/financial-express-hindi/media/post_banners/7lbMoHM8F3g5VRX0Q3MF.jpg)
शेयर मार्केट का पल-पल अपडेट
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर बंद हुए. सेंसेक्स में 90.99 फीसदी की गिरावट आई और यह 0.16 की कमजोरी के साथ 57,806 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 0.11 फीसदी गिर कर 17213 पर बंद हुआ.सन फार्मा सेंसक्स टॉप गेनर्स रहा. इसके बाद बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक.डॉ. रेड्डीज लैब, टाइटन के शेयरों ने तेजी दिखाई.
- 16:13 (IST) 29 Dec 2021शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर बंद हुए. सेंसेक्स में 90.99 फीसदी की गिरावट आई और यह 0.16 की कमजोरी के साथ 57,806 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 0.11 फीसदी गिर कर 17213 पर बंद हुआ
- 16:11 (IST) 29 Dec 2021सन फार्मा सेंसेक्स में टॉप गेनर्स, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक.डॉ. रेड्डीज लैब में भी तेजी
सन फार्मा सेंसक्स का टॉप गेनर्स रहा. इसके बाद बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक.डॉ. रेड्डीज लैब, टाइटन के शेयरों ने तेजी दिखाई.
- 16:09 (IST) 29 Dec 2021सन फार्मा सेंसेक्स में टॉप गेनर्स, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक.डॉ. रेड्डीज लैब में भी तेजी
सन फार्मा सेंसक्स का टॉप गेनर्स रहा. इसके बाद बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक.डॉ. रेड्डीज लैब, टाइटन के शेयरों ने तेजी दिखाई.
- 15:58 (IST) 29 Dec 2021बैंक निफ्टी में गिरावट
क्लोजिंग बेल से कुछ ही मिनटों पहले बैंक निफ्टी इंडेक्स ने 35,000 का लेवल छोड़ दिया और यह 0.62 फीसदी गिर गया. बैंक निफ्टी अब 34,960 के लेवल पर आ गया है.
- 15:26 (IST) 29 Dec 2021ओमिक्रॉन की चोट, मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर कंपनियों के शेयर गिरे
ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली में लगी पाबंदियों की वजह से मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर PVR Ltd. और Inox Leisure के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
- 15:25 (IST) 29 Dec 2021ओमिक्रॉन की चोट, मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर कंपनियों के शेयर गिरे
ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली में लगी पाबंदियों की वजह से मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर PVR Ltd. और Inox Leisure के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
- 15:18 (IST) 29 Dec 2021सेबी चीफ ने कहा, अभी क्रिप्टोकरेंंसी में निवेश न करें म्यूचुअल फंड
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड्स से कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी के लेकर जब तक नियमन का मुद्दा साफ न हो जाए तब तक वे इसमें निवेश न करें. सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मार्केट रेगुलेटर का मानना है कि जब तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई नीतिगत स्पष्टता नहीं मिलती तब तक क्रिप्टो एसेट में निवेश करना ठीक नहीं रहेगा.
- 13:39 (IST) 29 Dec 2021पेटीएम, Zomato, Nykaa , पॉलिसीबाजार को लार्ज कैप कैटिगरी में मिल सकती है जगह
पेटीएम ( Paytm), जोमैटो ( Zomato) नायका ( Nykaa) और पॉलिसीबाजार ( PB Fintech) को AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचु्अल फंड्स इंडिया ) की लार्ज कैप कैटेगरी में जगह मिल सकती है. AMFI हर छमाही पर कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से समीक्षा करता है और उन्हें लार्ज कैप और मिड कैप कैटेगरी में डालता है.ये न्यू-एज कंपनियां हाल में ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई हैं.
- 13:36 (IST) 29 Dec 2021टेक्निकल चार्ट पर मजबूत लग रहे हैं ये 4 शेयर,मोटा मुनाफा कमाने का है मौका
शॉर्ट टर्म में बुलिश रंगत देखने को मिल सकती है हालांकि तेजड़िये निफ्टी में 17253-17300 और सेंसेक्स में 58000-58,100 की रेंज में थोड़े समय के लिए रुक सकते हैं. निफ्टी में 17300 और सेंसेक्स में 58 हजार पहुंचने तक लगातार तेजी का लेवल दिख सकता है. इससे निफ्टी 17370 और सेंसेक्स 58300 तक के लेवल तक जा सकता है. बहरहाल, जिन शेयरों में खरीदारी की जा सकती हैं वे हैं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL), बर्जर पेंट्स (Berger Paints)और डीएलएफ (DLF).
- 13:35 (IST) 29 Dec 2021टेक्निकल चार्ट पर मजबूत लग रहे हैं ये 4 शेयर,मोटा मुनाफा कमाने का है मौका
शॉर्ट टर्म में बुलिश रंगत देखने को मिल सकती है हालांकि तेजड़िये निफ्टी में 17253-17300 और सेंसेक्स में 58000-58,100 की रेंज में थोड़े समय के लिए रुक सकते हैं. निफ्टी में 17300 और सेंसेक्स में 58 हजार पहुंचने तक लगातार तेजी का लेवल दिख सकता है. इससे निफ्टी 17370 और सेंसेक्स 58300 तक के लेवल तक जा सकता है. बहरहाल, जिन शेयरों में खरीदारी की जा सकती हैं वे हैं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL), बर्जर पेंट्स (Berger Paints)और डीएलएफ (DLF).
- 11:30 (IST) 29 Dec 2021पेटीएम, Zomato, Nykaa , पॉलिसीबाजार को लार्ज कैप कैटिगरी में मिल सकती है जगह
पेटीएम ( Paytm), जोमैटो ( Zomato) नायका ( Nykaa) और पॉलिसीबाजार ( PB Fintech) को AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचु्अल फंड्स इंडिया ) की लार्ज कैप कैटेगरी में जगह मिल सकती है. AMFI हर छमाही पर कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से समीक्षा करता है और उन्हें लार्ज कैप और मिड कैप कैटेगरी में डालता है.ये न्यू-एज कंपनियां हाल में ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई हैं.
- 09:55 (IST) 29 Dec 2021निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट
निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो और निफ्टी मेटल इंडेक्स को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.14 ऊपर है.
- 09:52 (IST) 29 Dec 2021रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स
रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज और सन फार्मा सेंसेक्स में टॉप गेनर्स बन कर उभरे हैं.
- 09:50 (IST) 29 Dec 2021पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस में सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है.
- 09:30 (IST) 29 Dec 2021मार्केट ओपनिंग: सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव
बाजार खुलते ही सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव दिखने लगा है. हालांकि निफ्टी 17200 से ऊपर अपनी पोजीशन बनाए हुए है. फिलहाल एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट दिख रही है.
- 09:17 (IST) 29 Dec 2021प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में गिरावट
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में गिरावट दिख रही है. वहीं निफ्टी भी 17200 स नीचे जाता दिख रहा है.
- 08:56 (IST) 29 Dec 2021रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टीसीएस समेत इन शेयरों पर नजर
आज मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईटीसी, पीवीआर और आइनॉक्स (Inox) के शेयरों पर नजर रहेगी. रिलायंस ग्रुप में लीडरशिप ट्रांजिशन को लेकर गहमागहमी पर बाजार की निगाह है. वहीं भारती एयरेटल ने टीसीएस से मिल कर रोबोटिक्स के इस्तेमाल से 5जी बेस्ड रिमोट वर्किंग टेक्नोलॉजी विकसित करने का समझौता किया है.
- 08:50 (IST) 29 Dec 2021आरबीआई के दखल से सुधरेगा आरबीएल में कामकाज
आरबीएल बैंक के बोर्ड में आरबीआई की ओर से एक्जीक्यूटिव नियुक्त करने के फैसले से बैंक में बाद की पीढ़ी को कमान मिलने की प्रक्रिया आसान होगी. आरबीएल से जुड़े मामले के जानकार लोगों के मुताबिक बैंक बोर्ड के पास फिलहाल सक्सेसन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए छह महीने का वक्त है. बैंक के शेयरों में भारी गिरावट के बाद आरबीआई ने दखल दिया था और बोर्ड में अपने एक्जीक्यूटिव नियुक्त किया था.
- 08:41 (IST) 29 Dec 2021एनएसई के कैश सेगमेंट में गिरावट
एनएसई के कैश सेगमेंट के टर्नओवर में बढ़ोतरी दिख रही है. मंगलवार को यह 43,662 करोड़ रुपये का रहा.इससे पहले यह 40,154 करोड़ रुपये का था. दशक मार्केट में पार्टिसिपेशन की कमी कैश सेगमेंटके लिए चिंता का विषय बनी हुई है. इसका टर्नओवर लगातार कई महीनों तक घटा हुआ दिख रहा है.
- 08:33 (IST) 29 Dec 2021निफ्टी को 17180 पर सपोर्ट, 17269 पर रेजिस्टेंस : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक Nifty-50 को 17180 पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है वहीं 17269 पर इसे रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद रेजिस्टेंस लेवल 17,304 पर मिल सकता है.
- 08:29 (IST) 29 Dec 2021एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
एशियाई बाजारों में कारोबार मिलाजुला दिख रहा है. शुरुआती ट्रेड में निवेशक ओमिक्रॉन वैरिएंट के असर को देखते हुए निवेश करते दिखे. जापान का निक्केई 225 प्वाइंट नीचे गिर गा वहीं टॉपिक्स इंडेक्स 0.44 फीसदी गिरा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.75 फीसदी गिरा.
- 08:26 (IST) 29 Dec 2021अमेरिकी बाजारों में गिरावट
अमेरिकी बाजार में कल रात की ट्रेडिंग के दौरान S&P 500 थोड़ा गिर कर बंद हुआ. डो-जोंस इंडिस्ट्रयल इंडेक्स 4.84 प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी गिर गया वहीं नैसडेक कंपोजिट 89.54 यानी 0.56 फीसदी गिर गया.