New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/Sz7dgSESEmANO1wNvloL.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूझानों के बीच आज 6 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी. सेंसेक्स इंट्रा-डे में 59963.57 और निफ्टी 17,884.60 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन मेटल व आईटी स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग के चलते तेजी बरकरार न रह सकी. सेंसेक्स आज 555.15 अंकों की फिसलन के साथ 59,189.73 और निफ्टी 176.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,646.00 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज एचडीएफसी बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रूझान रहा और निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. सबसे अधिक 2.98 फीसदी की गिरावट निफ्टी मेटल में रही. सेंसेक्स पर आज महज 3 और निफ्टी पर 8 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.