New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/VEkAwtIzjoqrDCBGRoKm.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 27 अगस्त को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी ने बेहतरीन रिकवरी की. सेंसेक्स और निफ्टी में आज 0.41 फीसदी की उछाल रही. सेंसेक्स आज 56100 और निफ्टी 16700 के पार बंद हुए हैं. इंट्रा-डे में निफ्टी आज 16722.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन रही. सेंसेक्स पर आज 20 और निफ्टी50 पर 39 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं और निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में तेजी रही. निफ्टी मेटल में आज सबसे अधिक 1.63 फीसदी की तेजी रही. आज सेंसेक्स 175.62 अंकों की बढ़त के साथ 56,124.72 और निफ्टी 68.30 अंकों की तेजी के साथ 16,705.20 पर बंद हुआ है. अल्ट्राटेक सीमेंट के भाव आज 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.