/financial-express-hindi/media/post_banners/Fvgkcic7J7pvbCb482Tj.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज 31 अगस्त को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स आज 57 हजार और निफ्टी पहली बार 17 हजार का लेवल पार कर बंद हुए हैं. सेंसेक्स पर भारती एयरटेल में आज सबसे अधिक खरीदारी दिखी और इसके भाव करीब 7 फीसदी मजबूत हुए हैं. आज सेंसेक्स 662.63 अंकों की बढ़त के साथ 57,552.39 और निफ्टी 201.15 अंकों की तेजी के साथ 17,132.20 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 27 व निफ्टी50 पर 42 स्टॉक्स मजबूत हुए और निफ्टी के मेटल को छोड़ सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में तेजी रही. सबसे अधिक 1.54 फीसदी की तेजी आज निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी मीडिया में आज 0.12 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज रिलायंस में मामूली बिकवाली रही और इंडसइंड बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी.