/financial-express-hindi/media/post_banners/VUMgPAC0UhZKsNVSCNdp.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: अगस्त कांट्रैक्ट्स के F&O Expiry के दिन आज 26 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड हुआ. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 56110 और निफ्टी 16680 के पार पहुंच गया था लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन रही. मार्केट को आज रिलायंस जैसे ओवरवेट स्टॉक से सपोर्ट मिला लेकिन एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसे स्टॉक्स में बिकवाली से इसमें गिरावट आई. आज सेंसेक्स 4.89 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 55,949.10 और निफ्टी 2.25 अंकों की हल्की तेजी के साथ 16,636.90 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 15 और निफ्टी50 पर 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी एफएमसीजी में आज सबसे अधिक 0.58 फीसदी की तेजी रही जबकि सबसे अधिक 1.27 फीसदी की गिरावट निफ्टी मेटल में रही. निफ्टी बैंक में 0.09 फीसदी की तेजी रही.