/financial-express-hindi/media/post_banners/FO6rsZ5GHzmpMguHNm1k.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: अगस्त कांट्रैक्ट्स के F&O Expiry के एक दिन पहले आज 25 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे. सेंसेक्स 56100 और निफ्टी 16700 के पार चला गया था. हालांकि बाजार अपनी तेजी बरकरार न रख सका और इस ऊंचाई से फिसल गया. सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही और निफ्टी के अधिकतर इंडेक्स लुढ़ककर बंद हुए हैं.आज सेंसेक्स 14.77 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 55944.21 और निफ्टी 10.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 16,634.65 पर बंद हुआ है.
भारत में कोरोना वायरस का एंडमिक फेज जल्द, WHO ने जताई संभावना; जानिए क्या है इसका मतलब
सेंसेक्स पर आज 8 और निफ्टी50 पर 21 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी आईटी में आज सबसे अधिक 0.82 फीसदी की तेजी रही जबकि सबसे अधिक 0.66 फीसदी की गिरावट निफ्टी रियल्टी में रही.