/financial-express-hindi/media/post_banners/a3uOPP9oqohAWDF6IbXw.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई मार्केट में गिरावट का असर आज 28 सितंबर को घरेलू मार्केट पर भी दिखा. शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 60 हजार के पार था लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 59045.53 प्वाइंट तक फिसल गया था. इसके बाद रिलायंस, कोटक बैंक और पॉवरग्रिड जैसे स्टॉक्स के दम पर इसने रिकवरी की. हालांकि सेंसेक्स 60 हजार के लेवल को पार नहीं कर सका. सेंसेक्स आज 410.28 अंकों की फिसलन के साथ 59,667.60 और निफ्टी 106.50 अंकों की गिरावट के साथ 17,748.60 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज कोटक बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी रियल्टी में आज सबसे अधिक 3.02 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 1.24 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 10 और निफ्टी पर 18 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.