/financial-express-hindi/media/post_banners/LmNbuKclizwTxWGMT6RT.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद घरेलू मार्केट में रौनक वापस लौटी है. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 4 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स ने एक बार फिर 59 हजार का लेवल हासिल किया. इससे पहले पिछले सप्ताह मंगलवार को यह 60 हजार के नीचे आया था और इसके बाद शुक्रवार को यह 59 हजार के भी नीचे फिसल गया था. निफ्टी में भी आज तेजी रही, हालांकि यह 17700 के लेवल को एक बार फिर नहीं पार कर पाया. इंट्रा-डे में निफ्टी 17750.90 की ऊंचाई तक पहुंचा था. सेंसेक्स आज 533.74 अंकों की बढ़त के साथ 59,299.32 और निफ्टी 159.20 अंकों की तेजी के साथ 17,691.25 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज कोटक बैंक को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही और निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी मेटल में आज सबसे अधिक 2.99 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 24 और निफ्टी पर 36 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मार्केट को आज रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स से बेहतरीन सपोर्ट मिला. निफ्टी के स्माल कैप और मिड कैप मजबूत हुए हैं.