/financial-express-hindi/media/post_banners/7YlYzMV02fP7R894Akj2.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज 23 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तीसरे दिन मजबूत हुए हैं. बाजार को आज पीएसयू बैंक, रियल्टी और आईटी शेयरों में खरीदारी के रूझान से बेहतरीन सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 35 शेयरों में तेजी रही. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 384.72 अंकों की बढ़त के साथ 57315.28 और निफ्टी 117.15 अंकों की तेजी के साथ 17,072.60 पर बंद हुआ है.
आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के मीडिया और मेटल को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स में आज बढ़त रही. सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में रही और यह 2.31 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 0.46 फीसदी मजबूत हुआ है. सबसे अधिक गिरावट आज निफ्टी मीडिया में रही और यह 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
Medplus Health के शेयरों की शानदार लिस्टिंग
देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयरों की आज 23 दिसंबर को शानदार लिस्टिंग हुई है. इसके शेयरों ने आज 1,015 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर कारोबार करना शुरू किया. यह आईपीओ प्राइस 796 रुपये प्रति शेयर से 219 रुपये या 27.51 प्रतिशत ज्यादा है. लिस्टिंग पर मेडप्लस हेल्थ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,109.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस आईपीओ के तहत, 600 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए गए थे.
- 16:00 (IST) 23 Dec 2021सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी पॉवरग्रिड, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली भारती एयरटेल, सनफार्मा और मारुति में रही.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Dke7aExHjDP2OQQigMBD.jpg)
- 15:53 (IST) 23 Dec 2021निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर पॉवरग्रिड, इंडियन ऑयल और ओएनजीसी सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि डिविस लैब, जेएसडब्ल्यूस्टील और मारुति सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/dTu1HPhqvdqODKLI9bok.jpg)
- 15:39 (IST) 23 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 384.72 अंकों की बढ़त के साथ 57315.28 और निफ्टी 117.15 अंकों की तेजी के साथ 17,072.60 पर बंद हुआ है.
- 15:38 (IST) 23 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 384.72 अंकों की बढ़त के साथ 57315.28 और निफ्टी 117.15
अंकों की तेजी के साथ 17,072.60 पर बंद हुआ है.
- 15:33 (IST) 23 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 384.72 अंकों की बढ़त के साथ 57315.28 और निफ्टी 96.35 अंकों की तेजी के साथ 17,051.80 पर बंद हुआ है.
- 15:33 (IST) 23 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 384.72 अंकों की बढ़त के साथ 57315.28 और निफ्टी 117.15 अंकों की तेजी के साथ 17,072.60 पर बंद हुआ है.
- 14:35 (IST) 23 Dec 2021YearEnder 2021: झुनझुनवाला के निवेश वाली तीन कंपनियों की शेयर बाजार में इस साल एंट्री, किसी में IPO निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न तो कुछ में घटी पूंजी
Jhunjhunwala backed IPOs in 2021: इस साल कुछ कंपनियों के आईपीओ ऐसे भी आए जिनसे बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का भी नाम जुड़ा था जिसके चलते इनके प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा.
yearender2021rakeshjhunjhunwalaipojhunjhunwalabackedipo
- 11:20 (IST) 23 Dec 2021रुपये में 12 पैसे की मजबूती
शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.42 रुपये के भाव पर पहुंच गया
- 10:35 (IST) 23 Dec 2021Stock Tips: इन दो कंपनियों के शेयर में लगाएं पैसे, एक महीने में ही 12% मुनाफे का गोल्डेन चांस
निवेशक इन दो शेयरों में निवेश कर अगले तीन से चार हफ्ते में 12 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं-
stocktipsniftyoutlook
- 10:03 (IST) 23 Dec 2021सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में खरीदारी का रूझान
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vyig04ANHie4HcBMm5Pc.jpg)
- 09:17 (IST) 23 Dec 2021बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 293.88 अंकों की बढ़त के साथ 57,224.44 और निफ्टी 89.75 अंकों की तेजी के साथ 17,045.20 पर है.
- 09:04 (IST) 23 Dec 2021Stocks in Focus: ZEE-Kotak Mahindra Bank जैसे शेयरों पर आज रहेगी निगाहें, इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlook
- 08:14 (IST) 23 Dec 2021इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में आयशर मोटर्स, कोटक बैंक और कमिंस इंडिया पर दांव लगा सकते हैं.
- EICHERMOT: 2,480- 2,465 रुपये की प्राइस रेंज में 2540 रुपये के टारगेट प्राइस और 2430 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- KOTAKBANK: 1,762- 1,750 रुपये की प्राइस रेंज में 1720 रुपये का स्टॉप लॉस रख 1820 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- CUMMINSIND: 918-910 रुपये की प्राइस रेंज में 954 रुपये के टारगेट प्राइस और 894 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:10 (IST) 23 Dec 2021सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी के IPO में निवेश का आखिरी मौका
एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स का आईपीओ में निवेशक पैसे लगा सकते हैं. 1100 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है. इस आईपीओ में 205-216 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 69 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं. दो दिन में यह इश्यू 0.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का है यानी कि इसके तहत कोई भी नया इक्विटी शेयर नहीं जारी किया जाएगा.
- 08:10 (IST) 23 Dec 2021MedPlus Health के शेयरों की आज लिस्टिंग
आज देश की सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज की लिस्टिंग है. इसका आईपीओ 53 गुना सब्सक्राइब हुआ था. मेडप्लस हेल्थ के 1,398 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं.
- 08:09 (IST) 23 Dec 2021SGX Nifty मजबूत, एशियाई बाजारों में तेजी
वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच आज (23 दिसंबर) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.51 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पेटीएम, फ्यूचर रिटेल, टीसीएस, एचडीएफसी, मैपमायइंडिया, मेट्रो ब्रांड्स, मेडप्लस हेल्थ, जी एंटरटेनमेंट और विप्रो जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
- 08:08 (IST) 23 Dec 2021एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान
एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.33 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.53 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.50 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.31 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.34 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.67 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.67 फीसदी की तेजी है.
- 08:08 (IST) 23 Dec 2021अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट बढ़त के साथ बंद
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 22 दिसंबर को नास्डाक 1.18 फीसदी यानी 180.80 अंकों की बढ़त के साथ 15521.89 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 22 दिसंबर के कारोबारी दिन तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.61 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.95 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.24 फीसदी की बढ़त रही.
- 08:07 (IST) 23 Dec 2021एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच 22 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार को रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल, फार्मा, आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी के रूझान से बेहतरीन सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 27 और निफ्टी पर 42 शेयर में तेजी रही. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स आज 611.55 अंकों की बढ़त के साथ 56,930.56 और निफ्टी 184.60 अंकों की तेजी के साथ 16,955.45 पर बंद हुआ.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us