scorecardresearch

Share Market Closing Bell: शानदार तेजी के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स में 77 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17102 पर बंद, Maruti में 3% की कमजोरी

Share Market Update in Hindi: शुरुआती शानदार तेजी के बाद मार्केट फिसल गया और गिरावट के साथ बंद हुआ.

Share Market Update in Hindi: शुरुआती शानदार तेजी के बाद मार्केट फिसल गया और गिरावट के साथ बंद हुआ.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 28 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea airtel Maruti bharat finance cbi kotal bank stocks in focus Adani Wilmar ipo

(Image- Reuters)

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (28 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शानदार शुरुआत हुई थी. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 58,084.33 और निफ्टी 17,373.50 की ऊंचाई तक पहुंचा था. हालांकि इसके बाद यूरोपीय मार्केट जब खुला तो इसमें गिरावट के चलते घरेलू मार्केट में निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर हुआ. बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से भी मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर 16 और निफ्टी पर 19 शेयरों में गिरावट रही. इसके चलते सेंसेक्स आज 76.71 अंकों की फिसलन के साथ 57,200.23 और निफ्टी 8.20 अंकों की गिरावट के साथ 17,101.95 पर बंद हुआ है.

SpiceJet को सुप्रीमकोर्ट से मिली तीन हफ्तों की मोहलत, राहत मिलने पर शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, पढ़ें क्या है पूरा मामला

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान

Advertisment

आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला का रूझान रहा और सबसे अधिक इंडसइंड बैंक मजबूत हुआ. एक्सिस बैंक में आज डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही. वहीं निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी आज निफ्टी आईटी में रही और यह 1.13 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.77 फीसदी की गिरावट रही. निफ्टी आईटी में आज सबसे अधिक 3.55 फीसदी की कमजोरी रही. आज मारुति के भाव में 3 फीसदी की गिरावट रही.


  • 15:58 (IST) 28 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    सेंसेक्स पर आज एनटीपीसी, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि मारुति, टेक एम और पॉवर ग्रिड सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:56 (IST) 28 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एनटीपीसी, यूपीएल और सनफार्मा सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि मारुति, टेक एम और पॉवर ग्रिड सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:52 (IST) 28 Jan 2022
    Gold Demand: शादियों के चलते पिछली तिमाही में गोल्ड की रिकॉर्ड बिक्री, लेकिन पुराना सोना मार्केट में वापस कम आया, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Gold Demand in India: पिछले साल ज्वैलरी की मांग में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई लेकिन इसके विपरीत रिसाइकिल गोल्ड में गिरावट रही.

    golddemandwgcgold

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/india-gold-demand-skyrockets-in-2021-according-to-wgc-gold-demand-trends-2021-report-but-gold-recycled-decline/2418339/


  • 15:32 (IST) 28 Jan 2022
    गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

    सेंसेक्स आज 76.71 अंकों की फिसलन के साथ 57,200.23 और निफ्टी 8.20 अंकों की गिरावट के साथ 17,101.95 पर बंद हुआ है.


  • 15:31 (IST) 28 Jan 2022
    गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

    सेंसेक्स आज 76.71 अंकों की फिसलन के साथ 57,200.23 और निफ्टी 8.20 अंकों की गिरावट के साथ 17,101.95 पर बंद हुआ है.


  • 13:44 (IST) 28 Jan 2022
    SpiceJet को सुप्रीमकोर्ट से मिली तीन हफ्तों की मोहलत, राहत मिलने पर शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, पढ़ें क्या है पूरा मामला

    स्पाइसजेट पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने के बाद एनएसई पर इसके भाव 7 फीसदी तक उछल गए. पूरा मामला क्या है, यहां पढ़ें-

    spicejetsupremecourt

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/sc-grants-three-weeks-to-spicejet-to-resolve-financial-issues-with-swiss-firm-credit-suisse-ag/2418245/


  • 13:25 (IST) 28 Jan 2022
    स्पाइसजेट को तीन हफ्ते की मोहलत

    सुप्रीम कोर्ट ने विमान कंपनी स्पाइसजेट को स्विस कंपनी क्रेडिट सुइस एजी के साथ वित्तीय झगड़े के निपटारे के लिए तीन हफ्ते की मोहलत दी है और मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दिया है,. मद्रास हाईकोर्ट ने ऑफिशियल लिक्विडेटर को स्पाइसजेट की संपत्तियों पर कब्जे करने का फैसला सुनाया है. क्रेडिट सुइस ने मेंटनेंस, रिपेयरिंग और एयरक्राफ्ट इंजन व कंपोनेंट्स की ओवरहॉलिंग पर 2.4 लाख करोड़ रुपये के बकाए को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था.


  • 13:21 (IST) 28 Jan 2022
    Star Cement: 100 रु से सस्ता ये सीमेंट स्टॉक देगा हाई रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, चेक करें टारगेट

    अर्निंग सीजन से कुछ ऐसे शेयर दिख रहे हैं, जिनमें बेहतर ग्रोथ आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउस दांव लगा रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयर की तलाश में हैं तो सीमेंट सेक्टर से Star Cement पर नजर रख सकते हैं.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/star-cement-stock-below-rs-100-may-give-high-return-after-q3-results-brokerage-give-new-target/2418254/


  • 13:01 (IST) 28 Jan 2022
    Budget 2022 Expectations: महामारी में इकोनॉमी को सपोर्ट देने वाले कृषि सेक्टर को बजट से बड़ी उम्मीदें, दिग्गजों ने वित्त मंत्री को दिए अहम सुझाव

    Budget 2022 Suggestions: किसानों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है और खेती-किसानी महंगी होती जा रही है. ऐसे में कृषि सेक्टर के दिग्गजों को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं.

    budgetbudget2022bugdetforagrisector

    https://hindi.financialexpress.com/budget/budget-expectations-from-the-agriculture-and-commodities-sector-know-here-what-experts-demand-from-budget-2022-23-by-finance-minister-nirmala-sitharaman-pm-narendra-modi/2418174/


  • 11:59 (IST) 28 Jan 2022
    स्पाइसजेट को तीन हफ्ते की मोहलत

    सुप्रीम कोर्ट ने विमान कंपनी स्पाइसजेट को स्विस कंपनी क्रेडिट सुइस एजी के साथ वित्तीय झगड़े के निपटारे के लिए तीन हफ्ते की मोहलत दी है और मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दिया है,. मद्रास हाईकोर्ट ने ऑफिशियल लिक्विडेटर को स्पाइसजेट की संपत्तियों पर कब्जे करने का फैसला सुनाया है. क्रेडिट सुइस ने मेंटनेंस, रिपेयरिंग और एयरक्राफ्ट इंजन व कंपोनेंट्स की ओवरहॉलिंग पर 2.4 लाख करोड़ रुपये के बकाए को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था.


  • 11:52 (IST) 28 Jan 2022
    Budget 2022: बजट के बाद से सेंसेक्स 1100 अंक मजबूत, 1 फरवरी के बाद भी आएगी रैली! 12 साल के आंकड़े हैं गवाह

    यूनियन बजट को निवेशक शेयर बाजार के लिए बूस्टर के रूप में देखते हैं. ऐसा अक्सर होता भी है कि बजट के एलानों से बाजार को सपोर्ट मिलता है. साल 2021 को बजट पेश होने के बाद भी ऐसा हुआ और 1 फरवरी 2021 के बाद से अबतक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/sensex-and-nifty-expected-post-budget-rally-check-12-years-stock-market-performance-data-after-budget/2418149/


  • 11:20 (IST) 28 Jan 2022
    निवेशकों की मंजूरी के बिना बंद नहीं हो सकेंगी म्यूचुअल फंड योजनाएं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बदले सेबी ने नियम

    बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों के हित में अहम फैसला लिया है. अब म्यूचुअल फंड कंपनियां अपनी मर्जी से किसी भी योजना को बंद नहीं कर सकती हैं.

    mutualfundsebi

    https://hindi.financialexpress.com/investment-saving-news/sebi-strengthens-mf-norms-winding-up-of-mutual-fund-schemes-only-after-majority-unitholders-consent/2418089/


  • 10:37 (IST) 28 Jan 2022
    रुपये में 4 पैसे की गिरावट

    शुरुआती कारोबार में रुपया 4 पैसे फिसलकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.13 रुपये के भाव तक फिसल गए.


  • 10:31 (IST) 28 Jan 2022
    Budget 2022 Stocks: बजट के बाद इन 10 स्टॉक में जोरदार तेजी की उम्मीद, कमाई के लिए मजबूत करें पोर्टफोलियो

    इक्विटी मार्केट पर केंद्रीय बजट का प्रभाव पिछले कुछ सालों में कम हुआ है क्योंकि सरकार ने अधिकांश सुधारों को बजट के दायरे से बाहर किया है. फिर भी निवेशक हमेशा ही बजट को बूस्टर के रूप में देखते हैं.

    https://hindi.financialexpress.com/budget/budget-2022-may-boost-stock-market-keep-eyes-on-these-stocks-before-announcement-for-better-return/2418007/


  • 10:29 (IST) 28 Jan 2022
    Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: ये PSU बैंक स्टॉक देगा 25% रिटर्न! दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने लगाया दांव

    बैंक में राकेश झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/rakesh-jhunjhunwala-portfolio-psu-stock-canara-bank-may-give-high-return-check-brokerage-new-target-after-results/2418069/


  • 10:00 (IST) 28 Jan 2022
    Google Investment in Airtel: एयरटेल के साथ मिलकर गूगल बनाएगी सस्ते स्मार्टफोन, 100 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

    Google Investment in Airtel: गूगल भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल में 100 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.

    airtelgooglebhartiairtel

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/google-to-invest-100-crore-usd-in-bharti-airtel-and-acquire-stake-to-make-cheap-smartphones-read-here-in-details/2418038/


  • 09:26 (IST) 28 Jan 2022
    NTPC में अच्छी खरीदारी का रूझान


  • 09:22 (IST) 28 Jan 2022
    Stocks in Focus: PNB- Airtel समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/pnb-punjab-national-bank-bharti-airtel-kotak-mahindra-bank-vedanta-among-stocks-in-focus-today-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2417988/


  • 09:17 (IST) 28 Jan 2022
    बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 567.89 अंकों की बढ़त के साथ 57,844.83 और निफ्टी 163.15 अंकों की तेजी के साथ 17,273.30 पर है.


  • 08:09 (IST) 28 Jan 2022
    पहले दिन Adani Wilmar का आईपीओ 0.57 गुना सब्सक्राइब

    फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के नाम से खाने का तेल समेत कई फूड प्रोडक्ट बेचने वाली दिग्गज कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) का आईपीओ पहले दिन 0.57 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह आईपीओ 27 जनवरी को खुला था और 3600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 31 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे. इस आईपीओ के लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 65 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज के भुगतान और अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.


  • 08:09 (IST) 28 Jan 2022
    इन शेयरों पर आज फोकस

    कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पेटीएम, केनरा बैंक,पीएनबी, इंडिगो, श्रीराम ट्रांसपोर्ट जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारत इलैक्ट्रॉनिक्स, ब्रिटानिया, सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया, डीबी कॉर्प, डॉ रेड्डीज, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, सुजलॉन और टाटा कॉफी समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजों का एलान होगा. इसके अलावा कल (29 जनवरी) को जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेजस इंडसइंड बैक, एनटीपीसी समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.


  • 08:09 (IST) 28 Jan 2022
    SGX Nifty में फिसलन, एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच होगी कारोबार की शुरुआत

    एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज (27 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.24 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.


  • 08:08 (IST) 28 Jan 2022
    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान

    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.96 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.21 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.95 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.14 फीसदी की तेजी है जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.30 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.61 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:08 (IST) 28 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (27 जनवरी) नास्डाक 1.40 फीसदी यानी 189.34 अंकों की गिरावट के साथ 13352.78 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (27 जनवरी) तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.13 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.42 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.60 फीसदी की उछाल रही.


  • 08:08 (IST) 28 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन मार्केट में तेज गिरावट रही. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 56,439.36 और निफ्टी 16,866.75 तक फिसल गया था. पीएसयू बैंक और मारुति जैसे शेयरों के दम पर दोनों घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स ने कुछ रिकवरी की लेकिन दिन के अंत में करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और आईटी शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव रहा. सेंसेक्स पर महज 9 और निफ्टी पर 15 शेयरों में तेजी रही. इसके चलते एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 581.21 अंकों की फिसलन के साथ 57,276.94 और निफ्टी 167.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,110.15 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-27-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-airtel-rakesh-jhunjhunwala-portfolio-share-federal-bank-maruti-colgate-lic-housing-financ/2416713/


Maruti Suzuki Nifty Sensex Bse Bank Nifty Nse Nifty Bse Sensex Reliance Industries Nse Kotak Mahindra Bank