/financial-express-hindi/media/post_banners/aH3DoFQSsTy9BwYdJqdX.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 24 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती तेजी के बाद लुढ़क गए और सेंसेक्स व निफ्टी तीन दिनों की तेजी के बाद आज फिसलकर बंद हुए हैं. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 57,623.69 और निफ्टी 17,155.60 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन तेजी कायम न रह सकी. बाजार को आज रियल्टी और फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा. सेंसेक्स पर 22 और निफ्टी पर 39 शेयरों में गिरावट रही. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 190.97 अंकों की फिसलन के साथ 57,124.31 और निफ्टी 68.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,003.75 पर बंद हुआ है.
आज सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. वहीं निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स में आज गिरावट रही. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और यह 1.94 फीसदी की फिसलन के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 0.95 फीसदी कमजोर हुआ है. निफ्टी आईटी में आज 0.98 फीसदी की तेजी रही.
डेटा पैटर्न्स की घरेलू मार्केट में आज शानदार शुरुआत
वोलेटाइल मार्केट के बीच आज (24 दिसंबर) डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के शेयर घरेलू एक्सचेंज पर लिस्ट हुए. इसके शेयरों की शानदार शुरुआत हुई और इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 47.69 फीसदी प्रीमियम भाव यानी 864 रुपये पर लिस्ट हुए. इस इश्यू के लिए 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था.
- 16:03 (IST) 24 Dec 2021सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एचसीएल, टेकएम और एशियन पेंट में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एनटीपीसी, पॉवरग्रिड और एमएंडएम में रही.
- 16:02 (IST) 24 Dec 2021निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एचसीएल, टेकएम और एसबीआई लाइफ सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि ग्रासिम, एनटीपीसी और आयशर मोटर्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:39 (IST) 24 Dec 2021गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
तीन दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स आज 190.97 अंकों की फिसलन के साथ 57,124.31 और निफ्टी 68.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,003.75 पर बंद हुआ है.
- 15:32 (IST) 24 Dec 2021गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
तीन दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स आज 190.97 अंकों की फिसलन के साथ 57,124.31 और निफ्टी 68.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,003.75 पर बंद हुआ है.
- 11:30 (IST) 24 Dec 2021रुपये में 14 पैसे की मजबूती
शुरुआती कारोबार में आज रुपया 14 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.12 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
- 11:29 (IST) 24 Dec 2021Data Patterns Listing: डेटा पैटर्न की घरेलू मार्केट में आज शानदार शुरुआत, निवेशकों को मिला 48% का लिस्टिंग गेन
Data Patterns Listing: वोलेटाइल मार्केट के बीच आज (24 दिसंबर) डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के शेयर घरेलू एक्सचेंज पर लिस्ट हुए. इसके शेयरों की शानदार शुरुआत हुई और इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 47.69 फीसदी प्रीमियम भाव यानी 864 रुपये पर लिस्ट हुए. इस इश्यू के लिए 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था.
- 10:54 (IST) 24 Dec 2021Data Patterns Listing: डेटा पैटर्न की घरेलू मार्केट में आज शानदार शुरुआत, निवेशकों को मिला 48% का लिस्टिंग गेन
Data Patterns Listing: वोलेटाइल मार्केट के बीच आज (24 दिसंबर) डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के शेयर घरेलू एक्सचेंज पर लिस्ट हुए. इसके शेयरों की शानदार शुरुआत हुई और इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 47.69 फीसदी प्रीमियम भाव यानी 864 रुपये पर लिस्ट हुए. इस इश्यू के लिए 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था.
- 10:40 (IST) 24 Dec 2021अब दो साल तक रखा जाएगा कॉल रिकॉर्ड्स, मोदी सरकार ने सुरक्षा कारणों से लिया यह बड़ा फैसला
अब कंपनियों को सभी कॉल रिकॉर्ड्स को एक साल की बजाय कम से कम दो साल तक सुरक्षित रखना होगा. जानिए मोदी सरकार ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया-
- 09:32 (IST) 24 Dec 2021सेंसेक्स: एचसीएल-अल्ट्राटेक सीमेंट में अच्छी खरीदारी का रूझान
- 09:31 (IST) 24 Dec 2021Stocks in Foucs: Adani Total Gas-TCS समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 09:17 (IST) 24 Dec 2021बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 111.46 अंकों की बढ़त के साथ 57,426.74 और निफ्टी 26.80 अंकों की तेजी के साथ 17,099.40 पर है.
- 08:18 (IST) 24 Dec 2021इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में कोलगेट पामोलिव, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और सीमेंस पर दांव लगा सकते हैं.
- COLPAL: 1,456- 1,448 रुपये की प्राइस रेंज में 1,495 रुपये के टारगेट प्राइस और 1,432 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- KOTAKBANK: 361- 359 रुपये की प्राइस रेंज में 350 रुपये का स्टॉप लॉस रख 374 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- CUMMINSIND: 2,416- 2,402 रुपये की प्राइस रेंज में 2,495 रुपये के टारगेट प्राइस और 2,374 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:14 (IST) 24 Dec 2021Data Patterns के शेयरों की आज लिस्टिंग
डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के शेयरों की आज लिस्टिंग है. 588 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14-16 दिसंबर के बीच खुला था और इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. यह इश्यू 119.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं.
- 08:14 (IST) 24 Dec 2021SGX Nifty मजबूत, एशियाई बाजारों में तेजी
वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (24 दिसंबर) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.45 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.
- 08:13 (IST) 24 Dec 2021एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान
अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.08 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.16 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.17 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.51 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.33 फीसदी की तेजी है जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.30 फीसदी की गिरावट है.
- 08:13 (IST) 24 Dec 2021अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट बढ़त के साथ बंद
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 23 दिसंबर को नास्डाक 0.85 फीसदी यानी 131.48 अंकों की बढ़त के साथ 15653.37 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 23 दिसंबर के कारोबारी दिन तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.43 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 1.04 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.77 फीसदी की बढ़त रही.
- 08:11 (IST) 24 Dec 2021एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन 23 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तीसरे दिन मजबूत हुए हैं. बाजार को पीएसयू बैंक, रियल्टी और आईटी शेयरों में खरीदारी के रूझान से बेहतरीन सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 35 शेयरों में तेजी रही. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 384.72 अंकों की बढ़त के साथ 57315.28 और निफ्टी 117.15 अंकों की तेजी के साथ 17,072.60 पर बंद हुआ.