/financial-express-hindi/media/post_banners/wnSnwVpMrZU41Md4LOfW.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: नए साल में सेंसेक्स और निफ्टी की रैली आज (6 जनवरी) थम गई और दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. साप्ताहिक F&O के दिन वैश्विक बाजारों में गिरावट चलते घरेलू मार्केट में सेंटिमेंट कमजोर रहा और डेरिवेटिव एक्सपायरी के चलते भी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी व रियल्टी शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज 7 और निफ्टी पर 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 621.31 अंकों की फिसलन के साथ 59,601.84 और निफ्टी 179.35 अंकों की गिरावट के साथ 17,745.90 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर अधिकतर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान
आज सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. वहीं निफ्टी के ऑटो, मीडिया और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सबसे अधिक फिसलन निफ्टी आईटी में रहा और यह 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 0.55 फीसदी की गिरावट रही. आज सबसे अधिक 0.91 फीसदी की तेजी निफ्टी मीडिया में रही.
- 16:03 (IST) 06 Jan 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और मारुति में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली टेक एम, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस में रही.
- 16:02 (IST) 06 Jan 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर यूपीएल, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:37 (IST) 06 Jan 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 621.31 अंकों की फिसलन के साथ 59,601.84 और निफ्टी 179.35 अंकों की गिरावट के साथ 17,745.90 पर बंद हुआ है.
- 15:32 (IST) 06 Jan 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 621.31 अंकों की फिसलन के साथ 59,601.84 और निफ्टी 179.35 अंकों की गिरावट के साथ 17,745.90 पर बंद हुआ है.
- 15:06 (IST) 06 Jan 2022Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने इस ऑटो शेयर में पिछली तिमाही बढ़ाई हिस्सेदारी, पिछले साल 48.2% मजबूत हुआ था भाव
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह ऑटो शेयर आज मामूली मजबूत हुआ है, हालांकि पिछले साल 2021 में यह 48.2 फीसदी मजबूत हुआ था.
jhunjhunwalaportfoliorakeshjhunjhunwalabigbull
- 15:06 (IST) 06 Jan 2022Future Group की कंपनियों के शेयरों में 14 फीसदी की उछाल, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद मजबूत हुए भाव
अमजेन और फ्यूचर के बीच चल रहे मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के स्टे के बाद आज फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों के शेयर 14 फीसदी तक उछल गए.
futureretailfuturegroup
- 10:49 (IST) 06 Jan 2022रुपये में 6 पैसे की गिरावट
शुरुआती कारोबार में आज रुपया 6 पैसे फिसलकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.44 रुपये रह गया.
- 10:46 (IST) 06 Jan 2022Stock Tips: निफ्टी में गिरावट के आसार, ये दो शेयर महज एक महीने में दिलाएंगे 12% रिटर्न
एक से दो दिन तक मार्केट में गिरावट जारी रह सकती है. निवेशक इन दो शेयरों से तीन से चार हफ्ते में 121 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं-
stocktipsniftyoutlookmarketoutlook
- 09:45 (IST) 06 Jan 2022Stocks in Focus: Adani Enterprises- Voda Idea समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं ये स्टॉक्स
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 09:37 (IST) 06 Jan 2022सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में बिकवाली का रूझान
- 08:15 (IST) 06 Jan 2022इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में मारुति, बंधन बैंक और ग्रासिम पर दांव लगा सकते हैं.
- MARUTI: 7,740- 7,700 रुपये की प्राइस रेंज में 7,910 रुपये के टारगेट प्राइस और 7,590 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- BANDHANBNK: 256- 254 रुपये की प्राइस रेंज में 249 रुपये का स्टॉप लॉस रख 274 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- GRASIM: 1,726- 1,714 रुपये की प्राइस रेंज में 1,795 रुपये के टारगेट प्राइस और 1,680 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:15 (IST) 06 Jan 2022इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में मारुति, बंधन बैंक और ग्रासिम पर दांव लगा सकते हैं.
- MARUTI: 7,740- 7,700 रुपये की प्राइस रेंज में 7,910 रुपये के टारगेट प्राइस और 7,590 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- BANDHANBNK: 256- 254 रुपये की प्राइस रेंज में 249 रुपये का स्टॉप लॉस रख 274 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- GRASIM: 1,726- 1,714 रुपये की प्राइस रेंज में 1,795 रुपये के टारगेट प्राइस और 1,680 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:09 (IST) 06 Jan 2022SGX Nifty में गिरावट, कारोबार के दौरान आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस
एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (6 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.73 फीसदी की गिरावट है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एनएचपीसी, गेल इंडिया, एनटीपीसी और अडाणी एंटरप्राइजेज जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
- 08:09 (IST) 06 Jan 2022एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.78 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.24 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.29 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की गिरावट है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.33 फीसदी की तेजी है.
- 08:09 (IST) 06 Jan 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 5 जनवरी को नास्डाक 3.34 फीसदी यानी 522.55 अंकों की फिसलन के साथ 15100.17 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (5 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.16 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 0.81 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.74 फीसदी की तेजी रही.
- 08:08 (IST) 06 Jan 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
नए साल में सेंसेक्स और निफ्टी की रैली लगातार जारी है. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच लगातार चौथे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में शानदार तेजी रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और बैंकिंग व फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 18 और निफ्टी पर 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स आज 367.22 अंकों की बढ़त के साथ 60,223.15 और निफ्टी 120.00 अंकों की तेजी के साथ 17,925.25 पर बंद हुआ.