scorecardresearch

Share Market Closing Bell: चार दिन की गिरावट के बाद संभला मार्केट, सेंसेक्स में 198 अंकों की तेजी, निफ्टी 17503 पर बंद, Reliance में खरीदारी

Share Market Update in Hindi: लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के शेयरों की आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर शानदार लिस्टिंग हुई. इसके शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 160 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए.

Share Market Update in Hindi: लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के शेयरों की आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर शानदार लिस्टिंग हुई. इसके शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 160 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 23 November live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea airtel sbi nykaa zomato paytm sapphire foods stocks in focus Latent View Analytics listing

(Image- Pixabay)

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद आज 23 नवंबर को घरेलू इक्विटी मार्केट में रौनक लौटी है. एक कारोबारी दिन पहले सात महीने की सबसे बड़ी गिरावट हुई थी लेकिन आज रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल शेयरों में खरीदारी के दम पर सेंसेक्स व निफ्टी मजबूत हुए. शुरुआती कारोबार में मार्केट में गिरावट का रूझान था और सेंसेक्स 57,718.34 तक फिसल गया था लेकिन फिर इसने रिकवरी की और 58600 के पार बंद हुआ. निफ्टी भी आज आधे फीसदी की तेजी के साथ 17500 के पार बंद हुआ है. सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी 50 पर 40 स्टॉक्स में मजबूती रही. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 198.44 अंकों की बढ़त के साथ 58,664.33 और निफ्टी 86.80 अंकों की तेजी के साथ 17,503.35 पर बंद हुआ है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में तीन नई कंपनियों के खरीदे थे शेयर, दो महीने से भी कम समय में 126 करोड़ बढ़ गई पूंजी

रिलायंस में खरीदारी का रूझान

Advertisment

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी आज निफ्टी मेटल में रही और यह 3.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. एक कारोबारी दिन पहले रिलायंस में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई थी लेकिन आज एक बार फिर इसमें खरीदारी का रूझान दिखा. डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के शेयरों की आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर शानदार लिस्टिंग हुई. इसके शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 160 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए.

Latent View Analytics की लिस्टिंग ने लौटाई खुशी, शेयरों की बाजार में 160% प्रीमियम के साथ शानदार एंट्री

Nifty Sensex Reliance Indusrties Bse Bank Nifty Ipo Nse Nifty Bse Sensex Nse