scorecardresearch

Share Market LIVE: सेंसेक्स 1041 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16661 पर, M&M-Titan; टॉप गेनर्स

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार शुरुआत रही.

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार शुरुआत रही.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE: सेंसेक्स 1041 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16661 पर, M&M-Titan टॉप गेनर्स

Stock Market: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच आज (3 मई) घरेलू मार्केट में कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स 1,041 अंक या 1.90% बढ़कर 55,925 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 1.89% या 308 अंक चढ़कर 16,661 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से केवल 4 शेयर ही आज लाल निशान के साथ बंद हुए हैं, जिसमें ITC, डॉ रेड्डी, सनफार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. आज के कारोबार में कोटक बैंक के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट हुई है. इसके अलावा अन्य 26 शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में Titan, M&M और Infosys शामिल हैं.


  • 09:17 (IST) 30 May 2022
    शानदार बढ़त के साथ खुले बाजार

    आज मार्केट की ओपनिंग शानदार रही और सेंसेक्स इस समय 666.82 अंकों की तेजी के साथ 55,551.48 और निफ्टी 175.25 अंकों की उछाल के साथ 16,527.70 पर है.


  • 09:14 (IST) 30 May 2022
    FPI की बिकवाली मई में भी जारी, अबतक शेयरों से निकाले 39,000 करोड़, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?

    विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का सिलसिला मई में भी जारी है. मई में FPI ने भारतीय शेयर बाजारों से 39,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है. डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच एफपीआई भारतीय बाजार में बिकवाल बने हुए हैं. एफपीआई 2022 में अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 1.66 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/fpi-sell-off-continues-pull-out-rs-39000-cr-from-equities-in-may-so-far/2541379/


  • 09:08 (IST) 30 May 2022
    Stocks in Focus: Adani Enterprises-Jubilant Foods समेत इन शेयरों पर आज फोकस, Ethos की लिस्टिंग पर रहेगी निगाहें

    इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज वैश्विक बाजारों में तेजी का रूझान घरेलू मार्केट में भी दिख सकता है. इस हफ्ते घरेलू मोर्चे पर कई बड़े आंकड़े आने हैं, जो बाजार की चाल तय करेंगे. आज की बात करें तो कारोबार के दौरान अरबिंदो फार्मा, सन टीवी नेटवर्क, एफएसएन ई-कॉमर्स और अडाणी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों पर फोकस रहेगा. इसके अलावा आज लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) के शेयरों की घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर लिस्टिंग है.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/adani-enterprises-aurobindo-pharma-jubilant-foods-and-some-stocks-in-focus-today-ethos-ipo-share-listing-today-nse-bse/2541874/


  • 09:08 (IST) 30 May 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 27 मई को नास्डाक 3.33 फीसदी यानी 390.48 अंकों की बढ़त के साथ 12,131.13 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (27 मई) लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.27 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.64 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.62 फीसदी की तेजी रही.


  • 09:07 (IST) 30 May 2022
    एशियाई बाजारों में तेजी का रूझान

    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.97 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 2.01 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.48 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.12 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी की तेजी है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.42 फीसदी की गिरावट है.


  • 09:06 (IST) 30 May 2022
    वैश्विक तेजी के बीच होगी घरेलू मार्केट में शुरुआत

    वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच आज (3 मई) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.94 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.


  • 09:05 (IST) 30 May 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में एक कारोबारी दिन पहले जोरदार खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स में 632 अंकों की तेजी रही और यह 54885 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 16352 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-market-live-news-in-hindi-today-on-27-may-2022-business-and-economy-news-crude-rupee-bse-sensex-nse-nifty-dow-jones-top-trending-stocks/2539359/


Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices Dow Jones Industrial