scorecardresearch

Share Market Closing Bell: पांच दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 367 अंकों का उछाल, निफ्टी 17250 के पार, मारुति 7% मजबूत

Share Market Update in Hindi: लगातार पांच दिनों की तेज गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: लगातार पांच दिनों की तेज गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 25 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea airtel rakesh jhunjhunwala portfolio share federal bank Axis Bank Aditya Birla Capital Maruti CarTrade stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: लगातार पांच दिनों की तेज गिरावट के बाद आज (25 जनवरी) बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. पांच दिनों में सेंसेक्स 3817.4 और निफ्टी 1159.0 अंक फिसल गया था. बैंकिंग स्टॉक्स और मारुति जैसे शेयरों में खरीदारी से आज मार्केट के शानदार सपोर्ट मिला. मारुति में आज 7 फीसदी से अधिक की उछाल रही. सेंसेक्स पर आज 18 और निफ्टी पर 36 शेयरों में तेजी रही. इन सबके दम पर सेंसेक्स 366.64 अंकों की तेजी के साथ 57,858.15 और निफ्टी 128.85 अंकों की बढ़त के साथ 17,277.95 पर बंद हुआ है.

Zomato Outlook: जोमैटो में तेज गिरावट निवेश का गोल्डेन चांस, मार्केट एक्सपर्ट्स ने पैसे लगाने को लेकर दी ये सलाह

सेंसेक्स पर अधिकतर बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान

Advertisment

आज सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा और सबसे अधिक एक्सिस बैंक मजबूत हुआ. एक्सिस बैंक में आज 6 फीसदी की तेजी रही. वहीं निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और यह 4.24 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 2.05 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी आईटी 0.33 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 16:00 (IST) 25 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    सेंसेक्स पर आज मारुति, एक्सिस बैंक और एसबीआई सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि विप्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:59 (IST) 25 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर मारुति, एक्सिस बैंक और एसबीआई सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि विप्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:38 (IST) 25 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    पांच दिन लगातार तेज गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स 366.64 अंकों की तेजी के साथ 57,858.15 और निफ्टी 128.85 अंकों की बढ़त के साथ 17,277.95 पर बंद हुआ है.


  • 15:38 (IST) 25 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    पांच दिन लगातार तेज गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स 366.64 अंकों की तेजी के साथ 57,858.15 और निफ्टी निफ्टी 128.85 अंकों की बढ़त के साथ 17,277.95 पर बंद हुआ है.


  • 15:33 (IST) 25 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    पांच दिन लगातार तेज गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स 366.64 अंकों की तेजी के साथ 57,858.15 और निफ्टी 128.85 अंकों की बढ़त के साथ 17,277.95 पर बंद हुआ है.


  • 15:24 (IST) 25 Jan 2022
    Manyavar की पेरेंट कंपनी Vedant Fashions का IPO खुलेगा अगले हफ्ते, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

    एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पेरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते शुक्रवार को खुलेगा. इश्यू और कंपनी के फाइनेंशियल्स की पूरी डिटेल्स प्वाइंटवाइज समझें-

    manyavaripoipomanyavar

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/manyavar-owner-vedant-fashions-ipo-to-open-on-feb-4-check-here-issue-and-company-financial-details/2415294/


  • 14:37 (IST) 25 Jan 2022
    AGS Transact Tech के शेयरों का अलॉटमेंट जल्द हो सकता है फाइनल, ग्रे मार्केट में चेक करें भाव

    एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के शेयरों का अलॉटमेंट जल्द फाइनल हो सकता है. ग्रे मार्केट में भाव चेक करें-

    agstransacttechshareallotmentagstransacttech

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/ags-transact-tech-ipo-share-allotment-check-status-online-through-bse-and-registrar-and-know-about-grey-market-premium-listing-on-feb-1-nse-bse/2415381/


  • 13:32 (IST) 25 Jan 2022
    Manyavar की पेरेंट कंपनी Vedant Fashions का IPO खुलेगा अगले हफ्ते, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

    एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पेरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते शुक्रवार को खुलेगा. इश्यू और कंपनी के फाइनेंशियल्स की पूरी डिटेल्स प्वाइंटवाइज समझें-

    manyavaripoipomanyavar

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/manyavar-owner-vedant-fashions-ipo-to-open-on-feb-4-check-here-issue-and-company-financial-details/2415294/


  • 11:50 (IST) 25 Jan 2022
    Zomato Outlook: जोमैटो में तेज गिरावट निवेश का गोल्डेन चांस, मार्केट एक्सपर्ट्स ने पैसे लगाने को लेकर दी ये सलाह

    जोमैटो के भाव इस साल अब तक करीब 34 फीसदी तक टूट चुके हैं. हालांकि अब मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि इसमें तेज उछाल दिख सकता है.

    zomatozomatooutlookstocktips

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/zomato-share-price-falls-34-percent-this-year-2022-know-about-what-should-investors-do-suggest-brokerage-firm/2415192/


  • 10:27 (IST) 25 Jan 2022
    रुपये में 4 पैसे की फिसलन

    शुरुआती कारोबार में आज रुपया एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे फिसलकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.64 रुपये के भाव तक फिसल गया.


  • 09:25 (IST) 25 Jan 2022
    एलटीसीजी पर टैक्स रेट बढ़ाए जाने की आशंका पर सहमा बाजार

    बाजार में गिरावट की एक वजह बजट में एलटीसीजी पर टैक्स रेट को बढ़ाए जाने की आशंका है. आशंका यह जताई जा रही है कि एलटीसीजी पर टैक्स रेट 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी किया जा सकता है जिसके चलते विदेशी निवेशक पैसे वापस खींच रहे हैं.


  • 09:18 (IST) 25 Jan 2022
    सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में बिकवाली का रूझान


  • 09:17 (IST) 25 Jan 2022
    गिरावट के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 332.88 अंकों की गिरावट के साथ 57,158.63 और निफ्टी 250.60 अंकों की फिसलन के साथ 16,898.50 पर है.


  • 09:16 (IST) 25 Jan 2022
    Stocks in Focus: Federal Bank-Maruti समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/reliance-industries-indian-energy-exchange-iec-vodafone-idea-maruti-federal-bank-among-stocks-in-focus-today-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2415132/


  • 08:03 (IST) 25 Jan 2022
    SGX Nifty में फिसलन, एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच कारोबार की शुरुआत

    वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच आज (25 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.51 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पेटीएम, आदित्य बिरला कैपिटल, बर्जर किंग इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सेंज और रैमको सीमेंट्स जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज मारुति, अपोलो टॉयर्स, कारट्रेड टेक, डेक्कन सीमेंट्स, इक्रा, इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट, फेडरल बैंक, पिडीलाइट इंडस्ट्रीज, रेमंड, एसआरएफ, स्टार सीमेंट और टोरेट फार्मा समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.


  • 08:02 (IST) 25 Jan 2022
    एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान

    एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.90 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.80 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.72 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.44 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 2.11 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.22 फीसदी और ताइवान वेटेड में 1.34 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:02 (IST) 25 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (24 जनवरी) नास्डाक 0.63 फीसदी यानी 86.21 अंकों की बढ़त के साथ 13855.13 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (24 जनवरी) गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 2.63 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 3.80 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 3.97 फीसदी की गिरावट रही.


  • 08:02 (IST) 25 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवे कारोबारी दिन भारी गिरावट रही. इन पांच दिनों में सेंसेक्स 3817.4 और निफ्टी 1159.0 अंक फिसल गया. विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स के घरेलू मार्केट से पैसे खींचने, बढ़ती महंगाई, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, दरों में बढ़ोतरी की आशंका और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स व निफ्टी पर दबाव दिख रहा. सोमवार को सेंसेक्स पर सभी शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी पर महज 2 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके चलते एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स आज 1545.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,491.51 और निफ्टी 468.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-24-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-airtel-bandhan-bank-sbi-cards-paytm-rakesh-jhunjhunwala-portfolio-share-federal-bank-stoc/2413946/


Federal Bank Nifty Sensex Maruti Suzuki Nse Nifty Bse Sensex Indiabulls Group Paytm Reliance Industries