/financial-express-hindi/media/post_banners/I1kT3tDwKwlQ8xgwXTcL.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू मार्केट में साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले 6 जुलाई को शानदार कारोबार हुआ. घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 53,819.31 और निफ्टी 16,011.35 की ऊंचाई तक पहुंच गया था और सेंसेक्स के 25 व निफ्टी के 40 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी रही. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 616.62 अंकों की तेजी के साथ 53,750.97 और निफ्टी 178.95 अंकों की उछाल के साथ 15,989.80 पर बंद हुआ है. आज बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया और एचयूएल के शेयर चार फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.
- 15:58 (IST) 06 Jul 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचयूएल में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली पॉवरग्रिड, एनटीपीसी और रिलायंस में रही.
- 15:56 (IST) 06 Jul 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ब्रिटानिया के शेयर सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि ओएनजीसी, पॉवरग्रिड और हिंडालको सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:49 (IST) 06 Jul 2022सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में तेजी
आज सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में आज तेजी रही. वहीं निफ्टी के भी सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी एफएमसीजी में रही और यह 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 1.50 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 15:37 (IST) 06 Jul 2022बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
आज वैश्विक स्तर पर फैली चिंताओं के बीच घरेलू मार्केट में शानदार कारोबार हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मजबूत उछाल के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 616.62 अंकों की तेजी के साथ 53,750.97 और निफ्टी 178.95 अंकों की उछाल के साथ 15,989.80 पर बंद हुआ है.
- 15:33 (IST) 06 Jul 2022बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
आज वैश्विक स्तर पर फैली चिंताओं के बीच घरेलू मार्केट में शानदार कारोबार हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मजबूत उछाल के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 616.62 अंकों की तेजी के साथ 53,750.97 और निफ्टी 178.95 अंकों की उछाल के साथ 15,989.80 पर बंद हुआ है.
- 14:05 (IST) 06 Jul 2022सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स और निफ्टी आज मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. एक बार इसमें मामूली गिरावट आई थी लेकिन इसके बाद फिर ये संभल गए. अभी सेंसेक्स 53600 के पार और निफ्टी 15900 के पार ट्रेड कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से आज मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में आज शानदार खरीदारी का रूझान दिख रहा है.
- 11:30 (IST) 06 Jul 2022Marico Outlook: 21% मुनाफे का गोल्डेन चांस, सफोला और पैराशूट की कंपनी में लगाएं पैसे, ये है टागरेट प्राइस
Marico Outlook: सफोला और पैराशूट के जरिए लगभग हर घऱ में अपनी पहुंच बना चुकी दिग्गज पर्सनल केयर कंपनी मैरिको की कारोबारी ग्रोथ बेहतर दिख रही है.
stocktipsmaricomaricooutlook
- 11:30 (IST) 06 Jul 2022Marico Outlook: 21% मुनाफे का गोल्डेन चांस, सफोला और पैराशूट की कंपनी में लगाएं पैसे, ये है टागरेट प्राइस
Marico Outlook: सफोला और पैराशूट के जरिए लगभग हर घऱ में अपनी पहुंच बना चुकी दिग्गज पर्सनल केयर कंपनी मैरिको की कारोबारी ग्रोथ बेहतर दिख रही है.
stocktipsmaricomaricooutlook
- 10:24 (IST) 06 Jul 2022शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में नौ पैसे चढ़कर और अपने रिकॉर्ड निचले स्तर में सुधार करते हुए 79.24 पर खुला.
- 10:22 (IST) 06 Jul 2022Stocks in focus today: Adani Power समेत इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, टाटा के भी दो स्टॉक्स पर रहेगी निगाहें
Stocks in focus today: आज इंट्रा-डे में अडाणी पॉवर और टाटा के दो शेयरों समेत इन स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
stocksinfocusadanipowertatastocks
- 10:21 (IST) 06 Jul 2022सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में खरीदारी का रूझान
- 09:23 (IST) 06 Jul 2022LPG Price Hike Alert: फिर बिगड़ा रसोई का बजट, आज से और महंगी हुई घरेलू गैस
LPG Price Hike Alert: 14.2 किग्रा वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के भाव आज से बढ़ गए हैं. यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिनों पहले कॉमर्शियल सिलिंडर को सस्ता किया गया था.
lpgpricehikelpglpgpricehike
- 09:23 (IST) 06 Jul 2022LPG Price Hike Alert: फिर बिगड़ा रसोई का बजट, आज से और महंगी हुई घरेलू गैस
LPG Price Hike Alert: 14.2 किग्रा वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के भाव आज से बढ़ गए हैं. यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिनों पहले कॉमर्शियल सिलिंडर को सस्ता किया गया था.
lpgpricehikelpglpgpricehike
- 09:19 (IST) 06 Jul 2022बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी ऊपर
बाजार में कारोबार शुरू होने के समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले हैं. हालांकि प्री-ओपनिंग के दौरान दोनों में गिरावट दिख रही थी. लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स में करीब 300 अंकों का उछाल नजर आ रहा है. निफ्टी में भी 60 अंक से ज्यादा की तेजी है.
- 09:17 (IST) 06 Jul 2022बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी ऊपर
बाजार में कारोबार शुरू होने के समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले हैं. हालांकि प्री-ओपनिंग के दौरान दोनों में गिरावट दिख रही थी. लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स में करीब 300 अंकों का उछाल नजर आ रहा है. निफ्टी में भी 60 अंक से ज्यादा की तेजी है.
- 09:12 (IST) 06 Jul 2022प्री-ओपन में सेंसेक्स, निफ्टी दोनों में गिरावट
प्री-ओपन सेशन में अब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नीचे आ गए हैं. सेंसेक्स में 90 अंक की गिरावट है, तो निफ्टी 15700 से कुछ ही ऊपर है.
- 09:10 (IST) 06 Jul 2022प्री-ओपन में सेंसेक्स ऊपर, निफ्टी नीचे
प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स कुछ ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 लाल निशान में नजर आ रहा है.
- 09:07 (IST) 06 Jul 2022एग्रेसिव पोजिशन लेने से बचें ट्रेडर : रुचित जैन
5 पैसा डॉट कॉम (5paisa.com) के रुचित जैन का कहना है कि बाजार में फिलहाल 16,000 के स्तर पर एक बड़ा रेजिस्टेंस है और निफ्टी में तेजी देखने के लिए इससे ऊपर क्लोज होना जरूरी है. दूसरी तरफ, बाजार ने हाल ही में 15650-15600 के लेवल पर सपोर्ट भी दिखाई दिया है, जो ऊपर की तरफ बढ़ सकता है. उनका मानना है कि बाजार के मौजूदा माहौल में ट्रेडर्स को एग्रेसिव पोजिशन्स लेने से बचना चाहिए.
- 09:02 (IST) 06 Jul 2022निफ्टी 15,704 से नीचे न आए तो बेहतरी की उम्मीद : HDFC सिक्योरिटीज़
मंगलवार को निफ्टी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद 24.5 अंक नीचे 15810.9 पर बंद हुआ था. ऊपर के स्तर पर इसमें रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है. लेकिन HDFC सिक्योरिटीज़ के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जासानी का कहना है कि निफ्टी अगर 15,704 से नहीं आता तो उसके 16,173 का लेवल छूने की उम्मीद बनी रहेगी.
- 09:00 (IST) 06 Jul 2022निफ्टी 15,704 से नीचे न आए तो बेहतरी की उम्मीद : HDFC सिक्योरिटीज़
मंगलवार को निफ्टी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद 24.5 अंक नीचे 15810.9 पर बंद हुआ था. ऊपर के स्तर पर इसमें रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है. लेकिन HDFC सिक्योरिटीज़ के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जासानी का कहना है कि निफ्टी अगर 15,704 से नहीं आता तो उसके 16,173 का लेवल छूने की उम्मीद बनी रहेगी.
- 08:55 (IST) 06 Jul 2022आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस
कारोबार के दौरान आज टाटा मोटर्स, बॉयोकॉन, अडाणी पॉवर, टाटा स्टील, स्पाइस जेट और मैरिको जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
- 08:55 (IST) 06 Jul 2022मंदी की आहट से कच्चा तेल कमजोर
मंदी की आहट से कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आ गई. इसके चलते बाजार पर दबाव दिख रहा है.
- 08:55 (IST) 06 Jul 2022अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुझान
अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुझान है. हांगकांग के हैंगसेंग में 1.41 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.48 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.73 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.02 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.02 फीसदी की गिरावट है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की तेजी है.
- 08:55 (IST) 06 Jul 2022SGX Nifty में तेजी, एशियाई बाजारों में गिरावट
अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के रूझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.19 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि अधिकतर एशियाई और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के चलते मार्केट सेंटिमेंट प्रभावित हो सकता है.
- 08:54 (IST) 06 Jul 2022अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुझान
अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुझान है. हांगकांग के हैंगसेंग में 1.41 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.48 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.73 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.02 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.02 फीसदी की गिरावट है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की तेजी है.
- 08:53 (IST) 06 Jul 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 5 जुलाई को नास्डाक 1.75 फीसदी यानी 194.39 अंकों की बढ़त के साथ 11,322.24 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (5 जुलाई) लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 2.86 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 2.68 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 2.91 फीसदी की गिरावट रही.
- 08:53 (IST) 06 Jul 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा. कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, इंट्राडे में बाजार और मजबूत हुआ लेकिन कारोबार के अंत में बाजार पूरी बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ 53,134 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 15811 के लेवल पर बंद हुआ.