/financial-express-hindi/media/post_banners/Xyn5r1EcQ5A0lR0iY8dU.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच आज 7 सितंबर को घरेलू मार्केट में शुरुआती कारोबार में मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 58550 और निफ्टी 17400 के पार पहुंच गया था. हालांकि मार्केट की तेजी बरकरार न रह सकी. आज सेंसेक्स 17.43 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 58,279.48 और निफ्टी 15.70 अंकों की फिसलन के साथ 17,362.10 पर बंद हुआ है. भारती एयरटेल और एचडीएफसी में आज अच्छी खरीदारी रही और इनके भाव करीब 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं.
सेंसेक्स पर आज 12 व निफ्टी पर 19 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं और निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और मीडिया को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. सबसे अधिक 0.30 फीसदी की तेजी आज निफ्टी एफएमसीजी में रही जबकि निफ्टी रियल्टी में आज सबसे अधिक 2.33 फीसदी की गिरावट रही.