New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/rgPR64ZAMs8tBfPPHpqv.jpg)
शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का पता चलने के बाद दुनिया भर के बाजारों में हड़कंप मचा है. ग्लोबल मार्केट में गिरावट के दबाव में भारतीय बाजार भी गिर गए. निफ्टी 2.9 फीसदी यानी गिर कर 17026 पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 1678 अंक यानी 2.87 फीसदी गिर कर 57,107 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 3.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.वहीं इंडियन वोलेटिलिटी इंडेक्स बढ़ कर 25 फीसदी पर पहुंच गया. सेंसेक्स में हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स औंधे मुंह गिर गए, डॉ. रेड्डी सेंसेक्स सबसे अधिक चढ़ा. उसके बाद नेस्ले इंडिया में तेजी देखे गई . इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई और यह 6.2 फीसदी गिर गया. इसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखी गई.