/financial-express-hindi/media/post_banners/OVJI3gt7jYaL2JZl28t5.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस सप्ताह के पहले दिन आज 27 सितंबर को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में उतार-चढ़ाव रहा. इंट्रा-डे कारोबार में आज सेंसेक्स 60,412.32 की ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन यह तेजी बरकरार न रह सकी. हालांकि सेंसेक्स 60 हजार से ऊपर लेवल बनाए रखने में सफल रहा है. सेंसेक्स आज 29.41 अंकों की बढ़त के साथ 60,077.88 और निफ्टी 1.90 अंकों की मामूली तेजी के साथ 17,855.10 पर बंद हुआ है. आज मारुति में निवेशकों ने अच्छी खरीदारी की है और इसके भाव करीब 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और फार्मा को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी आईटी में आज सबसे अधिक 2.88 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी ऑटो में सबसे अधिक 3.22 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 13 और निफ्टी पर 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.