/financial-express-hindi/media/post_banners/XZbyUatLy34SIyLiPcwJ.jpg)
आरबीआई की मौद्रिक नीतियों का आज ऐलान है. इसका असर मार्केट पर दिख सकता है. (Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: केंद्रीय बैंक आरबीआई की मौद्रिक नीतियों का मार्केट ने आज स्वागत किया. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 8 अक्टूबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 60212.30 और निफ्टी 17,941.85 की ऊंचाई तक पहुंच गया था. हालांकि कारोबार बंद होने पर इसमें कुछ करेक्शन हुआ लेकिन दोनों ही घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मार्केट को आज रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी स्टॉक्स का शानदार सपोर्ट मिला. इनके दम पर सेंसेक्स आज 381.23 अंकों की बढ़त के साथ 60,059.06 और निफ्टी 104.85 अंकों की तेजी के साथ 17,895.20 पर बंद हुआ है.
New IPO: MobiKwik के आईपीओ को सेबी की मिली मंजूरी, इश्यू के जरिए 1900 करोड़ जुटाएगी कंपनी
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी आईटी में आज सबसे अधिक 1.96 फीसदी की तेजी रही जबकि निफ्टी रियल्टी में आज सबसे अधिक 2.21 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.