/financial-express-hindi/media/post_banners/t8qtTNg3zFrj6UzL1L8d.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रूझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी तेजी रही. आज 24 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी 0.70 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स ने 56 हजार और निफ्टी ने 16600 का स्तर पार कर दिया था. हालांकि इसके बाद इसमें फिसलन रही और आज सेंसेक्स 403.19 अंकों के उछाल के साथ 55,958.98 और निफ्टी 128.15 अंकों की बढ़त के साथ 16,624.60 पर बंद हुआ है. बजाज फिनसर्व में आज जमकर खरीदारी हुई है और इसके भाव में करीब 8 फीसदी की तेजी रही.
सेंसेक्स पर आज 19 और निफ्टी50 पर 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी मेटल में आज सबसे अधिक 3.04 फीसदी की तेजी रही जबकि सबसे अधिक 0.82 फीसदी की गिरावट निफ्टी एफएमसीजी में रही. आज दो कंपनियों की Aptus Value Housing Finance और Chemplast Sanmar की मार्केट में एंट्री हुई लेकिन लिस्टिंग निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही.