scorecardresearch

Share Market Closing Bell: नए साल में जारी है घरेलू मार्केट की तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी 172925 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से मिला सपोर्ट

Share Market Update in Hindi: नए साल में सेंसेक्स और निफ्टी की रैली लगातार जारी है. लगातार चौथे कारोबारी दिन आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही.

Share Market Update in Hindi: नए साल में सेंसेक्स और निफ्टी की रैली लगातार जारी है. लगातार चौथे कारोबारी दिन आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 5 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea GAIL India Go Fashion India Angel One UltraTech Cement stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: नए साल में सेंसेक्स और निफ्टी की रैली लगातार जारी है. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच लगातार चौथे कारोबारी दिन आज (5 जनवरी) घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और बैंकिंग व फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 18 और निफ्टी पर 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 367.22 अंकों की बढ़त के साथ 60,223.15 और निफ्टी 120.00 अंकों की तेजी के साथ 17,925.25 पर बंद हुआ है.

Service Sector PMI: ओमिक्रॉन के चलते सर्विस सेक्टर सुस्त, दिसंबर में तीन महीने के निचले स्तर पर एक्टिविटीज

सेंसेक्स पर अधिकतर बैंकिंग शेयरों में तेजी

Advertisment

आज सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में आज तेजी रही. वहीं निफ्टी के आईटी, मीडिया और फार्मा को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी बैंक में रहा और यह 2.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. सबसे अधिक 1.93 फीसदी की गिरावट निफ्टी आईटी में रही. आज बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की उछाल रही.


  • 16:10 (IST) 05 Jan 2022
    Adani ने जीती NTPC को कोयला सप्लाई करने का कांट्रैक्ट, ऑस्ट्रेलिया के 'विवादित' खदान से कोयला पिछले महीने हो चुका है रवाना

    Adani wins coal contract: देश में सबसे बड़ी आयातित थर्मल कोल की कारोबारी कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी को कोयला सप्लाई करने का कांट्रैक्ट हासिल किया. है.

    coalimportadanintpcenergycrisis

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/adani-wins-key-contract-to-supply-coal-to-ntpc-ltd-as-government-acts-to-avoid-another-energy-crisis/2399087/


  • 16:03 (IST) 05 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली टेकएम, इंफोसिस और एचसीएल में रही.


  • 16:02 (IST) 05 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टेकएम, इंफोसिस और एचसीएल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 16:02 (IST) 05 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टेकएम, इंफोसिस और एचसीएल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:37 (IST) 05 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 367.22 अंकों की बढ़त के साथ 60,223.15 और निफ्टी 120.00 अंकों की तेजी के साथ 17,925.25 पर बंद हुआ है.


  • 15:35 (IST) 05 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 367.22 अंकों की बढ़त के साथ 60,223.15 और निफ्टी 104.25 अंकों की तेजी के साथ 17,909.50 पर बंद हुआ है.


  • 15:31 (IST) 05 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 367.22 अंकों की बढ़त के साथ 60,223.15 और निफ्टी 120.00 अंकों की तेजी के साथ 17,925.25 पर बंद हुआ है.


  • 14:42 (IST) 05 Jan 2022
    अडाणी एंटरप्राइजेज ने एनटीपीसी को कोयला सप्लाई करने का कांट्रैक्ट किया हासिल

    देश के सबसे बड़े आयातित थर्मल कोल के कारोबारी अडाणी एंटरप्राइजेज ने बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी को कोयला सप्लाई करने का कांट्रैक्ट हासिल किया. है. ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल के कोयला संकट जैसी स्थिति दोबारा न बने, इसीलिए यह सौदा हुआ है. अडाणी एंटरप्राइजेज सरकारी कंपनी एनटीपीसी को 10 लाख टन कोयला सप्लाई करेगी. एनटीपीसी ने दो साल से अधिक समय बाद पिछले साल अक्टूबर में कोयले के आयात के लिए पहला टेंडर जारी किया था.


  • 14:37 (IST) 05 Jan 2022
    India’s First Silver ETF: महज 100 रुपये में खरीद सकते हैं चांदी, आज खुल गया देश का पहला सिल्वर ईटीएफ

    आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ देश की पहली पैसिव स्कीम है जो फिजिकल चांदी के भाव को ट्रैक करेगा. इस स्कीम से जुड़ी सभी बातों को डिटेल्स में यहां जानिए-

    silveretfindidafirstsilveretf

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/icici-prudential-silver-etf-india-first-silver-etf-nfo-opens-today-on-5th-jan-check-features/2398907/


  • 13:42 (IST) 05 Jan 2022
    Service Sector PMI: ओमिक्रॉन के चलते सर्विस सेक्टर सुस्त, दिसंबर में तीन महीने के निचले स्तर पर एक्टिविटीज

    Service Sector PMI: भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर तेजी से इकोनॉमी पर पड़ रहा है. इसके चलते सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सुस्त हुई हैं.

    servicesectorpmiservicepmi

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/service-pmi-india-services-sector-activity-hits-3-month-low-in-december/2398796/


  • 12:52 (IST) 05 Jan 2022
    आईपीओ आने से पहले SBI ने इस पेमेंट कंपनी में किया निवेश

    एसबीआई ने मर्चेंट पेमेंट्स कंपनी पाइन लैब्स (Pine Labs) का आईपीओ आने से पहले इसमें 2 करोड़ डॉलर (148.95 करोड़ रुपये) का निवेश किया है. पाइन लैब्स इस साल 2022 में अमेरिका में करीब 10 करोड़ डॉलर (744.76 करोड़ रुपये) का आईपीओ ला सकती है.


  • 12:39 (IST) 05 Jan 2022
    Market Outlook: शानदार मुनाफे के लिए इन तकनीकी शेयरों में करें निवेश, निफ्टी के लिए 17700 का लेवल है अहम

    जब तक दोनों निफ्टी और सेंसेक्स 17700/59500 ऊपर हैं, इसके 17850-17890/59800-60100 तक पहुंचने की बेहतर संभावना है. एक्सपर्ट्स ने निवेश के लिए कुछ तकनीकी शेयर सुझाए हैं-

    stocktipsniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/nifty-to-soon-hit-17890-if-it-holds-above-17700-tech-mahindra-motherson-sumi-among-top-stocks-to-buy/2398704/


  • 11:36 (IST) 05 Jan 2022
    December 2021 Auto Sales Data: चिप की किल्लत और कोरोना ने ऑटो सेक्टर को दिया तगड़ा झटका, पिछले महीने 11% कम रही यात्री गाड़ियों की बिक्री

    आमतौर पर दिसंबर में गाड़ियों की बिक्री अधिक होती है लेकिन पिछला साल इस मामले में फीका रहा.

    autosalesfada

    https://hindi.financialexpress.com/auto-news/passenger-vehicle-retail-sales-dip-11-percent-in-dec-amid-semiconductor-woes-says-automobile-dealers-body-fada/2398655/


  • 10:50 (IST) 05 Jan 2022
    रुपये में 10 पैसे की मजबूती

    शुरुआती कारोबार मेें आज रुपया 10 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.48 रुपये के भाव पर पहुंच गया.


  • 10:49 (IST) 05 Jan 2022
    60 हजार के लेवल को छूकर फिसला सेंसेक्स

    इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स एक बार 60,027.76 की ऊंचाई तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद फिर मुनाफावसूली के चलते फिसलन के चलते यह 59900 के नीचे आ गया.


  • 09:33 (IST) 05 Jan 2022
    Stocks in Focus: Future Retail-Airtel समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/future-retail-bharti-airtel-hdfc-bank-yes-bank-hul-gail-ongc-dr-reddy-stocks-in-focus/2398590/


  • 09:23 (IST) 05 Jan 2022
    सेंसेक्स: रिलायंस और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव


  • 09:21 (IST) 05 Jan 2022
    गिरावट के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 14.48 अंकों की गिरावट के साथ 59,841.45 और निफ्टी 5.90 अंकों की फिसलन के साथ 17,799.35 पर है.


  • 09:18 (IST) 05 Jan 2022
    गिरावट के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 14.48 अंकों की गिरावट के साथ 59,841.45 और निफ्टी 5.90 अंकों की फिसलन के साथ 17,799.35 पर है.


  • 08:42 (IST) 05 Jan 2022
    इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

    रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में अपोलो टायर, भारत इलैक्ट्रॉनिक्स और

    अंबुजा सीमेंट पर दांव लगा सकते हैं.

  • APOLLOTYRE: 223- 221 रुपये की प्राइस रेंज में 231 रुपये के टारगेट प्राइस और 219 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • BEL: 215- 213 रुपये की प्राइस रेंज में 211 रुपये का स्टॉप लॉस रख 222 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • AMBUJACEM: 387-384 रुपये की प्राइस रेंज में 399 रुपये के टारगेट प्राइस और 381 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.

  • 08:08 (IST) 05 Jan 2022
    SGX Nifty में गिरावट, कारोबार के दौरान आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस

    अधिकतर एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज (5जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.40 फीसदी की गिरावट है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, गो फैशन इंडिया, गेल इंडिया, फ्यूचर रिटेल, एंजेल वन और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.


  • 08:07 (IST) 05 Jan 2022
    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान

    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.01 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.48 फीसदी की तेजी है जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.91 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.02 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.49 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.56 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:07 (IST) 05 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 4 जनवरी को नास्डाक 1.33फीसदी यानी 210.08 अंकों की फिसलन के साथ 15622.72 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (4 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.63 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.39 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.82 फीसदी की तेजी रही.


  • 08:06 (IST) 05 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में तेजी के बीच लगातार तीसरे कारोबारी दिन (4 जनवरी) घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी पर 35 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 672.71अंकों की बढ़त के साथ 59,855.93 और निफ्टी 179.55 अंकों की तेजी के साथ 17,805.25 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-4-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-lemon-tree-hotels-krishna-institute-of-medical-sciences-vedanta-gail-india-tata-power-stoc/2397500/


  • Nifty Sensex Sbi Bse Bank Nifty Nse Nifty Bse Sensex Bharti Airtel Reliance Industries Nse