scorecardresearch

Share Market Closing Bell: वोलेटाइल मार्केट में सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17800 के पार, ONGC के शेयरों में 4% की उछाल

Share Market Update in Hindi: स हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज दिन भर घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही आखिरकार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे.

Share Market Update in Hindi: स हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज दिन भर घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही आखिरकार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 7 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea Hinduja Global hcl Ujjivan SFB Anand Rathi Wealth stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (7 जनवरी) दिन भर घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही आखिरकार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे. अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी से घरेलू मार्केट में सेंटिमेंट मजबूत हुआ. वहीं रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी-मेटल शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 15 और निफ्टी पर 32 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 142.81 अंकों की बढ़त के साथ 59,744.65 और निफ्टी 66.80 अंकों की तेजी के साथ 17,812.70 पर बंद हुआ है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक इंट्रा-डे में पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर; प्रॉफिट बुक करें या होल्ड? एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान

Advertisment

आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो, मीडिया और फार्मा को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी बैंक में रही और यह 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. आज सबसे अधिक 0.83 फीसदी की गिरावट निफ्टी मीडिया में रही. आज ओएनजीसी के शेयर 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.


  • 15:56 (IST) 07 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एशियन पेंट, टीसीएस और नेस्ले इंडिया में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और एलटी में रही.


  • 15:54 (IST) 07 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर ग्रासिम, ओएनएजीसी और हिंडालको सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:52 (IST) 07 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर ग्रासिम, ओएनएजीसी और हिंडालको सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:37 (IST) 07 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 142.81 अंकों की बढ़त के साथ 59,744.65 और निफ्टी 66.80 अंकों की तेजी के साथ 17,812.70 पर बंद हुआ है.


  • 15:31 (IST) 07 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 142.81 अंकों की बढ़त के साथ 59,744.65 और निफ्टी 66.80 अंकों की तेजी के साथ 17,812.70 पर बंद हुआ है.


  • 14:34 (IST) 07 Jan 2022
    Stock Tips: टेलीकॉम सेक्टर के ये शेयर इस साल दिलाएंगे 37% का बंपर रिटर्न, मार्केट एक्सपर्ट्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इस साल 2022 के लिए टेलीकॉम सेक्टर से खास शेयरों को चुना है जो निवेशकों को 37 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिला सकते हैं.

    stocktips

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/telecom-stocks-to-buy-clsa-ups-target-prices-on-bharti-airtel-vodafone-idea-indus-towers/2400805/


  • 13:25 (IST) 07 Jan 2022
    Airtel बकाए को नहीं बदलेगी इक्विटी में, सरकार ने रिफॉर्म के तहत दिया था विकल्प

    टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आज ए़जीआर ड्यू और स्पेक्ट्रम पर बकाए ब्याज को लेकर अहम फैसले की जानकारी दी है.

    airtelbhartiairteltrai

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/airtel-not-to-avail-option-of-converting-interest-on-dues-to-equity/2400742/


  • 12:31 (IST) 07 Jan 2022
    Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक इंट्रा-डे में पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर; प्रॉफिट बुक करें या होल्ड? एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

    Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक आज करीब 3.5 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

    jhunjhunwalajhunjhunwalaportfoliorakeshjhunjhunwala

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/rakesh-jhunjhunwala-this-stock-at-new-all-time-high-on-strong-demand-in-q3-start-booking-partial-profits/2400675/


  • 11:42 (IST) 07 Jan 2022
    Silver ETF: अगले हफ्ते खुलेंगे निप्पन इंडिया के दो खास एनएफओ, कम पैसे में चांदी की तेजी का उठा सकते हैं फायदा

    Silver ETF: निप्पन इंडिया एसेट म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजर निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने चांदी से जुड़ी दो स्कीमें पेश की हैं-

    investmenttipssilveretfnfo

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/nimf-launches-nippon-india-silver-etf-and-fund-of-fund-check-details/2400626/


  • 11:00 (IST) 07 Jan 2022
    रुपये में 11 पैसे की मजबूती

    शुरुआती कारोबार मेें आज रुपया 11 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.31 रुपये के भाव पर पहुंच गया है.


  • 10:58 (IST) 07 Jan 2022
    Damani Portfolio: झुनझुनवाला के गुरु' दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल टॉप 5 शेयर, चेक करें आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं

    झुनझुनवाला अपने 'गुरु' राधाकिशन दमानी से नेटवर्थ और शेयरहोल्डिंग के मामले में काफी पीछे हैं. दमानी के पोर्टफोलियो के टॉप 5 स्टॉक्स-

    damaniradhakishandamanidamaniportfolio

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/check-big-bull-rakesh-jhunjhunwala-guru-radhakishan-damani-portfolio-top-stocks/2400006/


  • 10:57 (IST) 07 Jan 2022
    Portfolio Diversification: बिना प्रॉपर्टी खरीदे आसानी से कर सकते हैं रीयल एस्टेट में निवेश, इन शानदार विकल्पों के लिए अधिक पूंजी जुटाने की जरूरत भी नहीं

    संपत्ति को लंबे समय से निवेश का शानदार विकल्प माना जाता रहा है. बदलते समय के साथ अब इसमें निवेश के तरीके भी बदल रहे हैं.

    portfoliodiversificationrealestate

    https://hindi.financialexpress.com/investment-saving-news/portfolio-diversification-indirect-investment-options-in-real-estate/2400583/


  • 09:33 (IST) 07 Jan 2022
    Stocks in Focus: Colgate-Titan समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं ये स्टॉक्स

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/reliance-industries-titan-hcl-tech-adani-enterprises-colgate-stocks-in-focus-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2400546/


  • 09:20 (IST) 07 Jan 2022
    सेंसेक्स: टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक में अच्छी खरीदारी


  • 09:17 (IST) 07 Jan 2022
    बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 257.53 अंकों की बढ़त के साथ 59,859.37 और निफ्टी 80.50 अंकों की तेजी के साथ 17,826.40 पर है.


  • 08:48 (IST) 07 Jan 2022
    इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

    रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में ग्रासिम, आईपीसीए लैब और एमएंडएम फाइनेंस पर दांव लगा सकते हैं.

  • GRASIM: 1735- 1750 रुपये की प्राइस रेंज में 1690 रुपये के टारगेट प्राइस और 1765 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
  • IPCALAB: 2110- 2130 रुपये की प्राइस रेंज में 2090 रुपये का स्टॉप लॉस रख 2230 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • GRASIM: 151-154 रुपये की प्राइस रेंज में 162 रुपये के टारगेट प्राइस और 149 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.

  • 08:05 (IST) 07 Jan 2022
    SGX Nifty मजबूत, अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी

    एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (7 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.12 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, हिंदुजा ग्लोबल, एचसीएल, उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक और आनंद राठी वेल्थ जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.


  • 08:05 (IST) 07 Jan 2022
    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान

    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.48 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.65 फीसदी की गिरावट है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.00 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.93 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.76 फीसदी की तेजी है.


  • 08:05 (IST) 07 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 6 जनवरी को नास्डाक 1.13 फीसदी यानी 19.31 अंकों की फिसलन के साथ 15080.96 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (6 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.88 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.72 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.35 फीसदी की तेजी रही.


  • 08:04 (IST) 07 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    नए साल में सेंसेक्स और निफ्टी की रैली गुरुवार (6 जनवरी) को थम गई और दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. साप्ताहिक F&O के दिन वैश्विक बाजारों में गिरावट चलते घरेलू मार्केट में सेंटिमेंट कमजोर रहा और डेरिवेटिव एक्सपायरी के चलते भी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी व रियल्टी शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज 7 और निफ्टी पर 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 621.31 अंकों की फिसलन के साथ 59,601.84 और निफ्टी 179.35 अंकों की गिरावट के साथ 17,745.90 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-6-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-nhpc-gail-india-adani-enterprises-ntpc-stocks-in-focus/2399480/


  • Sensex Vodafone India Bse Bank Nifty Airtel Nse Nifty Bse Sensex Bharti Airtel Vodafone Nse Reliance Industries