scorecardresearch

Share Market Closing Bell: बजट के पहले शानदार खरीदारी से सेंसेक्स में 814 अंकों का उछाल, निफ्टी 17340 पर बंद, आईटी-रियल्टी शेयरों में तेजी ने बनाया माहौल

Share Market Update in Hindi: अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश होने के पहले निवेशकों ने जमकर खरीदारी की.

Share Market Update in Hindi: अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश होने के पहले निवेशकों ने जमकर खरीदारी की.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 31 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea airtel kotak bank dlf ntpc indian oil stocks in focus Adani Wilmar ipo ags transect allotment

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (31 जनवरी) घरेलू मार्केट में शानदार तेजी रही और सेंसेक्स व निफ्टी एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश होने के पहले निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. आईटी, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल रही. सेंसेक्स पर 27 और निफ्टी पर 44 शेयर मजबूत हुए. इसके दम पर सेंसेक्स आज 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,014.17 और निफ्टी 237.90 अंकों की तेजी के साथ 17339.85 पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान

आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला का रूझान रहा और सबसे अधिक एसबीआई मजबूत हुआ. एसबीआई में आज ढाई फीसदी से अधिक की तेजी रही. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी आज निफ्टी रियल्टी में रही और यह 3.14 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.76 फीसदी की तेजीट रही.


Advertisment
  • 16:02 (IST) 31 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    सेंसेक्स पर आज एनटीपीसी, विप्रो और बजाज फिनसर्व बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचयूएल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 16:00 (IST) 31 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टेकएम, टाटा मोटर्स और विप्रो सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और कोल इंडिया सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:59 (IST) 31 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टेकएम, टाटा मोटर्स और विप्रो सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और कोल इंडिया सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:34 (IST) 31 Jan 2022
    आर्थिक सर्वे की खास बातें यहां देखें

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. इसकी खास बातें यहां देखें-

    https://hindi.financialexpress.com/budget/economic-survey-2022-live-updates-union-finance-minister-nirmala-sitharaman-to-present-full-report-card-of-india-economy-of-last-financial-year-pm-narendra-modi/2420371/


  • 15:33 (IST) 31 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट

    सेंसेक्स आज 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,014.17 और निफ्टी 237.90 अंकों की तेजी के साथ 17339.85 पर बंद हुआ है.


  • 15:31 (IST) 31 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट

    सेंसेक्स आज 751.79 अंकों की बढ़त के साथ 57,952.02 और निफ्टी 237.90 अंकों की तेजी के साथ 17339.85 पर बंद हुआ है.


  • 15:30 (IST) 31 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट

    सेंसेक्स आज 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,014.17 और निफ्टी 237.90 अंकों की तेजी के साथ 17339.85 पर बंद हुआ है.


  • 14:06 (IST) 31 Jan 2022
    Budget Highlights in Hindi: यहां देखेंगे वित्त मंत्री के बजट भाषण की खास बातें, लेकिन पहले जानिए पिछले साल के बजट में क्या था खास

    वित्त वर्ष 2022-23 का बजट कल पेश होने से पहले पढ़ें पिछले बजट की खास बातें-

    budget2022budget2021highlights

    https://hindi.financialexpress.com/budget/budget-2022-highlights-key-announcements-of-budget-finance-minister-nirmala-sitharaman-pm-narendra-modi/2420671/


  • 14:05 (IST) 31 Jan 2022
    Budget Highlights in Hindi: यहां देखेंगे वित्त मंत्री के बजट भाषण की खास बातें, लेकिन पहले जानिए पिछले साल के बजट में क्या था खास

    वित्त वर्ष 2022-23 का बजट कल पेश होने से पहले पढ़ें पिछले बजट की खास बातें-

    budget2022budget2021highlights

    https://hindi.financialexpress.com/budget/budget-2022-highlights-key-announcements-of-budget-finance-minister-nirmala-sitharaman-pm-narendra-modi/2420671/


  • 13:07 (IST) 31 Jan 2022
    GDP विकास दर में गिरावट का अंदेशा

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज इकोनॉमिक सर्वे 2022 पेश किया. इसमें अगले वित्त वर्ष 2022-23 में विकास दर में गिरावट का अंदेशा जताया गया है. चालू वित्त वर्ष में 9.2 फीसदी की ग्रोथ और अगले वित्त वर्ष में 8-8.5 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है.

    https://hindi.financialexpress.com/budget/economic-survey-2022-live-updates-union-finance-minister-nirmala-sitharaman-to-present-full-report-card-of-india-economy-of-last-financial-year-pm-narendra-modi/2420371/


  • 12:27 (IST) 31 Jan 2022
    Stock Strategy: पोर्टफोलियो मजबूत करने का सही मौका, ये 20 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

    2022 की शुरूआत बाजार के लिए करेक्शन मोड में हुई है. बजट के पहले बाजार में लगातार गिरावट आई है. लेकिन बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक कई वजह से बेहतर नजर आ रहा है.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/right-time-to-make-portfolio-strong-keep-eyes-on-these-20-largecap-midcap-and-small-cap-stocks-for-better-return/2420541/


  • 10:48 (IST) 31 Jan 2022
    रुपये में 15 पैसे की मजबूती

    शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.92 रुपये के भाव पर पहुंच गया.


  • 10:38 (IST) 31 Jan 2022
    AGS Transact Technologies ने लिस्टिंग पर किया निराश! प्रति शेयर सिर्फ 1 रु का फायदा, अब क्या करें निवेशक

    AGS Transact Technologies का शेयर बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 175 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 1 फीसदी से भी कम या प्रति शेयर 1 रुपये का रिटर्न मिला है.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/ags-transact-technologies-stock-flat-listing-today-31-january-2022-on-bse-and-nse-what-should-do-now/2420399/


  • 09:46 (IST) 31 Jan 2022
    Airtel: Google डील के बाद एयरटेल बनेगा टेलिकॉम का विनर! शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, चेक करें नया टारगेट

    हाल ही में भारत की लीडिंग टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने Google के साथ एक बड़ी डील की है. डील के अनुसार Google आगे Airtel में 100 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. यह डील सस्ते स्मार्टफोन बनाने के अलावा 5जी के इस्तेमाल को लेकर की गई है. Google इस डील के जरिए Airtel में 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह डील दोनों ही कंपनियों के लिए बेहतर साबित होने वाली है.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/airtel-may-winner-in-tecom-sector-after-big-deal-with-google-brokerage-bet-on-stock-check-new-target/2420311/


  • 09:37 (IST) 31 Jan 2022
    Stocks in Focus: Indian Oil-Tata Motors समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/indian-oil-tata-motors-bharti-airtel-idfc-first-bank-lt-stocks-in-focus-today-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2420316/


  • 09:35 (IST) 31 Jan 2022
    सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में खरीदारी का रूझान


  • 09:18 (IST) 31 Jan 2022
    बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 645.68 अंकों की बढ़त के साथ 57,845.91 और निफ्टी 217.20 अंकों की तेजी के साथ 17,319.15 पर है.


  • 08:53 (IST) 31 Jan 2022
    Best Stocks To Buy: 1 महीने में पैसे लगाकर करनी है कमाई, Bata, Canara Bank Deepak Fertilizers पर रखें नजर

    अगर आपके निवेश का नजरिया शॉर्ट टर्म का है और 1 महीने के अंदर पैसे लगाकर अच्छी कमाई करने की सोच रहे हैं तो कुछ शेयर तेजी दिखाने को तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल पिक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी या गिरावट आ सकती है.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/bata-andhra-sugars-deepak-fertilizers-canara-bank-among-top-stocks-idea-of-brokerage-to-buy-for-3-to-4-week/2420231/


  • 08:16 (IST) 31 Jan 2022
    Adani Wilmar IPO में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका

    फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के नाम से खाने का तेल समेत कई फूड प्रोडक्ट बेचने वाली दिग्गज कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है. यह आईपीओ 27 जनवरी को खुला था और अब तक यह 1.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. 3600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 65 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज के भुगतान और अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.


  • 08:16 (IST) 31 Jan 2022
    एजीएस ट्रांजैक्ट टेक की आज लिस्टिंग

    आज एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के शेयरों की लिस्टिंग है. 680 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 7.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था.


  • 08:16 (IST) 31 Jan 2022
    इन शेयरों पर आज फोकस

    कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एनटीपीसी, ब्रिटानिलाय, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैक, एलएंडटी, सुजलॉन और एनटीपीसी जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, यूपीएल, सन फार्मा, डीएलएफ, अजंता फार्मा, एक्साइड, शिपिंग कॉरपोरेशन, यूको बैंक और जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस समेत सौ से अधिक कंपनियों के नतीजे आएंगे.


  • 08:15 (IST) 31 Jan 2022
    SGX Nifty में उछाल, एशियाई बाजारों में तेजी

    अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच आज (31 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.87 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.


  • 08:13 (IST) 31 Jan 2022
    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान

    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.92 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.14 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.59 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.55 फीसदी की तेजी है.


  • 08:13 (IST) 31 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (28 जनवरी) नास्डाक 3.13 फीसदी यानी 417.79 अंकों की उछाल के साथ 13770.57 पर बंद हुआ था. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (28 जनवरी) तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.17 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 1.32 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.82 फीसदी की तेजी रही.


  • 08:13 (IST) 31 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (28 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शानदार शुरुआत हुई थी. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 58,084.33 और निफ्टी 17,373.50 की ऊंचाई तक पहुंचा था. हालांकि इसके बाद यूरोपीय मार्केट जब खुला तो इसमें गिरावट के चलते घरेलू मार्केट में निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर हुआ. बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से भी मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर 16 और निफ्टी पर 19 शेयरों में गिरावट रही. इसके चलते एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 76.71 अंकों की फिसलन के साथ 57,200.23 और निफ्टी 8.20 अंकों की गिरावट के साथ 17,101.95 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/share-market-today-28-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-airtel-maruti-bharat-finance-cbi-kotal-bank-stocks-in-focus-adani-wilmar-ipo/2417929/


Indian Oil Corporation Nifty Sensex Bank Nifty Ipo Nse Nifty Bse Sensex Reliance Industries Sun Pharma Tata Motors Shares