New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/wD5hGgzYKvOPyAG4FP48.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान के पहले और साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज 7 अक्टूबर को मार्केट में मजबूती रही. ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से मार्केट को बेहतरीन सपोर्ट मिला. सेंसेक्स आज 488.10 अंकों की बढ़त के साथ 59,677.83 और निफ्टी 144.35 अंकों की तेजी के साथ 17,790.35 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी रियल्टी में आज सबसे अधिक 6.16 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 33 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. वहीं बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और इसके भाव 10 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बंद हुए.