेट्रो ब्रांड्स और विप्रो जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
- 08:10 (IST) 22 Dec 2021एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान
एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.07 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.50 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.76 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.20 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.31 फीसदी की तेजी है जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.01 फीसदी की गिरावट है.
- 08:10 (IST) 22 Dec 2021अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट बढ़त के साथ बंद
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 21 दिसंबर को नास्डाक 2.40 फीसदी यानी 360.15 अंकों की बढ़त के साथ 15341.09 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 21 दिसंबर के कारोबारी दिन तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.38 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 1.36 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.38 फीसदी की बढ़त रही.
- 08:09 (IST) 22 Dec 2021एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच एक कारोबारी दिन पहले 21 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी में करीब एक फीसदी की रिकवरी हुई. बाजार को रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल, आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी के रूझान से बेहतरीन सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 23 और निफ्टी पर 39 शेयर में तेजी रही. इन सबके दम पर दो दिनों की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 497.00 अंकों की बढ़त के साथ 56,319.01 और निफ्टी 156.65 अंकों की तेजी के साथ 16,770.85 पर बंद हुआ.