New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/RCs5Nk5s7rXoMm9iHP4M.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच आज 8 सितंबर को घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. हालांकि कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 29.22 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 58,250.26 और निफ्टी 8.60 अंकों की फिसलन के साथ 17,353.50 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. सबसे अधिक 0.82 फीसदी की तेजी आज निफ्टी बैंक में रही जबकि निफ्टी आईटी में आज सबसे अधिक 0.78 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज 15 व निफ्टी पर 28 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं. कोटक बैंक में आज करीब 3 फीसदी की तेजी रही.