scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 1100 से अधिक अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 17900 के नीचे फिसलकर बंद, Adani Ports के शेयर 7% टूटे

Share Market Update in Hindi: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही करीब 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market Update in Hindi: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही करीब 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 28 october live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea adani ports bjaj auto maruti Indigo Banaras Beads ntpc reliance infra stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज मार्केट में भगदड़ की स्थिति रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही करीब 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. बैंकिंग शेयरों में बिकवाली और रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में गिरावट के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन पोजिशन स्क्वॉयर ऑफ करने के चलते शेयरों के भाव टूट गए. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी गिरावट का घरेलू इक्विटी मार्केट पर असर पड़ा. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 1158.63 अंकों की फिसलन के साथ 59,984.70 और निफ्टी 353.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,857.25 पर बंद हुआ है.

Fino Payments Bank IPO: कल खुलेगा 1200 करोड़ का आईपीओ; इश्यू से पहले पैरेंट कंपनी के शेयर चार गुना हुए मजबूत; पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स की ये है राय

Advertisment

सेंसेक्स पर आज इंडसइंड बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 5.22 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर महज 6 और निफ्टी पर भी 6 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. आईटीसी के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की गिरावट रही तो आईसीआईसीआई बैंक के भाव भी 4 फीसदी से अधिक टूट गए. अडाणी पोर्ट्स में 7 फीसदी से अधिक गिरावट रही.

Maruti Suzuki Nifty Sensex Reliance Indusrties Bse Nse Nifty Bse Sensex Reliance Infra Adani Group Nse