scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स मामूली फिसलन के साथ बंद, निफ्टी 17204 पर, रिलायंस के भाव में 2% की गिरावट

Share Market Update in Hindi: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा और आखिरी में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा और आखिरी में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 30 december live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea airtel Bharat Petroleum Indian Hotels HP Adhesives stocks in focus listing today

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: मासिक व साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (30 दिसंबर) घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा और आखिरी में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और मेटल शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. इसके अलावा आज डेरिवेटिव एक्सपायरी के चलते भी भाव में फिसलन रही. सेंसेक्स पर आज 14 और निफ्टी पर 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 12.17 अंकों की फिसलन के साथ 57,794.32 और निफ्टी 9.65 अंकों की गिरावट के साथ 17,203.95 पर बंद हुआ है.

कच्चे तेल की गिरावट ने बढ़ाया तेल कंपनियों का मुनाफा; न आम लोगों को मिली राहत, न पेट्रोल पंपों को

Reliance में 2 फीसदी की गिरावट

Advertisment

आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के बैंक, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में रही और यह 1.17 फीसदी की फिसलन के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक महज 0.05 फीसदी मजबूत हुआ है. सबसे अधिक 1.00 फीसदी की तेजी आज निफ्टी आईटी में रही. रिलायंस में आज करीब 2 फीसदी की गिरावट रही.


  • 16:03 (IST) 30 Dec 2021
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एनटीपीसी, एचसीएल और टाइटन में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली रिलायंस, टाटा स्टील और मारुति में रही.


  • 15:56 (IST) 30 Dec 2021
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और एचसीएल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज ऑटो, रिलायंस और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:32 (IST) 30 Dec 2021
    मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट

    सेंसेक्स आज 12.17 अंकों की फिसलन के साथ 57,794.32 और निफ्टी 9.65 अंकों की गिरावट के साथ 17,203.95 पर बंद हुआ है.


  • 13:14 (IST) 30 Dec 2021
    GST Annual Return Filing Deadline: जीएसटी रिटर्न फाइल करने की बढ़ी डेडलाइन, अब इस तारीख तक दाखिल हो सकेंगे फॉर्म

    GST Annual Return Filing Deadline: केंद्र सरकार ने कारोबारियों को बड़ी राहत दी है.

    gstgstannualreturn

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/modi-government-extends-fy21-gst-annual-return-filing-deadline/2394016/


  • 12:21 (IST) 30 Dec 2021
    Elections 2022 Live Updates: समय पर होंगे विधानसभा चुनाव

    चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव समय पर आयोजित करने को कहा है.

    https://hindi.financialexpress.com/india-news/assembly-elections-2022-live-updates-uttar-pradesh-uttarakhand-punjab-election-commission-narendra-modi-bjp-rahul-gandi-priyanka-gandhi-vadra-akhilesh-yadav-bsp-congress-sp-bjp-ec-press-conference-ami/2393933/


  • 11:18 (IST) 30 Dec 2021
    Elections 2022 Live Updates: इलेक्शन स्थगित करने की मांग के बीच आज दोपहर चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, यूपी चुनाव को लेकर हो सकता है अहम ऐलान

    कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण के चलते पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को स्थगित करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही विचार करने को कह चुकी है. इस मांग के बीच आज चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है. चुनाव आयोग के एक दल ने कल उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला व मंडल स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की थी.

    https://hindi.financialexpress.com/india-news/assembly-elections-2022-live-updates-uttar-pradesh-uttarakhand-punjab-election-commission-narendra-modi-bjp-rahul-gandi-priyanka-gandhi-vadra-akhilesh-yadav-bsp-congress-sp-bjp-ec-press-conference-ami/2393933/


  • 10:46 (IST) 30 Dec 2021
    रुपया 15 पैसे मजबूत

    शुरुआती कारोबार में आज रुपया 15 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 47.56 रुपये के भाव पर पहुंच गया.


  • 10:42 (IST) 30 Dec 2021
    Stock Tips: ये दो शेयर कराएंगे 17% तक की शानदार कमाई, बाजार की चाल को लेकर एक्सपर्ट्स की ये है राय

    निफ्टी में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक इन दो शेयरों में निवेश पर एक महीने के भीतर 17 फीसदी तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

    stocktipsniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/stock-tips-nifty-may-have-bottomed-out-needs-to-hold-above-16833-buy-these-two-stocks-for-gains/2393907/


  • 10:20 (IST) 30 Dec 2021
    निफ्टी में शॉर्ट टर्म में तेजी का रूझान

    Market Outlook: निफ्टी का तात्कालिक रूझान गिरावट का है लेकिन शॉर्ट टर्म की बात करें तो निफ्टी 60 मिनट के इंट्रा-डे चार्ट पर पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है. अगर निफ्टी हालिया हाई लेवल 17286 को पार करता है तो मार्केट में करेक्शन थम सकता है और एक बार फिर इसमें तेजी देखने को मिल सकती है.


  • 10:01 (IST) 30 Dec 2021
    मार्केट में लौटी तेजी

    सेंसेक्स इस समय 85.29 अंकों की बढ़त के साथ 57,891.78 और निफ्टी 21.55 अंकों की तेजी के साथ 17,235.15 पर है.


  • 09:22 (IST) 30 Dec 2021
    सेंसेक्स: बाजार पर दबाव


  • 09:18 (IST) 30 Dec 2021
    गिरावट के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 51.09 अंकों की गिरावट के साथ 57,755.40 और निफ्टी 43.85 अंकों की फिसलन के साथ 17,169.75 पर है.


  • 08:36 (IST) 30 Dec 2021
    इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

    रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में हैवेल्स, हिंडालको और टीवीएस मोटर

    पर दांव लगा सकते हैं.

  • HAVELLS: 1405-1415 रुपये की प्राइस रेंज में 1370 रुपये के टारगेट प्राइस और 1425 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
  • HINDALCO: 445- 450 रुपये की प्राइस रेंज में 440 रुपये का स्टॉप लॉस रख 466 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • TVSMOTOR: 615-620 रुपये की प्राइस रेंज में 645 रुपये के टारगेट प्राइस और 608 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.

  • 08:11 (IST) 30 Dec 2021
    SGX Nifty में तेजी, एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच होगी घरेलू मार्केट में कारोबारी शुरुआत

    एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज (30 दिसंबर) साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.17 फीसदी की बढ़त है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मजबूती के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, सिगाची इंडस्ट्रीज, एचपी एढेसिव्स, इंडियन होटल्स कंपनीऔर भारत पेट्रोलियम जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.


  • 08:11 (IST) 30 Dec 2021
    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान

    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.18 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.03 फीसदी की गिरावट है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.12 फीसदी, और ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की तेजी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.53 फीसदी है.


  • 08:10 (IST) 30 Dec 2021
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 29 दिसंबर को नास्डाक 0.10 फीसदी यानी 15.50 अंकों की गिरावट के साथ 15766.22 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (29 दिसंबर) यूरोपियन मार्केट्स में मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.66 फीसदी की तेजी रही जबकि फ्रांस के सीएसी में 0.27 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.70 फीसदी की गिरावट रही.


  • 08:10 (IST) 30 Dec 2021
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर बंद हुए. सेंसेक्स में 90.99 फीसदी की गिरावट आई और यह 0.16 की कमजोरी के साथ 57,806 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 0.11 फीसदी गिर कर 17213 पर बंद हुआ.सन फार्मा सेंसक्स टॉप गेनर्स रहा. इसके बाद बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक.डॉ. रेड्डीज लैब, टाइटन के शेयरों ने तेजी दिखाई.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-29-december-live-updates-in-hindi/2392618/


  • Nifty Sensex Bse Nse Nifty Bse Sensex Idea Cellular Vodafone Reliance Industries Nse