/financial-express-hindi/media/post_banners/ooaVI2lIC21FFA63cmvF.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 27 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती गिरावट के बाद संभलगए और सेंसेक्स व निफ्टी करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स 968.93 प्वाइंट मजबूत होकर 57,512.01 की ऊंचाई तक पहुंचा था. निफ्टी भी शुरुआती गिरावट के बाद फार्मा शेयरों के दम पर 17 हजार के पार पहुंच गया. सेंसेक्स पर आज 24 और निफ्टी पर 40 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 295.93 अंकों की बढ़त के साथ 57,420.24 और निफ्टी 82.50 अंकों की तेजी के साथ 17,086.25 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स इंट्रा-डे के निचले स्तर 56,543.08 से 877.16 अंक और निफ्टी निचले स्तर 16833.20 से 253.05 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है.
आज सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के एफएमसीजी, मीडिया और मेटल को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी फार्मा में रही और यह 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 0.58 फीसदी मजबूत हुआ है. सबसे अधिक 1.06 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी मीडिया में रही.
HP Adhesives की इक्विटी मार्केट में आज शानदार शुरुआत
एढेसिव्स और सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी HP Adhesives के शेयरों की आज प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई. इसके शेयर 274 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 16 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. बीएसई पर इसके शेयरों की शुरुआत 319 रुपये और एनएसई पर 315 रुपये के भाव पर हुई. 126 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 दिसंबर के बीच खुला था और इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. यह इश्यू 20.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू के तहत 113 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. एढेसिव्स व सीलैंट्स का इस्तेमाल प्लंबिंग व सैनिटरी, ड्रेनेज व वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, इमारतों के निर्माण, फुटवियर, फोम फर्निशिंग समेत अन्य कई प्रकार की इंडस्ट्रीज में होता है.
HP Adhesives के शेयर 16% प्रीमियम पर हुए लिस्ट, IPO को भी निवेशकों की मिली थी शानदार प्रतिक्रिया
- 16:05 (IST) 27 Dec 2021सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टेकएम, डॉ रेड्डी और पॉवरग्रिड में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट और मारुति में रही.
- 16:04 (IST) 27 Dec 2021निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टेकएम, सिप्ला और डॉ रेड्डी सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हिंडालको, ब्रिटानिया और ओएनजीसी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 16:03 (IST) 27 Dec 2021Year Ender 2021: Sensex ने इस साल तय किया 47 हजार से 61 हजार का सफर, जानिए इस दौरान भारतीय शेयर बाजार में आए कब आए अहम पड़ाव
सेंसेक्स के लिए यह साल इसलिए भी अहम रहा कि 40 हजार से 50 हजार पहुंचने में सेंसेक्स को करीब 21 महीने लगे लेकिन इस साल यह इतना मजबूत हुआ कि महज 8 महीने में ही इसने 50 हजार से 60 हजार के लेवल को पार कर दिया.
yearender2021sensexbsesensexsensexjourney
- 15:33 (IST) 27 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 295.93 अंकों की बढ़त के साथ 57,420.24 और निफ्टी 82.50 अंकों की तेजी के साथ 17,086.25 पर बंद हुआ है.
- 15:32 (IST) 27 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 295.93 अंकों की बढ़त के साथ 57,420.24 और निफ्टी 82.50 अंकों की तेजी के साथ 17,086.25 पर बंद हुआ है.
- 15:28 (IST) 27 Dec 2021Rainbow Children’s Medicare लाएगी 2,000 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज
मल्टी-स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड (Rainbow Children’s Medicare) का IPO आने वाला है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाना चाहती है.
- 11:10 (IST) 27 Dec 2021HP Adhesives के शेयर 16% प्रीमियम पर हुए लिस्ट, IPO को भी निवेशकों की मिली थी शानदार प्रतिक्रिया
HP Adhesives Listing: एढेसिव्स और सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी HP Adhesives के शेयरों की आज प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई.
hpadhesiveslistinghpadhesives
- 10:42 (IST) 27 Dec 2021आपका बिल मिल-बांटकर भर सकेंगे दोस्त-रिश्तेदार, Google Pay और Paytm यूजर्स को मिला स्प्लिट फीचर, यहां जानिए स्टेपवाइज प्रॉसेस
गूगल पे और पेटीएम में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके तहत यूजर्स अपने बिल को स्प्लिट कर सकते हैं और फिर बिल के हर हिस्से का भुगतान अलग-अलग शख्स कर सकते हैं.
googlepaypaytm
- 10:24 (IST) 27 Dec 2021रुपये में 13 पैसे की गिरावट
शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे फिसलकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.16 रुपये के भाव तक फिसल गया.
- 09:23 (IST) 27 Dec 2021सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में बिकवाली का रूझान
- 09:21 (IST) 27 Dec 2021Stocks in Focus: Reliance-Adani Transmission समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 09:17 (IST) 27 Dec 2021गिरावट के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 488.53 अंकों की गिरावट के साथ 56,635.78 और निफ्टी 129.85 अंकों की फिसलन के साथ 16,873.90 पर है.
- 08:16 (IST) 27 Dec 2021इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में अपोलो टायर, आईसीआईसीआई प्रू और टीसीएस पर दांव लगा सकते हैं.
- APOLLOTYRE: 209- 211 रुपये की प्राइस रेंज में 201 रुपये के टारगेट प्राइस और 214 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
- ICICIPRULI: 556- 552 रुपये की प्राइस रेंज में 543 रुपये का स्टॉप लॉस रख 574 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- TCS: 3,650- 3,630 रुपये की प्राइस रेंज में 3,740 रुपये के टारगेट प्राइस और 3,605 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:08 (IST) 27 Dec 2021HP Adhesives के शेयरों की आज लिस्टिंग
एढेसिव्स और सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी HP Adhesives के शेयरों की आज लिस्टिंग है. 126 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 दिसंबर के बीच खुला था और इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. यह इश्यू 20.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू के तहत 113 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. एढेसिव्स व सीलैंट्स का इस्तेमाल प्लंबिंग व सैनिटरी, ड्रेनेज व वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, इमारतों के निर्माण, फुटवियर, फोम फर्निशिंग समेत अन्य कई प्रकार की इंडस्ट्रीज में होता है.
- 08:08 (IST) 27 Dec 2021SGX Nifty में गिरावट, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूझान
एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज (27 दिसंबर) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.20 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, मे आरबीएल बैंक, वेदांता, लूपिन, एडपी एडहेसिव्स, मनप्पुरम फाइनेंस, अडाणी ट्रांसमिशन और जीएमआर इंफ्रा जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
- 08:08 (IST) 27 Dec 2021एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.20 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.14 फीसदी की गिरावट है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.24 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.63 फीसदी की तेजी है जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.16 फीसदी की तेजी है.
- 08:07 (IST) 27 Dec 2021अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 24 दिसंबर को क्रिसमस के चलते बाजार बंद रहे. उसके एक कारोबारी दिन पहले 23 दिसंबर को नास्डाक 0.85 फीसदी यानी 131.48 अंकों की मजबूती के साथ 15653.37 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में मिला-जुला रूझान रहा. एक कारोबारी दिन पहले (24 दिसंबर) लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.02 फीसदी और और फ्रांस के सीएसी में 0.28 फीसदी की गिरावट रही जबकि एक कारोबारी दिन पहले 23 दिसंबर को जर्मनी के डीएएक्स में 1.04 फीसदी की बढ़त रही.
- 08:07 (IST) 27 Dec 2021एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 24 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती तेजी के बाद लुढ़क गए और सेंसेक्स व निफ्टी तीन दिनों की तेजी के बाद आज फिसलकर बंद हुए. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 57,623.69 और निफ्टी 17,155.60 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन तेजी कायम न रह सकी. एक कारोबारी दिन पहले बाजार को रियल्टी और फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा. सेंसेक्स पर 22 और निफ्टी पर 39 शेयरों में गिरावट रही. इन सबके चलते शुक्रवार को सेंसेक्स 190.97 अंकों की फिसलन के साथ 57,124.31 और निफ्टी 68.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,003.75 पर बंद हुआ.