/financial-express-hindi/media/post_banners/96cZJCrdv5ZZg8ejMFzS.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: सितंबर महीने के F&O एक्सपायरी के दिन आज 30 सितंबर को मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी. हालांकि कुछ ही समय में बिकवाली के दबाव में इसमें गिरावट आ गई. सेंसेक्स आज 59557.24 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन यह 59150 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है. निफ्टी में भी गिरावट रही और यह 17700 के नीचे लुढ़क गया. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में बिकवाली के चलते मार्केट में गिरावट रही. सेंसेक्स आज 286.91 अंकों की फिसलन के साथ 59,126.36 और निफ्टी 93.15 अंकों की गिरावट के साथ 17,618.15 पर बंद हुआ है. मार्केट में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट रही.
सेंसेक्स पर आज एचडीएफसी बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी मीडिया में आज सबसे अधिक 0.91 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 1.47 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 9 और निफ्टी पर 9 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा.