scorecardresearch

Share Market LIVE Blog in Hindi: सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी 17605 पर बंद, निजी बैंकों और रियल्टी शेयरों से मार्केट को मिला सपोर्ट

Share Market LIVE Update in Hindi: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market LIVE Update in Hindi: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
share market today 24 august live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar adani group adani enterprises ndtv stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज 24 अगस्त को घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव रहा. रियल्टी और प्राइवेट बैंक के शेयरों से मार्केट के सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर आज 15 और निफ्टी पर 26 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 54.13 अंकों की बढ़त के साथ 59,085.43 और निफ्टी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 17,604.95 पर बंद हुआ है. आज इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और एलएंडटी टॉप गेनर्स रहे तो टाटा स्टील,टीसीएस और टाइटन टॉप लूजर्स रहे.


  • 15:46 (IST) 24 Aug 2022
    मामूली बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 54.13 अंकों की बढ़त के साथ 59,085.43 और निफ्टी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 17,604.95 पर बंद हुआ है.


  • 13:46 (IST) 24 Aug 2022
    New NFO: एक ही फंड से सोने और चांदी दोनों की तेजी से कमाएं मुनाफा, आज खुल गया इस यूनिक फंड में निवेश का विकल्प

    एसेट मैनेजमेंट फर्म एडेलवेइस एसेट मैनेजमेंट ने एक नई स्कीम लॉन्च की है जो देश में अपनी तरह की पहली स्कीम है.

    newnfo

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/investment-saving-news/single-fund-to-make-money-from-gold-and-silver-edelweiss-launches-etf-fund-of-fund-check-nfo-details/2642313/


  • 12:48 (IST) 24 Aug 2022
    Maruti वापस मंगा रही Dzire Tour S की इन कारों को, बिना एयरबैग रिप्लेसमेंट कार ड्राइव नहीं करने की दी सलाह

    Maruti Suzuki Dzire Tour S Recall: मारुति सुजुकी ने आज डिजायर टूर एस की कुछ कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है.

    marutidziretoursmarutirecall

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/auto-news/maruti-suzuki-to-recall-dzire-tour-s-cars-for-airbag-control-unit-defect/2642123/


  • 12:46 (IST) 24 Aug 2022
    Maruti वापस मंगा रही Dzire Tour S की इन कारों को, बिना एयरबैग रिप्लेसमेंट कार ड्राइव नहीं करने की दी सलाह

    Maruti Suzuki Dzire Tour S Recall: मारुति सुजुकी ने आज डिजायर टूर एस की कुछ कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है.

    marutidziretoursmarutirecall

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/auto-news/maruti-suzuki-to-recall-dzire-tour-s-cars-for-airbag-control-unit-defect/2642123/


  • 11:13 (IST) 24 Aug 2022
    बाजार में लौटी तेजी

    शुरुआती गिरावट के बाद अब बाजार में तेजी का रूझान दिख रहा है. सेंसेक्स 113.41 अंकों के उछाल के साथ 59,144.71 और निफ्टी 32.80 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 17,610.30 पर पहुंच चुका है.


  • 11:02 (IST) 24 Aug 2022
    Dreamfolks Services IPO को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस, लेकिन ग्रे मार्केट में फिसला प्रीमियम, चेक करें पूरी डिटेल्स

    एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराने वाली ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का रूझान उत्साहजनक दिख रहा है और पहले ही घंटे में आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हो गया.

    dreamfolksservicesipoiponews

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/ipo-news-dreamfolks-services-ipo-opens-check-here-price-band-grey-market-premium-lot-size-and-other-details/2641961/


  • 10:40 (IST) 24 Aug 2022
    रुपया 2 पैसे कमजोर

    शुरूआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे फिसलकर 79.85 प्रति डॉलर पर खुला.


  • 10:39 (IST) 24 Aug 2022
    सेंसेक्स के महज 9 शेयरों में खरीदारी का रूझान


  • 10:28 (IST) 24 Aug 2022
    Petrol and Diesel Rate Today: कच्चा तेल 100 डॉलर के पार, चेक करें अपने नजदीकी पंप पर पेट्रोल-डीजल के भाव

    Petrol and Diesel Rate Today: कच्चे तेल के भाव एक बार फिर 100 डॉलर के पार चले गए हैं. इसका पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव पर क्या असर पड़ा है, यहां चेक करें-

    petrolpricedieselprice

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/india-news/crude-oil-again-cross-100-usd-level-check-here-petrol-and-diesel-rate-today-in-delhi-mumbai-and-your-city/2641940/


  • 09:50 (IST) 24 Aug 2022
    NDTV में अपर सर्किट

    अडाणी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण का खुलासा होने के अगले दिन एनडीटीवी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी के चलते अपर सर्किट लग गया. इसके भाव 388.20 रुपये पर पहुंच गए हैं.


  • 09:49 (IST) 24 Aug 2022
    NDTV में अपर सर्किट

    अडाणी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण का खुलासा होने के अगले दिन एनडीटीवी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी के चलते अपर सर्किट लग गया. इसके भाव 388.20 रुपये पर पहुंच गए हैं.


  • 09:33 (IST) 24 Aug 2022
    Adani Group के शेयरों में बिकवाली

    आज अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली दिख रही है और अडाणी पॉवर में लोअर सर्किट लग गया है.


  • 09:33 (IST) 24 Aug 2022
    Adani Group के शेयरों में बिकवाली

    आज अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली दिख रही है और अडाणी पॉवर में लोअर सर्किट लग गया है.


  • 09:17 (IST) 24 Aug 2022
    कारोबार की फ्लैट शुरुआत

    सेंसेक्स इस समय 11.73 अंकों की गिरावट के साथ 59,019.57 और निफ्टी 4.05 अंकों की तेजी के साथ 17,581.55 पर है.


  • 09:02 (IST) 24 Aug 2022
    प्री-मार्केट में फिसला बाजार

    प्री-मार्केट में आज बाजार में गिरावट दिख रही है. सेंसेक्स 153.13 अंकों की गिरावट के साथ 58,878.17 पर है.


  • 08:52 (IST) 24 Aug 2022
    Stocks in Focus Today: Adani Group की कंपनियों पर आज रहेगी निगाहें, इन शेयरों में भी रहेगी हलचल

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा.

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/stocks-in-focus-today-adani-group-adani-enterprises-and-more-stocks-in-focus-today-amid-weak-global-signals/2641849/


  • 08:10 (IST) 24 Aug 2022
    NDTV के अधिग्रहण की कहानी: अब तक क्या हुआ, आगे क्या होगा? तमाम अहम सवालों के जवाब

    एनडीटीवी पर बहुत जल्द देश के सबसे बड़े रईस गौतम अडाणी के उद्योग समूह का कब्जा हो जाएगा. एनडीटीवी के 29 फीसदी से ज्यादा शेयर पहले ही अप्रत्यक्ष रूप से अडाणी समूह के कब्जे में आ चुके हैं. जल्द ही इस मीडिया कंपनी के 55 फीसदी से ज्यादा शेयर अडाणी ग्रुप के पास होंगे. लेकिन यह सब कैसे हो रहा है और आगे क्या होने वाला है? आखिर क्या हैं NDTV के अधिग्रहण से जुड़ी बारीकियां? आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ बेहद अहम सवालों के जवाब : 

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/ndtv-adani-acquisition-story-all-important-questions-and-answers-q-a-what-has-happened-till-now-what-may-happen-tomorrow/2641692/


  • 08:09 (IST) 24 Aug 2022
    NDTV पर नियंत्रण की Adani ग्रुप की तैयारी, 29.18% शेयर्स का सहयोगी कंपनी के जरिए अधिग्रहण, 26% के लिए ओपन ऑफर

    दिग्गज मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) पर बहुत जल्द देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) के अडाणी ग्रुप का नियंत्रण होगा. एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर अडाणी ग्रुप ने अपनी एक सहयोगी कंपनी के जरिए अप्रत्यक्ष तरीके से ले लिए हैं. इसके साथ ही उसने एनडीटीवी के 26% और शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी जारी कर दिया है. यह जानकारी खुद अडाणी समूह की तरफ से जारी बयान में दी गई है.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/india-news/india-richest-person-gautam-adani-to-buy-stake-n-ndtv-launch-open-offer/2641533/


  • 08:08 (IST) 24 Aug 2022
    Adani Group के भारी कर्ज पर क्रेडिट एजेंसी ने जताई चिंता, निवेश स्ट्रैटजी पर भी उठाए सवाल

    अडाणी ग्रुप लगातार मौजूदा और नए कारोबार में आक्रामक तरीके से निवेश कर रहा है, जिसकी फंडिंग मुख्य रूप से कर्ज के जरिए हो रही है. इस वजह से यह ग्रुप Deeply Overleveraged यानी बहुत ज्यादा कर्जदार हो चुका है. ये बातें अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग और रिसर्च कंपनी फिच ग्रुप की एक इकाई क्रेडिटसाइट्स ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कही हैं. इस रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर भारी कर्ज का जिक्र करते हुए आशंका जताई गई है कि हालात बिगड़ने पर यह समूह कर्ज के जाल (Debt Trap) में फंस सकता है और डिफॉल्टर भी हो सकता है.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/india-richest-person-gautam-adani-empire-adani-group-is-deeply-overleveraged-creditsights-warns-only-comfort-strong-relationship-with-banks-and-government/2641056/


  • 08:05 (IST) 24 Aug 2022
    SGX Nifty में गिरावट, वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझान के बीच होगी कारोबारी शुरुआत

    वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज 24 अगस्त को घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सिंगापुर के एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.30 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.


  • 08:04 (IST) 24 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान

    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.25 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.13 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.22 फीसदी की तेजी है जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी,जापान के निक्केई 225 में 0.44 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.22 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.94 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:04 (IST) 24 Aug 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 23 अगस्त के कारोबारी दिन नास्डाक एकदम फ्लैट यानी 12,381.30 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में 23 अगस्त को मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.61 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 0.26 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.27 फीसदी की गिरावट रही.


  • 08:03 (IST) 24 Aug 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    पिछले कारोबारी दिन 23 अगस्त दिन भर घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही आखिरकार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे. बैंक और ऑटो शेयरों में शानदार खरीदारी के दम पर सेंसेक्स 257 अंकों की बढ़त के साथ 59031 और निफ्टी 87 अंकों की तेजी के साथ17578 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-market-live-news-in-hindi-today-on-23-august-2022-business-and-economy-news-bse-sensex-nse-nifty-crude-rupee-top-trending-stocks/2640476/


Advertisment
Stock Market Nifty Sensex