/financial-express-hindi/media/post_banners/9jtc2sp9tCQocVGUIoB5.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज 24 सितंबर को मार्केट नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार का लेवल पार किया तो निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. वैक्सीनेशन की तेज गति और आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी के दम पर मार्केट इस ऊंचाई पर पहुंच सका है. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 60333 और निफ्टी 17,947.65 की ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन इसमें तेजी कायम न रह सकी. हालांकि दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त बनाने में सफल रहे. सेंसेक्स आज 163.11 अंकों की बढ़त के साथ 60,048.47 और निफ्टी 30.25 अंकों की तेजी के साथ 17853.20 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और निफ्टी के एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा व पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी मेटल में आज सबसे अधिक 2.10 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 1.50 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 13 और निफ्टी पर 20 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज Sansera Engineering के शेयर मार्केट में करीब 744 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 9 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं.