scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 207 अंकों की फिसलन, निफ्टी 18211 पर हुआ बंद, Axis Bank में 6% से अधिक की गिरावट

Share Market Update in Hindi: लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 27 october live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea adani ports bjaj auto maruti pnb canara bank stocks in focus

(Image- Pixabay)

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में गिरावट का असर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर भी दिखा. लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज 27 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. शुरुआती तेजी के बाद रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और अधिकतर निजी बैंकों के शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. इसके चलते सेंसेक्स आज 206.93 अंकों की फिसलन के साथ 61,143.33 और निफ्टी 57.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,210.95 पर बंद हुआ है.

SJS Enterprises का आईपीओ खुलेगा अगले हफ्ते, कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के लिए इतना तय किया है प्राइस बैंड और लॉट साइज

Advertisment

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा और निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी मीडिया में आज 2.03 फीसदी की गिरावट रही और निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 2.05 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.

Maruti Suzuki Nifty Sensex Lupin Shares Adani Ports Bse Itc Ltd Itc Bank Nifty Nse Nifty Bse Sensex Reliance Industries Nse