/financial-express-hindi/media/post_banners/unqj1wfCU5F8yWNuUw3E.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (24 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवे कारोबारी दिन भारी गिरावट रही. इन पांच दिनों में सेंसेक्स 3817.4 और निफ्टी 1159.0 अंक फिसल गया. विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स के घरेलू मार्केट से पैसे खींचने, बढ़ती महंगाई, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, दरों में बढ़ोतरी की आशंका और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स व निफ्टी पर दबाव दिख रहा. सेंसेक्स पर आज सभी शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी पर महज 2 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 1545.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,491.51 और निफ्टी 468.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ है. दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
सेंसेक्स पर सभी शेयरों में आज बिकवाली
आज सेंसेक्स पर सभी शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के भी सभी सेक्टर के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में रही और यह 5.90 फीसदी की फिसलन के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 1.67 फीसदी की गिरावट रही. टाटा स्टील, विप्रो और टाइटन आज 5 फीसदी से अधिक टूट गए.
- 15:54 (IST) 24 Jan 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सभी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा. सबसे अधिक बिकवाली टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और विप्रो में रही.
- 15:54 (IST) 24 Jan 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर सिप्ला और ओएनजीसी सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:35 (IST) 24 Jan 2022भारी गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट
सेंसेक्स आज 1545.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,491.51 और निफ्टी 468.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ है.
- 15:33 (IST) 24 Jan 2022भारी गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट
सेंसेक्स आज 1545.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,491.51 और निफ्टी 468.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ है.
- 15:10 (IST) 24 Jan 2022Jhunjhunwala Portfolio: बड़े मुनाफे से चूके बिग बुल? झुनझुनवाला ने इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, शेयरों की बिक्री के बाद भाव 21% मजबूत
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही में जिस एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की, उसके शेयर इस साल अब तक 21 फीसदी उछल चुके हैं.
- 15:10 (IST) 24 Jan 2022Jhunjhunwala Portfolio: बड़े मुनाफे से चूके बिग बुल? झुनझुनवाला ने इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, शेयरों की बिक्री के बाद भाव 21% मजबूत
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही में जिस एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की, उसके शेयर इस साल अब तक 21 फीसदी उछल चुके हैं.
- 13:56 (IST) 24 Jan 2022Budget 2022 Expectations: हर बच्चे को मिले बेहतर शिक्षा और रोजगार, अगले बजट से एजुकेशन सेक्टर को ये हैं उम्मीदें, दिग्गजों ने दिए ये अहम सुझाव
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से बच्चों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में एजुकेशन सेक्टर की आगामी बजट से बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं. जानिए क्या कहते हैं दिग्गज-
budget2022budget2022expectationseducationsector
- 12:19 (IST) 24 Jan 2022Reliance Outlook: तिमाही नतीजे के बाद रिलायंस में 2% की गिरावट, ब्रोकरेज फर्मों ने यह टारगेट प्राइस किया है तय
Reliance Outlook: घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की फिसलन के बीच रिलायंस के शेयर आज करीब 2 फीसदी टूट गए.
reliancestocktips
- 11:17 (IST) 24 Jan 2022वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में भारी बिकवाली
दिसंबर 2021 तिमाही में कमजोर नतीजों के चलते वोडाफोन आइडिया के शेयर आज 5 फीसदी से अधिक टूट गए. कंपनी का कंसालिडेटेड लॉस बढ़कर 7230.9 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे के ऐलान के बाद आज इसके भाव बीएसई पर 5.46 फीसदी लुढ़ककर 11.25 रुपये और एनएसई पर 5.06 फीसदी फिसलकर 11.25 रुपये के भाव रह गए.
- 11:12 (IST) 24 Jan 2022Budget Terms Explained: कमाई हो या न हो, हम सब हर हाल में चुकाते हैं टैक्स, जानिए डायरेक्ट, इनडायरेक्ट टैक्स का क्या है चक्कर
Budget Terms Explained: इनकम टैक्स स्लैब के अलावा भी बजट में कुछ अहम ऐलान होते हैं जिनसे आम लोगों की जेब पर असर पड़ता है.
directtaxindircettax
- 11:11 (IST) 24 Jan 2022रुपये में 9 पैसे की गिरावट
शुरुआती कारोबार में आज घरेलू मार्केट में गिरावट और महंगे कच्चे तेल के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ और रुपया एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 74.52 रुपये के भाव तक फिसल गया.
- 09:37 (IST) 24 Jan 2022सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में बिकवाली
- 09:33 (IST) 24 Jan 2022Stocks in Focus: Yes Bank-Vodafone Idea समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 09:17 (IST) 24 Jan 2022गिरावट के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 224.43 अंकों की गिरावट के साथ 58,812.75 और निफ्टी 77.55 अंकों की फिसलन के साथ 17,539.60 पर है.
- 08:14 (IST) 24 Jan 2022Budget 2022 : नए बजट से पहले रघुराम राजन की अहम सलाह, K शेप रिकवरी रोकने के लिए और उपाय करे सरकार
नए बजट के पेश होने से कुछ दिन पहले दुनिया के जानेमाने अर्थशास्त्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने भारत सरकार को कई अहम सुझाव दिए हैं. राजन ने कहा है कि भारत सरकार को अपने घाटे को काबू में रखने के लिए खर्चों में सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ‘भारतीय अर्थव्यवस्था में ब्राइट स्पॉट्स के साथ कुछ काले धब्बे’ भी हैं. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने यह भी कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था में रिकवरी के दौरान आर्थिक गैर-बराबरी को और बढ़ने से रोकने के लिए ज्यादा उपाय करने चाहिए. अर्थशास्त्र की भाषा में इस तरह की गैर-बराबरी वाली रिकवरी को “K शेप रिकवरी” कहते हैं.
- 08:14 (IST) 24 Jan 2022SGX Nifty में फिसलन, वैश्विक बाजारों में गिरावट
वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (24 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.83 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, फेडरल बैंक, पेटीएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, सीएसबी बैंक और बंधन बैंक जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एएमसी, बर्गर किंग इंडिया, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स और आईआईएफएल समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.
- 08:14 (IST) 24 Jan 2022एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान
एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.52 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.27 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.92 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.67 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.19 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.56 फीसदी की गिरावट है.
- 08:13 (IST) 24 Jan 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (21 जनवरी) नास्डाक 2.72 फीसदी यानी 385.10 अंकों की गिरावट के साथ 13768.92 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (21 जनवरी) गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.20 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 1.94 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.75 फीसदी की गिरावट रही.
- 08:13 (IST) 24 Jan 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 21 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट रही. चार दिनों में सेंसेक्स 2271.73 और निफ्टी 690.95 अंक फिसल गया. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल व फार्मा शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज 8 और निफ्टी पर 15 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके चलते एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 427.44 अंकों की गिरावट के साथ 59,037.18 और निफ्टी 139.85 अंकों की फिसलन के सथ 17,617.15 पर बंद हुआ.