/financial-express-hindi/media/post_banners/6mZw6LtbGZlNSJVhiBRz.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज 6 सितंबर को मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स 58300 के करीब पहुंचकर और निफ्टी 17350 के पार बंद हुआ है. एचसीएल, इंफोसिस और रिलायंस में आज अच्छी खरीदारी से मार्केट को बेहतर सपोर्ट मिला. आज सेंसेक्स 166.96 अंकों की तेजी के साथ 58,296.91 और निफ्टी 54.20 अंकों की उछाल के साथ 17,377.80 पर बंद हुआ है.
आईआरसीटीसी के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए और इसके शेयरों की कीमत 3 हजार रुपये से अधिक हो गई. रिलायंस के शेयर भी आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स पर रिलायंस 2424 रुपये के भाव पर पहुंच गया. सेंसेक्स पर आज 13 व निफ्टी पर 24 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं और निफ्टी के ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. सबसे अधिक 3.16 फीसदी की तेजी आज निफ्टी रियल्टी में रही जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक में आज सबसे अधिक 0.54 फीसदी की गिरावट रही.