/financial-express-hindi/media/post_banners/qSO5s6jo9M6fwwrJVeh3.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर मार्केट में रौनक लौटी थी लेकिन यह जारी न रह सकी और आज (24 नवंबर) फिर इसमें गिरावट रही. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकिंग शेयरों के दम पर मार्केट ने जोश दिखाया. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 58,968.12 और निफ्टी 17,600.60 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स की कमजोरी और ऑटो व आईटी शेयरों में बिकवाली से दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर आज महज 8 और निफ्टी पर 13 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 323.34 अंकों की फिसलन के साथ 58,340.99 और निफ्टी 88.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,415.05 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में रही और यह 2.00 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ और सबसे 1.52 फीसदी की गिरावट निफ्टी आईटी में रही. निफ्टी बैंक आज 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. रिलायंस के भाव आज 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं.