/financial-express-hindi/media/post_banners/3wNHQjlJsLFARVGWuB3G.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रूझानों के बीच आज 5 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी. हालांकि धीरे-धीरे कारोबार आगे बढ़ने पर बुल का नियंत्रण बढ़ा और मार्केट में तेजी का रूझान दिखा. सेंसेक्स 59700 और निफ्टी 17800 के पार बंद हुआ है. सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे बेहतर आने की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया. मार्केट को रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स का बेहतरीन सपोर्ट मिला. सेंसेक्स आज 445.56 अंकों की बढ़त के साथ 59,744.88 और निफ्टी 131.05 अंकों की तेजी के साथ 17,822.30 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी रियल्टी में आज सबसे अधिक 1.36 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 1.19 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 20 और निफ्टी पर 29 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.