scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 254 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17711 पर हुआ बंद, HDFC और Kotak Bank में बिकवाली का दबाव

Share Market Update in Hindi: सितंबर महीने के F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा.

Share Market Update in Hindi: सितंबर महीने के F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा.

author-image
FE Online
New Update
share market today 29 september live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea infosys hcl hdfc amcbanking stocks pvr in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: सितंबर महीने के F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज 29 सितंबर को मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. शुरुआती कारोबार में ही आज सेंसेक्स 59300 के नीचे फिसल गया था लेकिन इसके बाद इसमें रिकवरी हुई और यह 59678.66 की ऊंचाई तक पहुंचा. हालांकि यह तेजी बनी न रह सकी और सेंसेक्स 59450 के नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स आज 254.33 अंकों की फिसलन के साथ 59,413.27 और निफ्टी 37.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,711.30 पर बंद हुआ है. निफ्टी आज 17,781.75 की ऊंचाई तक पहुंचा था.

सेंसेक्स पर आज एसबीआई को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी प्राइवेट बैंक में आज सबसे अधिक 1.08 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 2.72 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 12 और निफ्टी पर 27 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Nifty Sensex Bse Bank Nifty Nse Nifty Bse Sensex Nse