/financial-express-hindi/media/post_banners/wPyO00j00V7rUenPjp6H.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज 25 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 61,404.99 और निफ्टी 18,241.40 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. हालांकि मार्केट को आज बैंकिंग शेयरों से सपोर्ट मिला जिसके चलते इसमें अधिक गिरावट नहीं रही. बैंक निफ्टी आज इंट्रा-डे में 41,829.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गए थे. सेंसेक्स आज 145.43 अंकों की बढ़त के साथ 60,967.05 और निफ्टी 10.50 अंकों की तेजी के साथ 18,125.40 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा और सबसे अधिक तेजी आईसीआईसीआई बैंक में रही जो 11 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके विपरीत निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी प्राइवेट बैंक में सबसे अधिक 2.16 फीसदी की तेजी रही और निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 1.10 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर महज 8 और निफ्टी पर 11 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.