/financial-express-hindi/media/post_banners/mu4wyk7QK74FtTYcW615.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस सप्ताह के आखिरी दिन आज 22 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती तेजी को कायम रखने में असफल रहे. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 61,420.13 और निफ्टी 18,314.25 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन ऑटो, मेटल व आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स आज 101.88 अंकों की फिसलन के साथ 60,821.62 और निफ्टी 63.20 अंकों की गिरावट के साथ 18,114.90 पर बंद हुआ है.
Stock Tips: ये दो शेयर कराएंगे बंपर कमाई, स्टॉक मार्केट से 37% मुनाफे का गोल्डेन चांस
सेंसेक्स पर आज एसबीआई को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा जबकि निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 2.56 फीसदी की तेजी रही और निफ्टी मेटल बैंक में सबसे अधिक 3.04 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी पर 15 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.