scorecardresearch

Share Market Closing Bell: शुरुआती तेजी गंवाकर सेंसेक्स में 323 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17416 पर बंद, आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली ने बनाया दबाव

Share Market Update in Hindi: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर मार्केट में रौनक लौटी थी लेकिन यह जारी न रह सकी और आज फिर इसमें गिरावट रही.

Share Market Update in Hindi: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर मार्केट में रौनक लौटी थी लेकिन यह जारी न रह सकी और आज फिर इसमें गिरावट रही.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 24 November live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea airtel Latent View Analytics paytm infosys coal india stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर मार्केट में रौनक लौटी थी लेकिन यह जारी न रह सकी और आज (24 नवंबर) फिर इसमें गिरावट रही. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकिंग शेयरों के दम पर मार्केट ने जोश दिखाया. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 58,968.12 और निफ्टी 17,600.60 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स की कमजोरी और ऑटो व आईटी शेयरों में बिकवाली से दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर आज महज 8 और निफ्टी पर 13 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 323.34 अंकों की फिसलन के साथ 58,340.99 और निफ्टी 88.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,415.05 पर बंद हुआ है.

Star Health IPO: स्टार हेल्थ का आईपीओ खुलेगा अगले हफ्ते, इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की है बड़ी हिस्सेदारी

Advertisment

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में रही और यह 2.00 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ और सबसे 1.52 फीसदी की गिरावट निफ्टी आईटी में रही. निफ्टी बैंक आज 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. रिलायंस के भाव आज 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं.

Nifty Sensex Coal India Bse Bank Nifty Nse Nifty Bse Sensex Reliance Industries Nse