/financial-express-hindi/media/post_banners/lGmEvJwEeDYwffjwdpkM.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस साल के आखिरी दिन आज (31 दिसंबर) घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और मेटल, ऑटो व बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में आज तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 26 और निफ्टी पर 45 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 459.50 अंकों की बढ़त के साथ 58,253.82 और निफ्टी 150.10 अंकों की तेजी के साथ 17,354.05 पर बंद हुआ है.
निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी
आज सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में आज तेजी रही. वहीं निफ्टी के भी सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में रही और यह 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1.19 फीसदी मजबूत हुआ है. बिग बुल के पसंदीदा स्टॉक टाइटन में 3 फीसदी से भी अधिक की तेजी रही.
CMS Info Systems की फीकी रही लिस्टिंग
एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों की आज फीकी शुरुआत हुई. इसके शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर महज 1.94 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए. इसके आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 216 रुपये था जबकि एनएसई पर यह 1.94 फीसदी गेन के साथ 220.20 रुपये और बीएसई पर भी महज 1.16 फीसदी प्रीमियम यानी कि 218.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. हालांकि कारोबार समाप्त होने पर यह एनएसई पर 10.28 फीसदी प्रीमियम यानी 238.20 रुपये और बीएसई पर 9.91 फीसदी प्रीमियम यानी 237.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ. सीएमएस इंफोसिस्टम्स का 1100 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था और यह 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- 15:59 (IST) 31 Dec 2021सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाइटन, अल्ट्रा टेक सीमेंट और कोटक बैंक में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एनटीपीसी, टेक एम और पॉवरग्रिड में रही.
- 15:54 (IST) 31 Dec 2021निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर हिंडालको, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एनटीपीसी, सिप्ला और टेक एम सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:41 (IST) 31 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट
सेंसेक्स आज 459.50 अंकों की बढ़त के साथ 58,253.82 और निफ्टी 150.10 अंकों की तेजी के साथ 17,354.05 पर बंद हुआ है.
- 15:33 (IST) 31 Dec 2021CMS Info Systems Listing: लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, दो फीसदी से भी कम प्रीमियम पर हुई शेयर बाजार में शुरुआत
एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों की आज फीकी शुरुआत हुई.
cmsinfosystemslistingcmsinfosystems
- 15:33 (IST) 31 Dec 2021CMS Info Systems Listing: लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, दो फीसदी से भी कम प्रीमियम पर हुई शेयर बाजार में शुरुआत
एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों की आज फीकी शुरुआत हुई.
cmsinfosystemslistingcmsinfosystems
- 15:32 (IST) 31 Dec 2021बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट
सेंसेक्स आज 459.50 अंकों की बढ़त के साथ 58,253.82 और निफ्टी 150.10 अंकों की तेजी के साथ 17,354.05 पर बंद हुआ है.
- 14:43 (IST) 31 Dec 2021Top Stock Picks of 2022: अगले साल के लिए एक्सपर्ट ने इन पांच शेयरों पर जताया भरोसा, चेक करें आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं
Top Stock Picks of 2022: नए साल 2022 में इन शेयरों में निवेश पर बेहतरीन मुनाफा हासिल किया जा सकता है.
stocktipssensexnifty
- 13:46 (IST) 31 Dec 2021Electoral Bonds: अगले साल खुलेगा चुनावी बॉन्ड की 19वीं खेप, जानिए कैसे दे सकते हैं अपनी पसंदीदा राजनीतिक पार्टियों को चंदा
विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने चुनावी बॉन्डों की 19वीं खेप को लाने की मंजूरी दे दी है.
electoralbond
- 13:09 (IST) 31 Dec 2021Reliance Clean Energy Portfolio: मुकेश अंबानी की रिलायंस ब्रिटिश बैट्री कंपनी की खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, जानिए इस सौदे का कितना है महत्व
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की सोलर इकाई ब्रिटिश कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए डेफिनिटव एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. जानिए इस सौदे का कितना महत्व है-
reliancemukeshambanicleanenergypotfolio
- 12:51 (IST) 31 Dec 2021Reliance Clean Energy Portfolio: मुकेश अंबानी की रिलायंस ब्रिटिश बैट्री कंपनी की खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, 10 हजार करोड़ में हुआ है सौदा
Reliance Clean Energy Portfolio: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो में इजाफा हुआ है. रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने ब्रिटेन की बैट्री बनाने वाली फैराडियन (Faradion) के अधिग्रहण का ऐलान किया है. इस सौदे के तहत रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर ब्रिटिश कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी 10 करोड़ पौंड (10 हजार करोड़ रुपये) में खरीदेगी.
- 12:06 (IST) 31 Dec 2021Year End 2021: सेंसेक्स और निफ्टी से भी तेज चढ़े ये शेयर, निवेशकों की 2400 फीसदी तक बढ़ गई पूंजी, लिस्ट से चेक करें अपना पोर्टफोलियो
पिछले एक साल में सेंसेक्स करीब 21 फीसदी और निफ्टी 23 फीसदी मजबूत हुआ. हालांकि इंडिविजुअल स्टॉक की बात करें तो कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिन्होंने इस साल निवेशकों को 2400 फीसदी से भी अधिक रिटर्न दिया.
yearender2021sensexniftytopsharestopstocks
- 10:42 (IST) 31 Dec 2021रुपये में 7 पैसे की मजबूती
शुरुआती कारोबार में रुपया 7 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.35 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
- 10:33 (IST) 31 Dec 2021CMS Info Systems Listing: लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, दो फीसदी से भी कम प्रीमियम पर हुई शेयर बाजार में शुरुआत
एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों की आज फीकी शुरुआत हुई.
cmsinfosystemslistingcmsinfosystems
- 09:26 (IST) 31 Dec 2021CMS Info Systems की आज लिस्टिंग
आज एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग है. इसका 1100 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था और यह 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- 09:19 (IST) 31 Dec 2021सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में खरीदारी का रूझान
- 09:18 (IST) 31 Dec 2021बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 313.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,108.26 और निफ्टी 100.20 अंकों की तेजी के साथ 17,304.15 पर है.
- 08:41 (IST) 31 Dec 2021IDFC First Bank में होगा आईडीएफसी का विलय, बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
निजी सेक्टर की बैंक IDFC First Bank में आईडीएफसी (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी) लिमिटेड और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (प्रमोटर ग्रुप) का विलय होगा.
idfcidfcfirstbankidfcfinancialholding
- 08:03 (IST) 31 Dec 2021SGX Nifty में मामूली तेजी, कारोबार के दौरान आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस
एशियाई बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच इस साल के आखिरी कारोबारी दिन आज (31 दिसंबर) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में सपाट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार), पॉवरग्रिड और बॉयोकॉन जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
- 08:02 (IST) 31 Dec 2021एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान
एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.53 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.89 फीसदी की तेजी है. जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कोस्पी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट और ताइवान वेटेड में आज कारोबार बंद है.
- 08:02 (IST) 31 Dec 2021अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 30 दिसंबर को नास्डाक 0.16 फीसदी यानी 24.66 अंकों की गिरावट के साथ 15741.56 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (30 दिसंबर) यूरोपियन मार्केट्स में मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.24 फीसदी की गिरावट रही जबकि फ्रांस के सीएसी में 0.16 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.21 फीसदी की तेजी रही.
- 08:01 (IST) 31 Dec 2021एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
मासिक व साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा और आखिरी में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और मेटल शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. इसके अलावा डेरिवेटिव एक्सपायरी के चलते भी भाव में फिसलन रही. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इन सबके चलते एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 12.17 अंकों की फिसलन के साथ 57,794.32 और निफ्टी 9.65 अंकों की गिरावट के साथ 17,203.95 पर बंद हुआ.