scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 673 अंकों की तेजी, निफ्टी 17800 के पार बंद, NTPC में 5% की मजबूती

Share Market Update in Hindi: लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 4 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea Lemon Tree Hotels Krishna Institute of Medical Sciences Vedanta GAIL India Tata Power stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज (4 जनवरी) घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 25 और निफ्टी पर 35 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 672.71 अंकों की बढ़त के साथ 59,855.93 और निफ्टी 179.55 अंकों की तेजी के साथ 17,805.25 पर बंद हुआ है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में ये हैं टॉप 5 शेयर, चेक करें क्या आपने भी किया है इनमें निवेश

सेंसेक्स पर अधिकतर बैंकिंग शेयरों में तेजी

Advertisment

आज सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में आज तेजी रही. वहीं निफ्टी के मेटल, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में रही और यह 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 1.15 फीसदी मजबूत हुआ है. सबसे अधिक 0.82 फीसदी की गिरावट निफ्टी फार्मा में रही. देश की सबसे बड़ी विद्युत उद्पादक कंपनी एनटीपीसी के शेयर आज 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.


  • 15:57 (IST) 04 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एनटीपीसी, पॉवरग्रिड और एसबीआई में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में रही.


  • 15:54 (IST) 04 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एनटीपीसी, ओएनजीसी और पॉवरग्रिड सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और टाटा कंज्यूमर सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:42 (IST) 04 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट

    सेंसेक्स आज 672.71 अंकों की बढ़त के साथ 59,855.93 और निफ्टी 179.55 अंकों की तेजी के साथ 17,805.25 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 04 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट

    सेंसेक्स आज 672.71 अंकों की बढ़त के साथ 59,855.93 और निफ्टी 179.55 अंकों की तेजी के साथ 17,805.25 पर बंद हुआ है.


  • 15:30 (IST) 04 Jan 2022
    Nifty Outlook: निफ्टी में गिरावट की आशंका, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों पर जताया भरोसा

    Nifty Outlook: पिछले साल 2021 में 23 फीसदी की मजबूती के बाद इस साल घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 की तेजी कुछ थम सकती है. इस साल वैश्विक ब्रोकरेज फर्म इन शेयरों पर भरोसा जता रहे हैं-

    niftyoutlookstocktips

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/bearish-on-nifty-bullish-on-financials-nifty-may-pause-more-correction-needed-to-ease-valuations-says-ubs/2397960/


  • 14:09 (IST) 04 Jan 2022
    Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में ये हैं टॉप 5 शेयर, चेक करें क्या आपने भी किया है इनमें निवेश

    झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टॉप 5 स्टॉक-

    jhunjhunwalaportfolio

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/india-own-warren-buffet-big-bull-jhunjhunwala-portfolio-top-five-stocks-held-know-here-in-details/2397788/


  • 11:34 (IST) 04 Jan 2022
    Unemployment: पिछले महीने चार महीने के रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी दर, शहरों से लेकर गांवों में भी रोजगार की समस्या

    कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, उससे पहले ही बेरोजगारी दर में इजाफा दर्ज किया गया.

    unemployment

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/unemployment-jobless-rate-hits-4-month-high-in-december/2397647/


  • 11:34 (IST) 04 Jan 2022
    Unemployment: पिछले महीने चार महीने के रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी दर, शहरों से लेकर गांवों में भी रोजगार की समस्या

    कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, उससे पहले ही बेरोजगारी दर में इजाफा दर्ज किया गया.

    unemployment

    unemployment https://hindi.financialexpress.com/business-news/unemployment-jobless-rate-hits-4-month-high-in-december/2397647/">https://hindi.financialexpress.com/business-news/unemployment-jobless-rate-hits-4-month-high-in-december/2397647/


  • 11:34 (IST) 04 Jan 2022
    Unemployment: पिछले महीने चार महीने के रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी दर, शहरों से लेकर गांवों में भी रोजगार की समस्या

    कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, उससे पहले ही बेरोजगारी दर में इजाफा दर्ज किया गया.

    unemployment

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/unemployment-jobless-rate-hits-4-month-high-in-december/2397647/


  • 10:16 (IST) 04 Jan 2022
    रुपये में 26 पैसे की कमजोरी

    शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे कमजोर होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.54 रुपये के भाव तक फिसल गया.


  • 10:13 (IST) 04 Jan 2022
    अल्ट्राटेक सीमेंट को बाई रेटिंग

    ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 8850 रुपये के टारगेट प्राइस पर अल्ट्राटेक सीमेंट को बाई रेटिंग दी है.


  • 09:48 (IST) 04 Jan 2022
    Stocks in Focus: Reliance-Maruti समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/reliance-future-retail-hul-maruti-stocks-in-focus-among-stocks-in-focus-today-intra-day-stocks-suggestions/2397577/


  • 09:21 (IST) 04 Jan 2022
    सेंसेक्स: आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव


  • 09:17 (IST) 04 Jan 2022
    बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 186.05 अंकों की बढ़त के साथ 59,369.27 और निफ्टी 75.85 अंकों की तेजी के साथ 17,701.55 पर है.


  • 08:25 (IST) 04 Jan 2022
    इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

    रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में मदरसन सूमी, एचएएल और डालमिया

    भारत पर दांव लगा सकते हैं.

  • MOTHERSUMI: 223- 221 रुपये की प्राइस रेंज में 231 रुपये के टारगेट प्राइस और 218 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • HAL: 1,226- 1,220 रुपये की प्राइस रेंज में 1204 रुपये का स्टॉप लॉस रख 1260 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • DALBHARAT: 1,881- 1,870 रुपये की प्राइस रेंज में 1,965 रुपये के टारगेट प्राइस और 1,840 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.

  • 08:10 (IST) 04 Jan 2022
    SGX Nifty में गिरावट, कारोबार के दौरान आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस

    अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच आज (4 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, लेमन ट्री होटल्स, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वेदांता, गेल इंडिया, टाटा पॉवर पर फोकस रहेगा.


  • 08:10 (IST) 04 Jan 2022
    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान

    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.37 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.78 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.29 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.96 फीसदी और इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.78 फीसदी और की तेजी है जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.49 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.34 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:09 (IST) 04 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 3 जनवरी को नास्डाक 1.20 फीसदी यानी 187.83 अंकों की बढ़त के साथ 15832.80 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (31 दिसंबर) लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.25 फीसदी की गिरावट रही जबकि एक कारोबारी दिन पहले (3 जनवरी) फ्रांस के सीएसी में 0.90 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.86 फीसदी की तेजी रही.


  • 08:09 (IST) 04 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    इस साल के पहले कारोबारी दिन (3 जनवरी) घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स डेढ़ फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और बैंकिंग, आईटी व मेटल शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. निफ्टी के फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर के इंडेक्स में आज तेजी रही. सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी पर 44 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 929.40 अंकों की बढ़त के साथ 59,183.22 और निफ्टी 271.65 अंकों की तेजी के साथ 17,625.70 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-1-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-exide-nbcc-maruti-suzuki-tata-motors-auto-stocks-in-focus/2396642/


  • Stock Markets Nifty Sensex Bse Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Nse Stocks In Focus